Yono SBI App में Login कैसे करे 2024 – मोबाइल बैंकिंग 3 तरीके

अगर आप एक State Bank Of India अर्थात SBI एकाउंट होल्डर है और Yono SBI App में Login होकर इस App को Use करना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम Yono SBI Login Kaise Kare? का पूरा प्रोसेस विस्तार से बताने वाले है।

आजकल बैंकिंग की सारी सेवाएं ऑनलाइन हो गयी है जिसकी मदद से आप अपने घरो में बैंठकर भी अपने बैंकिंग के सभी कार्य मोबाइल, लैपटॉप/कंप्यूटर के जरिए इंटरनेट से कर सकते है जिसके लिए बस आपको अपने बैंक के मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग सेवाओ का Use करना होता है जो आपके बैंकिंग के बहुत से कार्य को आसान कर देता है।

इसीलिए आज की पोस्ट में हम SBI की मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए Yono SBI App में लॉगइन करने का प्रोसेस जानेगे क्योकि Sbi का Mobile Banking Use करने के लिए Yono SBI App काफी बेहतर है जिसको SBI Bank ने खुद अपने ग्राहको को Use करने के लिए बनाया है।

वैसे तो Sbi के Mobile Banking App की बात की जाय तो इसमें SBI Bank दो App लांच किया है पहला SBI Yono App और दूसरा SBI Yono Lite App, जोकि दोनो ही App लगभग सेम है बस SBI Yono App में कुछ ज्यादा फीचर है जबकि SBI Yono Lite App में कुछ कम फीचर है।

जहाँ तक इन दोनो App में Login करने और Use करने का सवाल है तो दोनो ही App में एक ही प्रकृया है मेरी नजर में अगर आप SBI Mobile Banking का Use करना चाहते है तो आपको SBI Yono App ही Use करना चाहिए क्योकि इसमें सभी फीचर आपको मिलते है जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने एकाउंट में कुछ भी कार्य कर सकते है।

Yono SBI App में Login कैसे करे

तो अगर आप जानना चाहते है कि Yono SBI App में लॉगइन कैसे किया जाता है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Yono SBI App Me Login Kaise Kare? का पूरा तरीका स्टेप बाई स्टेप विस्तार से बताया गया है जिसकी मदद से एक New User भी योनो एसबीआई एप्प में लॉगइन होकर इसे Use कर सकता है।

Yono SBI App में Login कैसे करे?

Yono SBI App में Login होना कोई बहुत ज्यादा मुश्किल कार्य नही है यह बहुत ही आसान है बस आपको इस Yono SBI App के Login प्रोसेस को समझना होगा कि App में लॉगइन होने के प्रोसेस क्या है और उस प्रोसेस को पूरा करने के लिए किन चीजो की जरूरत होगी।

तो आइए सबसे पहले हम जानते है कि Yono SBI App क्या है इसे Download कैसे करना है और इस Yono App में लॉगइन कैसे करे के लिए कितने विकल्प मिलते है और उन विकल्प को पूरा करके लॉगइन होने के लिए किन चीजो की जरूरत है।

Yono SBI App क्या है?

Yono SBI App एक मोबाइल बैंकिंग एप्प है जिसको खुद State Bank Of India यानि कि Sbi Bank ने अपने Sbi User के लिए बनाया है इस App के जरिए आप अपने बैंक एकाउंट में कुछ भी कार्य घर बैठे मोबाइल से कर सकते है।

चाहे किसी को पैसे भेजने हो, Mobile Recharge करना हो, Bill भरना हो या बैंक में RD/FD एकाउंट ओपन करना हो या कोई इनवेस्टमेंट करना हो, बैलेंस देखना हो या Sbi पासबुक देखना हो या Passbook Download करना हो सारा कार्य इस Yono Sbi App के जरिए कर सकते है।

यह Yono Sbi App आपको इस तरह की सुविधा देता है जिसमें अपने एकाउंट में कुछ भी करने का पावर आपके पास होता है जहाँ आपको अपने बैंक से भी किसी परमीशन की भी आवश्यता नही है क्योकि इस Yono Sbi App के जरिए आप अपने एकाउंट में कुछ भी कर सकते है।

इस तरह आप समझ गये हो कि Yono Sbi App क्या है और यह कैसे कार्य करता है तो आइए जानते है इस Yono Sbi App को आप Donload कैसे करे और Yono SBI App में लॉगइन कैसे करे।

Yono Sbi App Download कैसे करे?

इस Yono Sbi App को डॉउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए बस आपको अपने Play Store में जाना है जहाँ आपको ऊपर में एक सर्च बार दिखाई देता है इसमें आपको Yono SBI लिखकर सर्च करना है।

जैसे ही आप इतना लिखकर सर्च करेंगे आपको यह Yono App मिल जायेगी जिसे आप आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन में Download कर सकते है या अगर आपको यह App नही मिल रही है तो आप इस लिंक पर कि्लक करके Yono SBI App Download कर सकते है।

Yono SBI App में Login होने के लिए जरूरी चीजे क्या है?

Yono SBI App में लॉगइन कैसे करे के लिए सबसे पहले आपको Play Store से Sbi Yono App Download करना है फिर इसमें लॉगइन होने के लिए अपके बैंक एकाउंट की कुछ डिटेल्ड के साथ कुछ अन्य चीजो की जरूरत होगी जो इस प्रकार है।

  1. Yono SBI App Downlod होना चाहिए
  2. अपका State Bank Of India यानि SBI बैंक में एकाउंट होना चाहिए
  3. अपने बैंक एकाउंट का Atm (Debit Card) आपके पास होना चाहिए
  4. आपके बैंक एकाउंट में आपका मोबाइल नंबर रजिस्ट होना चाहिए और वह नंबर आपके पास होना चाहिए
  5. साथ ही आपका बैंक पासबुक भी होना चाहिए
  6. अगर आपके पास अपने Sbi Bank का इंटरनेट बैंकिंग है तो उसका User Name और Password हो तो और भी बेहतर होगा।

Yono Sbi App में लॉगइन प्रोसेस जानने से पहले ये जान लेना जरूरी है कि इस App में लॉगइन होने के कितने प्रोसेस है।

तो इस Yono Sbi App में लॉगइन होने के लिए आपको कुल तीन तरीके मिलते है जो इस प्रकार है।

Step 1. यहाँ से वह लोग इस Yono Sbi App में लॉगइन कर सकते है जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग का User Name और Password है जो सबसे आसान तरीका है।

Step 2. यहाँ से वह लोग इस Yono Sbi App में लॉगइन कर सकते है जिसके पास Bbi का बैंक एकाउंट है, Atm Card है साथ बैंक पासबुक है और बैंक एकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास है।

Step 3. यह प्रोसेस काफी लम्बा है ये उन लोगो के लिए है जिनका SBI Bank में एकाउंट ही नही है तो वह लोग यहाँ से Sbi में अपना एकाउंट ओपन कर सकते है उसके बाद लॉगइन हो सकते है।

Yono SBI App में Login कैसे करे

तो आइए अब हम इन तीनो तरीको के बारे में विस्तार से जानेंगे कि इन तीनो ही तरीको से Yono Sbi App में लॉगइन कैसे किया जाता है।

Yono SBI Login Kaise Kare

यह प्रोसेस काफी आसान है जहाँ आप अपने इंटरनेट बैंकिंग के User Name और Password के जरिए बहुत आसानी Yono Sbi App में लॉगइन हो सकते है जिसका तरीका कुछ इस प्रकार है।

Step 1. Yono Sbi App Download करे

सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Yono Sbi App को अपने मोबाइल में डॉउनलोड करे और इस App को Open करे

Step 2. Yono Sbi में लॉगइन का ऑप्शन खोजे

जैसे ही आप इस Yono Sbi App को ओपन करेंगे आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला – Existing SBI Customer दूसरा – New To SBI, जिसमें आपको पहले ऑप्शन Existing SBI Customer पर कि्लक करना है।

Yono SBI App में Login कैसे करे

जैसे ही आप Existing Customer पर कि्लक करेंगे आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें

  • पहला – Internet Banking के द्वारा
  • दूसरा – Atm Card के द्वारा
  • तीसरा – अकाउंट डिटेल के द्वारा

इन तीनो ही तरीके से आप Yono Sbi App में लॉगइन हो सकते है।

यहाँ अगर आप Internet Banking ऑप्शन चुनते है तो आप User Name और Password की जरूरत होगी जिसका तरीका नीचे विस्तार से बताया गया है।

लेकिन अगर आप Atm Card ऑप्शन चुनते है तो आपको Atm Card के साथ बैंक की डिटेल्स भी देनी होगी साथ बैंक एकाउंट होल्डर की भी कुछ जानकारी भरनी पढ़ेगी जिसमें सबसे पहले आपको User Name और Password बनना होगा फिर आप नीचे बताये तरीके से Yono Sbi App में लॉगइन कर सकते है।

लेकिन अगर आप एकाउंट डिटेल्स ऑप्शन चुनते है तो बैंक की सारी डिटेल्स भरने के बाद Sbi Yono को लॉगइन करने के लिए बैंक जाकर User Name और Password लेना होगा तब आप Yono Sbi App को लॉगइन कर पायेगे।

Step 3. बैंक से लिंक मोबाइल नंबर चुने

अब अगले पेज पर Sim सेलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा यहाँ पर आपको वह सिम कार्ड (मोबाइल नंबर) सेलेक्ट करना है जो आपको बैंक एकाउंट से लिंक है।

नोट – ध्यान रहे कि आपने जो नंबर सेलेक्ट किया है उसमें पर्याप्त बैलेंस होना चाहिए क्योकि यहाँ पर आपके नंबर से एक SMS Send होता है आपके बैंक एकाउंट को वेरिफाई करने के लिए, पर्याप्त बैलेंस ना होने पर Sms Send नही होगा और आपका बैंक वेरिफाई नही हो पायेगा।

जैसे ही यह वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होगा आप इस App Yono SBI के लॉगइन ऐरिया में पहुँच जायेगे जहाँ आपसे आपके बैंक एकाउंट के इंटरनेट बैंकिंग का User Name और Password मागा जायेगा।

Step 4. User Name और Password डाले

यहाँ पर आपको दो बॉक्स दिखाई देता है जहाँ पहले बॉक्स में User Name डालना है और उसके नीचे दूसरे बॉक्स में उसका Password डालना है और नीचे दिये गये ऑप्शन Send Opt पर कि्लक करना है।

Step 5. बैंक से प्राप्त OTP डाले

जैसे ही आप इतना करते है आपके बैंक एकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का एक Otp सेंड किया जाता है वह Otp यहाँ डालकर वेरिफाई करना होगा।

Step 6. अपना Mpin सेट करे

जब आपका Otp वेरिफाई हो जाता है तब आपको एक MPin सेट करने को कहाँ जाता है तो यहाँ पर कोई 6 अंको का Mpin सेट करे और इसे याद रखें इस Mpin के जरिए आप अगली बार इस Yono Sbi App में आसानी से लॉगइन कर सकते है।

Step 7. आप Yono Sbi में लॉगइन हो चुके हैं

जब आपका Mpin सेट हो जाता है आप इस Yono SBi App में Login हो जाते है या फिर तुरंत ही MPin डालकर लॉगइन करना पड़ सकता है।

इस तरह आप इस Yono App बहुत सिम्पल तरीके से लॉगइन कर सकते है तो आइए अब जानते है दूसरे तरीके के बारे में जिनके पास इंटरनेट बैंकिंग नही है वह कैसे Yono Sbi App में लॉगइन कर सकते है।

FAQs –

मैं योनो एसबीआई ऑनलाइन कैसे लॉगिन कर सकता हूं?

इसके लिए तीन तरीके है जिसके बारे में हमने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है।

एसबीआई योनो एप में मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

रजिस्टेशन करना और लॉगइन करना दो अलग-अलग प्रोसेस जब आप पहली बार Yono App में Use करते है तो आपको Mobile Banking रजिस्टेशन की जरूरत होती है यहाँ मैने रजिस्टेशन और लॉगइन दोनो प्रोसेस को विस्तार से बताया है।

योनो एसबीआई लॉगिन क्यों नहीं हो रहा है?

ऐसा तभी होता है जब आप User Name, Password, OTP आदि में से कुछ भी गलत डालकर लॉगइन करने की कोशिश करते है तो आप लॉगइन नही कर सकते है।

मैं अपनी एसबीआई यूजर आईडी, पासवर्ड कैसे जान सकता हूं?

अगर आप अपना User Name और Password भूल जाते है तो आप Sbi की वेबसाइट पर जाकर User Name पता कर सकते है और अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको प्रोफाइल पासवर्ड के अपने बैंक की कुछ करेक्ट जानकारी देनी होगी जो रिसेट प्रोसेस में आपसे मागा जायेगा।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – योनो एसबीआई में लॉगइन कैसे करे

यह थी महत्वपूर्ण जानकारी SBI Mobile Banking App यनि Yono Sbi App में लॉगइन होने के तरीके के बारे में जिसमें हम आपको तीन तरह से Yono Sbi Login Kaise Kare का पूरा तरीका विस्तार से बताया है जिससे अपने देश का कोई भी व्यक्ति इस Yono Sbi App में लॉगइन कर सकता है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Yono SBI App में Login कैसे करे आपको अच्छी तरह समझ में आ गया होगा जो आपको काफी पसंद भी आया होगा जिसकी मदद से आप इस Yono App में लॉगइन होकर अपने स्टेट बैंक के एकाउंट का कोई भी कार्य कर सकते है वो भी घर बैठे मोबाइल से जिसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नही होगी।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और Yono Sbi App को लॉगइन करके अपने बैंकिंग के काम घर बैठे कर सके और इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या समस्या है तो कमेंट मे पूछ भी सकते है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment