Groww App Download कैसे करे 2024 – पायें 100 रूपये तुरंत

हेलो फेंड अगर आप Groww App से Use करके पैसे कमाना चाहते है तो इस पोस्ट में हम Groww App Download Kaise Kare? के तरीके बताउंगा जहाँ से आप ग्रोव ऐप को डॉउनलोड करके आसानी से अपने मोबाइल फोन में Install कर सकते है और इसका आसानी से Use करके पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर बहुत ले लोगो को नही पता है कि Groww App क्या है औरतो ग्रोव ऐप एक टोटली पैसे कमाने वाला App है जिसमें आप अपने पैसो को Stock Market, Mutual Fund ओर Fixed deposit (FD) में निवेश करके पैसे कमाते है क्योकि यहाँ सबसे ज्यादा रिटर्न ब्याज मिलता है इसके अलावा आप Groww App से रेफर करके भी पैसे कमाते है क्योकि यहाँ हर रेफरल का 100 रूपये मिलता है।

जब आप इस Groww App को पहली बार अपने मोबाइल फोन Download करते है और इसका एकाउंट बनाते है तब भी आपको 100 रूपये मिलते है लेकिन इसके लिए आपको किसी के रेफरल लिंक से Groww App को Download करना होगा तो इस पोस्ट में मै आपको रेफरल लिंक भी दूंगा जिससे आप Groww App को Download कर सकते है।

वैसे को यह Groww App Play Store पर भी उपलब्ध है जहाँ से आप आसानी Groww App Download कर सकते है लेकिन Play Store से Groww App Download करने पर आपको 100 रूपये नही मिलेगा तो अगर आप Groww App Download करके 100 पाना चाहते है।

Groww App Download कैसे करें? पायें 100 रूपये तुरंत

तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े जहाँ आपको Groww App Download Kaise Kare? का पूरा तरीका विस्तार से दिया गया जहाँ आपको रेफरल लिंक भी मिल जायेगा जिससे आप आसानी से Groww App Download कर सकते है और इसका उपयोग करके पैसे कमा सकते है।

Groww App में क्या होता है?

Groww App को Download करने का तरीका जानने से पहले Groww App के बारे में जानना चाहिए तो Groww App एक टोटली निवेश करने का App है जहाँ आप अपने पैसो को स्टॉक मार्किट, म्यूच्यूअल फण्ड, Fixed deposit (FD), में इन्वेस्ट कर सकते है और इससे अच्छा खासा रिटर्न ब्याज कमा सकते है।

दुनियाँ जितने अमीर लोग है अपने पैसे से पैसा कमाने के लिए इस App का Use करके निवेश करते है जहाँ आप 100 रूपये से कम और लॉखो – करोड़े रूपये के भी निवेश कर सकते है और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है बहुत से लोग इस App से सिर्फ रेफरल करके पैसे कमाते है क्योकि इस App में हर रेफरल का 100 – 100 रूपये मिलता है।

तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Groww App में क्या होता है अगर अब भी कोई संदेह है कि Groww App क्या है तो आप ये पोस्ट पढ़े Groww App क्या है इसे कैसे उपयोग करे? सकते है जहाँ आप बेहतर समझ सकते है कि Groww App क्या है या इसमें क्या होता है।

क्या Groww App सेफ है?

Groww App एक ऐसी App है जिसको Use करने वाले कई लॉख लोग है जहाँ इस App को प्लेस्टोर पर 4.5 की रेटिंग मिली हुई है जहाँ दुनियाँ के लोग बताते है कि यह App अच्छी है और पूरी तरह सेफ है तो आपको भी मानना पड़ेगा कि यह Groww App पूरी तरह सेफ है।

जो यह App भी India की है जिसका हेडक्वाटर भारत में इसको बनाने वाले भारत के लोग है इस कारण यह Groww App और सेफ हो जाती है जहाँ तक मेरे इस Groww App को Use करने का सवाल है इस App को मैं जनवरी 2021 से Use कर रहा हूँ और अभी तक कोई दिक्कत नही आयी है।

ये तो रही कुछ Groww App के बारे में जानकारी कि Groww App क्या है और यह कितना सेफ है आइए अब जानते Groww App Download कैसे किया जाता है के तरीके के बारे में।

Groww App Download कैसे करे?

जैसा कि मैने आपको बताया है कि Groww App Download करने पर आपको 100 रूपये मिलते है लेकिन बहुत से लोगो को यह बात समझ में नही आती है उनको लगता है यह सब झूठ है तो उन लोगो के लिए मैं Groww App के Play Store से Download करने का तरीका बता देता हूँ।

जहाँ आपको कोई रेफरल लिंक खोजने की जरूरत नही है आप आसानी के साथ अपने प्लेस्टोर से ही इस Groww App को Download कर सकते है लेकिन ध्यान रहे यहाँ से Groww App Download करने पर आपको 100 रूपये मिलने वाला नही है।

Step1. Play Store App Open करे

इसके आप अपने मोबाइल में Play Store को Open करेंगे जहाँ आपको बहुत सारी App दिखाई देगी और ऊपर में एक सर्च बार दिखाई देगा जैसा आप चित्र में देख पा रहे हैं।

Groww App Download कैसे करें? पायें 100 रूपये तुरंत

Step 2. सर्चबार में Groww App सर्च करे

इस सर्च बार में आपको टाइप करना है Groww App मतलब लिखना है Groww App और सर्च करना।

Step 3. Groww App इस तरह दिखाई देगा

जैसे ही आप सर्च बार में Groww App लिखकर सर्च करते है आपके सामने यह Groww App आ जायेगी जो इस तरह दिखाई देगी जैसा चित्र में देख रहे है।

Groww App Download कैसे करें? पायें 100 रूपये तुरंत

Step 4. Install के ऑप्शन पर कि्लक करे

अब इस Groww App को Download करने के लिए बस आपको Install ऑप्शन पर कि्लक करना है जैसा चित्र में ऊपर दिखाया गया है।

Step 5. Groww App Download हो चुका है

जैसे ही आप इस Install ऑप्शन पर कि्लक करते है यह Groww App Download होना शुरू हो जाता है और कुछ ही समय यह ग्रोव ऐप डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install हो जायेगा।

जिसके बाद आपको इस App का Use करने के लिए Groww App में एकाउंट बनाना होगा तभी आप इस Groww App का Use कर सकते है तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Play Store से Groww App Download कैसे किया जाता है।

लेकिन इस तरह से Groww App Download करने पर आपको 100 रूपये रेफरल का नही मिलेगा तो आइए जानते है कि 100 रूपये पाने के लिए Groww App कैसे Download कर सकते है।

100 रूपये पाने के लिए Groww App Download कैसे करे?

100 रूपये पाने मतलब कमाने के लिए आपको Groww App किसी के रेफरल लिंक से डॉउनलोड करना होगा जहाँ आपको यह Groww App खोजने की भी जरूरत नही होती है इसके लिए आप मेरे इस लिंक Groww App Download पर कि्लक करें।

जैसे ही आप इस लिंक पर कि्लक करेंगे ये लिंक भी आपको Play Store मे ही ले जायेगा जहाँ आपको Groww App दिखाई देगी बस आपको Install पर कि्लक करके इस Groww App को Download करना है।

लेकिन सिर्फ इतना करने से भी आपको 100 रूपये नही मिलेगा इसके लिए आपको Groww App में Account बनाना होगा जब आप एकाउंट बनाने का प्रोसेस पूरा कर लेंगे तब आपको 100 रूपये इसी App के Wallet में मिल जायेगा।

Groww App का एकाउंट कैसे बनाये?

Groww App Download कैसे करे के तरीके जानने के बाद आपने ग्रोव अप्प डॉउनलोड तो कर लिया लेकिन सबसे जरूरी का Groww App का एकाउंट बनाना होता है वैसे तो Groww App का एकाउंट बनना काफी सिम्पल तरीका है लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है।

अगर हम जरूरी डॉक्यूमेंट्स की बात करे तो आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक होना अनिवार्य है साथ मोबाइल नंबर, Email Id और आपको अपनी फोटो भी अपलोड करना होगा यहाँ पर आपका वह मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपके बैंक एकाउंट से लिंक हो और आधार कार्ड से लिंक हो।

इतना जरूरी चीजे आपके पास है तो आप आसानी के साथ Groww App Download करके उसका एकाउंट बना सकते है बस आपसे जो – जो डिटेल्स मागी जायेगी वो फिल करते जाना है और डॉक्यूमेंट अपलोड करते जाना है एकाउंट बनाने के ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट Groww App में Account कैसे बनाये पढ़ सकते है इसमें एकाउंट बनाने की स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गयी है।

Groww App से शेयर (Stock) कैसे खरीदे

Groww App से पैसे कैसे कमाए?

Groww App में पैसे कमाने के सिर्फ दो तरीके है पहला मैने आपको रेफर करके पैसे कमाने के बारे में बताया है जहाँ आप किसी के रेफरल लिंक से App डॉउनलोड करते है और इसका एकाउंट बनाते है तो आपको 100 रूपये मिलते है जैसा मैने आपको ऊपर बताया है कि Groww App Download कैसे करे।

जब आपका एकाउंट बन जाता है तो आपको भी एक रेफरल लिंक मिलता है जिसको आप अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है जब कोई आपके रेफरल लिंक Groww App Download करेगा और अपना एकाउंट बनायेगा तो उसको भी 100 रूपये मिलेगा + आपको भी 100 रूपये मिलेगा ये तो हो गया पहला तरीका।

दूसरा तरीका आप अपने पैसो को निवेश करके पैसा कमा सकते है तो अगर आपके पास पैसे है तो आप Stocks Market, Mutual Fund या Fixed deposit (FD) में निवेश करके पैसे से पैसा कमा सकते है आप जो रेफरल से पैसे कमाते है उन पैसो को भी आप इसमें निवेश कर सकते है।

Groww App से पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी के लिए आप ये पोस्ट Groww App से पैसे कैसे कमाए? पढ़ सकते है जिसमें Groww App क्या है इसका एकाउंट बनाने और इससे पैसे कमाने की ज्यादा जानकारी मिल सकती है।

FAQs –

Q. Groww App कितना सुरक्षित है?

Ans – दोस्तो Groww App कितना सुरक्षित है इसका अनुमान आप इस बात से लगा सकते है कि App को Use करने वाले लॉखो लोग है और किसी ने इस App को असुरक्षित नही बताया है।

Q. Groww Aop का सबसे अच्छा SIP कौन सा है?

Ans – दोस्तो अगर Sip की बात करे तो आपको इस तरह की Sip लेनी चाहिए जिसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम जमा कर सके जो काफी आसान रहता है निवेश करने के लिए जब आपके पास ज्यादा पैसे ना हो।

Q. Groww App में चार्ज कितना लगता है?

Ans – दोस्तो Groww App में Groww App Download करने और इसका एकाउंट बनाने का कोई भी चार्ज नही लगता है यह टोटली फ्री है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है –

निष्कर्ष – Groww App Download कैसे करे?

यह थी जानकारी Groww App Download करने के बारे में जिसमें आपने प्लेस्टोर से डायरेक्ट Download करने का तरीका जाना साथ ही Groww App को Download करके 100 रूपये कमाने का भी तरीका इस पोस्ट में मैने विस्तार से बताया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी Groww App Download Kaise Kare आपके लिए हेल्पफूल रही होगी जो आपको पसंद भी आई होगी जिससे आप आसानी से Groww App Download करके इसका उपयोग कर सकते है जहाँ आप 100 रेफरल कमाने के साथ अपने पैसे को निवेश करके बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे और Groww App संबंधी कोई भी समस्या हो या कोई सुझाव हो कमेंट में जरूर बताएं ।।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में 4 सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Blogging, Apps Review, Banking, Full Form Meaning, Mobile Recharge और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment