Kwai App से पैसे कैसे कमाए (50 से 60 हजार महीना)

अगर आप शार्ट वीडियो शेयर करके पैसे कमाने के तरीके खोज रहे है तो Kwai App आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको Kwai App क्या है और इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने और Kwai App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी देने वाला हूँ

जब भी हम ऑनलाइन पैसा कमाने वाला ऐप खोजते है उसमें अपनी वीडियो शेयर करके पैसे कमाने वाले ऐप सबसे बेहतर माने जाते है क्योकि इन Apps से आप एक नही कई तरह से पैसे कमाते है जिसमें अफिलिएट मार्केटिंग से लेकर, रेफर एण्ड, URL Shortener, प्रोडक्ट सेलिंग, Sponsored आदि जिससे आप लॉखो रूपये कमा सकते है

तो अगर आप इस वीडियो शेयरिंग Kwai App के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Kwai App क्या है और Kwai App से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये इसके बारे में जानते है

क्वाई ऐप से पैसे कैसे कमाए

Kwai App Review in Hindi

मुख्य बिंन्दुविवरण
App NameKwai App
App Categoryवीडियो शेयरिंग
App Download1 लॉख से ज्यादा
App Ratings4.5 (5 Star)
App Lunchसन् 2018
App Review20 हजार से ज्यादा
पैसे कमाने के तरीके5 तरीके
रोज की कमाईअनलिमिटेड

Kwai App क्या है?

Kwai App एक शार्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसको बहुत से लोग एक एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन है के नाम से भी जानते है क्योकि इस App के सभी फीचर Socical Media App की तरह है जिसमें आप खुद की Short Video शेयर कर सकते है और Kwai App से पैसे भी  कमा सकते है

वैसे तो इस Kwai App में पैसे कमाने का डाइरेक्ट कोई तरीका नही है लेकिन अगर आप Kwai App में अपनी बनाई वीडियो शेयर करते है तो लोग आपकी वीडियो देखते है उसपर लाइक, कमेंट करते है और आपको फॉलो भी करते है फिर आप इन फॉलोअर्स के जरिये अफिलिएट मार्केटिंग समेट 10 + तरीको से पैसा कमा सकते है

यह Kwai App Youtube या Tiktok जितना फेमस तो नही है लेकिन फिर भी इस App को लॉखो लोग Use करते है जिसमें कुछ लोग दूसरो की वीडियो देखकर मनोरंजन करते है और कुछ लोग अपनी वीडियो अपलोड करके Kwai App से Earning करते है

Kwai App Download कैसे करे?

इस Kwai App को डॉउनलोड करने के लिए आपको गूगल जाना होगा क्योकि यह ऐप अभी प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसे सिर्फ़ गूगल में सर्च करके ही डॉउनलोड किया जा सकता है

इसके लिए आप कोई Browser Open करे और Kwai App Download लिखकर सर्च करे फिर आपको कुछ वेबसाइट मिल जायेगी जिन वेबसाइट से आप इस Kwai App को डॉउनलोड कर सकते है

क्वाई ऐप से पैसे कैसे कमाए

जब यह Kwai App आपके मोबाइल में डॉउनलोड हो जाती है तब आपको इसे मोबाइल में इनस्टॉल भी करना होगा जिसके लिए आपको मोबाइल कुछ परमीशन भी देनी पढ़ सकती है

Kwai App में Account कैसे बनाये?

इस Kwai App में एकाउंट बनाना बहुत ही Easy है जिसके लिए आपको बस एक Email Id की जरूरत होगी तो चलिए जानते है कि आप Kwai App में Account कैसे बना सकते है

Step 1. सबसे पहले आपको Kwai App डॉउनलोड करके उसे ओपन करना है

Step 2. जब आपक Kwai App को ओपन करते है आपके सामने कुछ शार्ट वीडियो दिखाई देती है जो आटोमेटिक रूप से प्ले भी होती है

क्वाई ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 3. अब आपको इसमें एकाउंट बनाने के लिए नीचे अपनी प्रोफाइल पर कि्लक करना है

Step 4. जब आप प्रोफाइल पर कि्लक करते है आपके शामने गूगल का ऑप्शन दिखाई देता है जिसपर आपको कि्लक करना है

क्वाई ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 5. यहाँ जैसे ही आप गूगल पर कि्लक करते है आपके सामने आपके मोबाइल की Email id दिखाई देगी जिसमें किसी Email id पर कि्लक करना है

इतना करते ही आपका Kwai App पर एकाउंट बन जाता है फिर आप अपनी प्रोफाइल पूरी कर सकते है और अपनी वीडियो बनाकर Kwai App में अपलोड कर सकते है

Kwai App Se Paise Kaise Kamaye

Kwai App से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Kwai App में अपनी कुछ वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा और कुछ फॉलोअर्स बनाने होगे जब आपकी वीडियो को 2 से 4 हजार लोग रोज देखने लगते है तब आप Kwai App से पैसे कमा सकते है

क्योकि इस Kwai App से डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई तरीका नही है इसमें आप थर्डपार्टी पार्टी Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsored, Product Selling, URL Shortener आदि के जरिए Kwai App से पैसे कमा सकते है

तो चलिए इन सभी तरीको के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि Kwai App से पैसे कैसे कमाए

#1 – Affiliate Marketing करके

इस Kwai App पैसे कमाने का बेस्ट तरीका अफिलिएट मार्केटिंग है जिसमें आप Amazon, Flipkart, Snapdeal किसी कंपनी के अफिलिएट प्रोग्राम के ज्वाइन करके अफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है और इससे लॉखो रूपये कमा सकते है

इसके लिए बस आपको कुछ अच्छे अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और उनके प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर Kwai App पर शेयर करना है जो कोई व्यक्ति इस लिंक पर कि्लक करके उस प्रोडक्ट को Buy करेगा तो आपको कुछ 10 से 20% कंपनी से कमीशन मिलेगा

इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर शेयर कर सकते है और Kwai App से लॉखो रूपये कमाई कर सकते है

Affiliate Marketing क्या है कैसे करे

#2 – रेफर एण्ड अर्न करके

Refer And Earn भी एक बेहतर तरीका है Kwai App से पैसे कमाने का इसके लिए आपको कुछ अच्छे Refer And Earn Apps और Websites को ज्वाइन करना होगा और उसका रेफरल लिंक और रेफरल कोड निकाल कर Kwai App में शेयर करना है

अब जो कोई भी इस रेफरल लिंक पर कि्लक करके उस Apps या Websites को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जिसमें आपको 100 रूपये से लेकर 1000 रूपये या इससे भी ज्यादा मिल सकता है और कुछ रेफर एण्ड अर्न ऐप्स और वेबसाइट आपको लाइफ टाइम भी पैसा देती है

#3 – URL Shortener के द्वारा

URL Shortener एक तरह की ऐसी वेबसाइट है जो आपको URL शार्ट करने का पैसा देती है इसके लिए आपको किसी अच्छी URL Shortener Websites पर एकाउंट बनाना होगा और वहाँ से किसी URL को शार्ट करके उसे अपने Kwai App में शेयर करना होगा

जब आपके Kwai App User इस पर कि्लक करेंगे तो आपको पैसा मिलेगा जो डॉलर में प्रति कि्लक का $0.50 या इससे ज्यादा हो सकता है बस आपको यहाँ इस शार्ट किये गये URL पर ज्यादा से ज्यादा कि्लक करवाना है और पैसे कमाना है इस तरह भी आप Kwai App से अच्छा पैसा कमा सकते है

#4 – Sponsorship के द्वारा

जब आपके Kwai App में बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते है तब आपको बहुत सी कंपनियो से Sponsorship का ऑफर मिलता है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का प्रोफेशनल करते है जिसके लिए आपको एक मोटी रकम मिलती है

इसमें आप किसी वीडियो के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस की जानकारी दे सकते है यह कार्य आपका बस एक बार है जिसके लिए आपको कंपनी से लॉखो रूपये तक मिल सकता है डिपेंड करेंगा कि आपके Kwai App पर कितने फॉलोअर्स है उसके हिसाब से आपको पैसा मिलेगा

#5 – खुद के प्रोडक्ट बेंचकर

अगर आप खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते है तो आप उस प्रोडक्ट को Kwai App के जरिए सेल कर सकते है और इससे पैसे कमा सकते है चाहे आपका कोई भी प्रोडक्ट हो वो आसानी से Kwai App के जरिए सेल हो जायेगा

यहाँ अगर आप कोई प्रोडक्ट नही भी बनाते है तो आप कही से भी कोई प्रोडक्ट खरीद कर भी Kwai App के जरिए उस प्रोडक्ट को ज्यादा पैसे में सेल सकते है इसके लिए आप Meesho App या पेटीएम ऐप का Use कर सकते है जहाँ से आपको बहुत से प्रोडक्ट मिल जायेगे

Product Bechkar Paise Kaise Kamaye

FAQs –

Kwai App कैसे काम करती है?

Kwai App एक सोशल मीडिया और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसमें आप एक दूसरे व्यक्ति से कनेंक्ट हो सकते है और अपनी वीडियो शेयर करके पैसे भी कमा सकते है

Kwai App से कितने पैसे कमा सकते है?

Kwai App से लॉखो की कमाई हो सकती है डिपेंड करता है कि आपके Kwai App में कितने फॉलोअर्स है और आप कितने पैसे कमाने के तरीके Use करते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Kwai App से पैसे कैसे कमाए

तो यह थी जानकारी Kwai App के बारे में जिसमें हमने Kwai App क्या है और इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमे एकाउंट बनाने और Kwai App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दिया है

उमीद करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में बता सकते है और इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग Kwai App के बारे में जानकारी ले सके ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment