Hashtag Meaning in Hindi? आपने अक्सर सोशल मीडिया पर लोगो को Hashtsg Use करते हुए देगा होगा लेकिन क्या आप जानते है ये #tag क्यो Use किये जाते है या इस Hashtag का Full Form क्या है अगर नही जानते हैं तो आज की पोस्ट इसी बारे में है जहाँ हम आपको Hashtag क्या है इसका सही Use कैसे करे की पूरी जानकारी देंगे।
जनवरी 2021 में जब मैने Blogging शुरू किया तो Hashtag के बारे में एक Video देखा था जिसमें बताया गया है एक Hashtag आपको अमीर बना सकता है क्योकि यह #tag ठीक उसी प्रकार कार्य करता है जिस तरह ब्लॉगिंग में एक अच्छा कीवर्ड आपको सफल ब्लॉगर बना सकता है।
लेकिन Blogging में बहुत सारी मेहनत होती है एक कीवर्ड को रैंक कराने में जहाँ आपको एक अच्छा आर्टिकल भी लिखना होता है लेकिन #tag एक सामान्य सा शब्द इतना पावर फूल कैसे हो सकता है जिसके लिए आपको 1% भी मेहनत करने की आवश्यकता नही है।
क्योकि Meaning Of Hashtag होता क्या है एक सामान्य सा शब्द, किसी शब्द के आगे मात्र # लगा देने से वह शब्द Hashtag हो जाता है जैसे #manoj , #manojkideas , #manojkumar यह सभी एक Hashtag है जो किसी भी शब्द का हो सकता है।
लेकिन दोस्तो इन #tag में वो पावर नही है जो आपको सक्सेज या अमीर बना दे लेकिन बहुत से ऐसे पापुलर Hashtag है जो एक कीवर्ड की तरह गूगल या किसी सोशल मीडिया पर सर्च किये जाते है जिसको बनाने वाला कोई एक व्यक्ति होता है लेकिन उसको Use करने वाले पूरी दुनियां के लोग होते है।
जो अपने – अपने कॉनटेंट को उस #tag के जरिए वायरल करना चाहते है जिसमें काफी लोग सक्सेज भी होते है और फेल भी होते है आज हम इसी Hashtag के बारे में बिस्तार से जानेंगे कि ये Hashtag क्या होता है और इसका सही उपयोग क्या है।
Table of Contents
Hashtag Meaning in Hindi
हैशटैग का मीनिंग इन हिंदी तो कुछ भी नही है क्योकि Hash का कोई मतलब नही बनता है जहाँ तक Tag का सवाल है तो इसका मतलब तागा से है अर्थात क्या “#का तागा” जिसको # कंट्रोल करता है जो भी हो लेकिन यहाँ इसका मतलब यही बनता है क्योकि किसी Hashtag में पूरा कंट्रोल # के पास ही होता है।
क्योकि जब आप किसी शब्द के आगे # लगा देते है वह एक Hashtag बन जाता है जो एक लिंक की तरह कार्य करता है जो एक कीवर्ड की तरह रैंक भी करता है जिसका पूरा कंट्रोल सिर्फ # के पास होता है तभी वह Hashtag एक कीवर्ड की भाँति काम करता है इसीलिए इसको Hashtag के नाम से जाना जाता है।
आपने अक्सर Facebook, Twitter, Instagram, Youtube पर ऐसे बहुत से Hashtag देखा होगा जिसपर कि्लक करने के बाद आपके सामने बहुत से कॉनटेंट दिखाई देता है यह वह कॉनटेंट होते है जो कॉनटेंट पब्लिश करते समय उस Hashtag का Use करके पब्लिश किये जाते है।
ऐसे Hashtag आप खुद भी बना सकते है वो भी किसी शब्द पर बना सकते है जिसके लिए बस आपको कोई शब्द लिखना है और उसके पहले # लगा देना होता है या फिर आप दूसरो के भी Hashtag Use कर सकते है जिसके लिए बस आपको ये ढूँढना होगा कि कौन सा Hashtag ज्यादा पापुलर है।
यह Hashtag एक Website और उस Website की कटेगरी की तरह होता है जिस तरह एक Website के नाम से दूसरी Website बनाई नही जा सकती है उसी तरह एक Hashtag नाम का दूसरा Hashtag नही हो सकता है।
दूसरी बात जब आप Website पर पोस्ट पब्लिश करते है तो उस पोस्ट की कटेगरी चुनकर पोस्ट पब्लिश करते है जिससे वह पोस्ट उस कटेगरी में पब्लिश होती है उसी प्रकार ये Hashtag भी एक कटेगरी है आप जिस Hashtag का Use करेंगे वह पोस्ट उस Hashtag में पब्लिश हो जायेगी।
वैसे Hashtag और Website में जमीन आसामान का अंतर है ये सिर्फ एक उदाहरण था आपको समझने के लिए तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Hashtag क्या है या तो आइए अब जानते है कि इन # tag का सही Use कैसे करे।
Hashtag का सही Use कैसे करे?
जैसा कि आप समझ चुके है एक Hashtag इतना पावर फुल होता है जो एक कीवर्ड की तरह कार्य करता है लेकिन इससे आपको फायदा तभी हो सकता है जब आप इस Hashtag का सही ढंग से Use करे।
मैने बहुत से लोगो को सोशल मीडिया पर देखा है जो एक ही पोस्ट पर हजारो Hashtag Use कर लेते है जिससे उनको एक % भी फायदा नही होता है जबकि आप सिर्फ एक Hashtag Use करे और वो Hashtag सही है तो आपको 100% फायदा मिलता है।
यहाँ पर ये डिपेंड नही करता है कि आप दूसरे के Hashtag Use कर रहे है या अपना बनाया हुआ कोई Hashtag Use कर रहे है बस मैटर करता है कि उस Hashtag को Use करने के कितना फायदा हो रहा है क्योकि Hashtag Use करने का मकसद तो एक ही होता है अपने कॉनटेंट पर ट्रॉफिक लाना।
अगर आपका यह कार्य कर पाते है तो आप सही Hashtag Use कर रहे है वरना आपका Hashtag Use करना बेकार है यहाँ पर कुछ लोग अपने बनाये नये Hashtag Use करते है जो सही भी है और गलत भी डिपेंड करता है कि उस Hashtag को आप भविष्य में कितना पापुलर बना पाते है।
अगर आप किसी भी Social Media के लिए किसी तरह का भी कॉनटेंट बनाते है तो उसे पब्लिश करते समय कोई ना कोई Hashtag Use करना चाहिए ऐसे Hashtag जो आपको तुरंत कुछ ट्रॉफिक दे सके या फिर उससे भविष्य में ट्रॉफिक मिलने की संभावना हो तो वह Hashtag सही Use माना जायेगा।
तो आइए हम इसको उदाहरण के साथ कुछ पापुलर सोशल मीडिया पर Use करके इसके तरीके के बारे में जानते है Hashtag Ka Meaning in Hindi क्या है और लोग इसका Use कैसे करते है।
1. Instagram Hashtag
Instagram एक बहुत ही पापुलर सोशल मीडिया है जहाँ पर लोग Video और Image सबसे ज्यादा शेयर करते है क्योकि इन Videos और Images को शेयर करने के भरोसे लोग Instagram से पैसे कमाते है लेकिन इन Videos और Images को ज्यादा लोगो तक पहुँचाने अथवा वायरल करने के लिए अच्छे – अच्छे Hashtag का Use किया जाता है।
उदाहरण के लिए आपको Instagram पर अपनी Videos और Images शेयर करना है और आप नये आपको नही पता कि कौन सा Hashtag Use करे तो इसके लिए आप Hashtag की रिसर्च कर सकते है कि आपके कॉनटेन्ट के लिए कौन सा Hashtag सही है।
इसके लिए बस आपको यह देखना है कि Videos और Images किस कटेगरी की है वो कटेगरी आपको Instagram में सर्च करना है वो भी #tag लगाकर, यहाँ बहुत बड़ा पापुलर Hashtag भी मिल सकता है या कोई छोटा Hashtag भी मिल सकता है या फिर कोई Hashtag ही ना मिले।
लेकिन आपको वही Hashtag Use करना है जो आपके कॉनटेंट से मैच करता हो अगर कोई बड़ा Hashtag मिल रहा है तो अच्छी बात है लेकिन कोई छोटा Hashtag मिले तो भी आपको वही Use करना है या Hashtag ना मिले तो बना दीजिए वो ज्यादा बेहतर है।
2. Facebook Hashtag
Facebook में Hashtag Use करने का एक उदाहरण मैं आपको अपने एक Hashtag से दूँगा जो कि यह मेरा बनाया एक Hashtag है #manojkideas जिसे आप Facebook में सर्च करके भी देख सकते है।
यह #manojkideas कोई पापुलर Hashtag नही है यू मानलिजिए इसको कोई भी सर्च नही करता है जिसपर मैने अपने ब्लॉग पोस्ट के कुछ लिंक शेयर किया है लेकिन इसका मुझे फायदा क्या है अब मै वो बताता हूँ।
जब भी मु्झे अपने किसी Facebook मित्र को अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक देना होता है मै यही Hashtag #manojkideas शेयर कर देता हूँ जहाँ उसे एक ब्लॉग पोस्ट की बजाय सैकड़ो ब्लॉग पोस्ट मिल जाती है उसे जो सही लगे पढ़ सकता है।
इस Hastag का Use मै कही Facebook कमेंट में भी कर लेता है जहाँ लोग इस #manojkideas इस Hashtag पर कि्लक करके इस Hastag पर जाते है फिर वहाँ पोस्ट के लिंक पर कि्लक करके मेरे ब्लॉग पर पहुँचते है अर्थात मुझे हर जगह अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक शेयर करने की जरूत नही होती है।
यह सिर्फ एक उदाहरण है लेकिन यहाँ पर आपकी मर्जी है कि आप किस तरह के Hashtag Use करते है और आपको उससे कितना फासदा मिलता है।
3. Twitter Hashtag
Twitter का भी सेम फंदामेंटल Instagram की तरह ही है यह भी एक पापुलर सोशल मीडिया है जिसका उपयोग छोटे – बड़े व्यक्तियो से लेकर बड़े – बड़े नेता नगाड़ी भी करते है जो अपनी बात को पूरी दुनियां में पहुचाने के लिए करते है लेकिन बहुत से लोग इस Twitter से भी पैसे कमाते है।
मकसद कोई भी हो लेकिन अपने कॉनटेंट को वायरल करने का एक बेस्ट तरीका Hashtag ही है बस आपको वो Hashtag ढूढना है जो आपको पोस्ट को ज्यादा वायरल कर सके जिसके आपको Tranding Topic के Hashtag ढूँढना होगा और उसी तरह का कॉनटेंट भी बनाना होगा।
Trending Hashtag कैसे Find करे?
Facebook हो या कोई भी सोशल मीडिया सभी के लिए Trending Hashtag ज्यादा फायदेमंद होते है क्योकि इन्ही Hastag को ज्यादा लोग सर्च करते है जिसके लिए आपको कुछ Trending कीवर्ड खोजना होगा और उसका Hashtag बनाना होगा।
उदाहरण के लिए अभी कुछ दिन पहले सबसे ज्यादा Trending क्या था चुनाव ऐसे आपको चुनाव से रिलेटेड कॉनटेंट बनाना चाहिए और ऐसे ही Hastag को Use करना चाहिए जहाँ आपको पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुँच सकती है।
यह सिर्फ एक उदाहरण है लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप किसी Niche से रिलेटेड काम कर रहे हो तो आप अपनी Niche छोड़कर चुनाव के बारे में शुरू करे ऐसा नही करना अपनी Niche से रिेलेटेड Trending Hashtag को खोजिए और उसको Use कीजिए।
अगर आपको अब भी समझ नही आ रहा है कि कौन Hashtag ज्यादा Trending है तो आप इसके लिए यह वेबसाइट https://trends24.in/india/ भी Use कर सकते है यह एक हैशटैग फाइंडर वेबसाइट है जहाँ से आपको सभी सोशल मीडिया पर Use होने वाले कुछ अच्छे Hashtag मिल जायेगे।
FAQs –
हैशटैग का मतलब क्या होता है?
Hashtag का मतलब एक खर्चवल कीवर्ड से है जिसको आप अपने Instagram, Facebook, Youtube, या किसी सोशल मीडिया के पोस्ट या वीडियो में Use करते है जिसे लोग सर्च करके आपके पोस्ट और वीडियो के देखते पढते है
इंस्टाग्राम पर हैशटैग कैसे दें?
जब आप कोई पोस्ट या वीडियो instagram पर Upload करते है तो # लगाकर कुछ भी लिख सकते है यही Hashtag होगा
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
निष्कर्ष – Hashtag Meaning in Hindi । हैशटैग क्या होता है कैसे उपयोग करे
तो दोस्तो यह थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी Hashtag के बारे में जहाँ आपने जाना कि Hashtag क्या होता है और इसे Use करने के बारे में जहाँ हमने आपको इस Hashtag का Facebook में Use करने के साथ Instagram, Twitter आदि पर Use करने का तरीका बताया है।
आशा करता हूँ ये जानकारी Hashtag Meaning in Hindi आपको समझ में आ गया होगा कि Hashtag क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी सोशल मीडिया पर अपने कॉनटेंट में Hashtag का Use करके उसे शेयर कर सकते है।
ये जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे साथ ही इस पोस्ट के बारे में अपनी राय दे कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी या कोई समस्या हो तो कमेंट में पूछ भी सकते है आपकी सभी तरह से हेल्प की जायेगी।