PNB Ka Passbook Kaise Dekhe 2024 – आसान तरीके

आज की पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे Punjab National Bank अर्थात Pnb Ka Passbook Kaise Dekhe जिससे आप अपने एकाउंट के सभी (Transaction) लेन-देन, अपने खाते का पूरा पासबुक अपने मोबाइल में कैसे देख सकते है।

आजकल सभी सरकारी बैकों में इतनी भीड़ होती है कि पासबुक प्रिंट करना तो दूर बात है Account Balance जानना भी मुश्किल हो जाता है कई दिन बैंक के चक्कर काटने के बाद आप अपने Account का Balance या लेनदेन के बारे में जान पाते है।

लेकिन Punjab National Bank की  PNB m-passbook App से Bank Account की सभी जानकारी(Account balance, Mini statement )घर बैठे अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप को ये पोस्ट पूरा पढ़ना होगा इसके बाद बैंक जाने की जरूरत नही होगी।

जो तरीका मैं बताउंगा उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में pnb m passbook डॉउनलोड करना होगा या फिर Pnb One App में भी पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक देख सकते है

PNB Ka Passbook Kaise Dekhe In Hindi

उसके साथ आपके बैंक एकाउंट में आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए क्योकि उस मोबाइन नंबर पर एक Otp आयेगा उसे डालने के बाद ही आप अपना पासबुक देखे पायेगे।

अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आइए देखते है इसका पूरा तरीका बिस्तार से उमीद है आपको ये जानकारी जरूर पसंद आयेगी।

PNB m-passbook रजिस्टर कैसे करें?

इसके लिए आप अपने एंड्राइड फ़ोन के playstore में जायें और सर्चबार में टाईप करें PNB m-passbook App और पहले नंबर की App को या इस लिंक पर कि्लक करके Install करें।

Step 1. फिर उस PNB m-passbook App ऐप को ओपन करे और अपनी language (भाषा) चुनें और proceed पर कि्लक करें।

Step 2. यहाँ आपको अपनी customer id डालनी है (ये customer id आपको अपने  पासबुक में मिल जाएगी जो 9 अंको की होती है अगर नही लिखी हो तो अपने बैंक ब्रांच में पता करें) और I accept the Terms and Conditions पर टिक करें और proceed पर क्लिक करें।

Step 3. अब आप को अपना Otp डालना है (आप के बैंक एकाउंट में जो मोबाईल नम्बर रजिस्टर है उस पर otp भेजा गया है) otp डालें और proceed पर कि्लक करें।

Step 4. अगले स्टेप में आप को अपना 4 digit mpin सेट करना है (दोस्तो 4अंक का ऐसा नम्बर डाले जो आप याद रहे ये आप से बार-बार एप्स खोलने पर पूछा जायेगा) Set mpin मे अपना pin डाले और Confirm mpin में वही mpin दुबारा डालकर Set mpin पर कि्लक करें।

Step 5. अब आप वही mpin डालकर login कर अपना पूरा अकाउंट विवरण देख सकते है।

Pnb Ka Passbook Kaise Dekhe

इसके लिए आप PNB m-passbook App Open करे और mpin डालकर proceed पर कि्लक करें।

Step 1. अब आप को यहाँ सभी जानकारी दिखाई जायेगी जैसे Account tipe, Account नम्बर के last 5 digit, Account holder का नाम और Account का पूरी Balance देख सकते हैं।

Step 2. अब आप उसमें कही टैप करें और अगले स्टेप में mini statement पर कि्लक कर के Account के last 10 transactions देख सकते है।

Step 3. नीचे Date सेलेक्ट कर के पूरा पासबुक देख सकते है इसमें maximum 90 दिन के सभी transactions देख सकते है।

FAQs –

पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक कैसे देखें (Check करे)

इसके लिए Pnb का Passbook App डॉउनलोड कर सकते है और इसमें लॉगइन करके Pnb Passbook देख सकते है

पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

Pnb Passbook App में आपको पासबुक देखने के साथ Passbook Download करने का विकल्प मिलता है जिससे आप Pnb का पासबुक डॉउनलोड कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष :- Pnb Ka Passbook Kaise Dekhe

तो दोस्तों ये थी Punjab National Bank ki passbook apne mobile me kaise dekhe की जानकारी वो भी PNB m-passbook app से, यदि आपका बैंक अकाउंट भी Punjab National Bank में है तो आप इस सेवा का उपयोग कर सकते है।

मै उमीद करता है मेरी द्वारा दी गई आप के लिए उपयोगी होगी अगर  जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ Tumblr, Facebook, WhatsApp अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और अगर कोई दिक्कत आती है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते है और हाँ इसको लिखने में मेहनत लगती है तो शेयर करना ना भुले।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment