अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे 2024 – 2 आसान तरीके

अगर आप बाहरी देशो से अपने बैंक एकाउंट में डॉलर का पैसा मगवाना चाहते है तो यह पोस्ट Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare आपके लिए खास हो सकती है जिसमें हम अपने किसी बैंक एकाउंट का स्विफ्ट कोड निकालने का पूरा तरीका बताउंगा

क्योकि Swift Code हमारे बैंक के मुख्य ब्रांच का होता है इसलिए यह आपके बैक पासबुक पर नही छपा होता है इसलिए अधिकर लोगो को अपने बैंक का स्विफ्ट कोड पता ही नही होता है और 90% लोगो को इसकी जरूरत भी नही होती है क्योकि यह सिर्फ बाहरी देशो से पैसा कमाने मगाने के लिए ही Use होता है

अगर आप अपने ही देश में पैसे का लेन – देन करते है तो IFSC Code के जरिए ही यह कार्य हो जाता है लेकिन अगर आप दूसरे देश से पैसा मगवाना चाहते है या फिर Google Adsense का पैसा बैंक में लेना चाहते है तो आपको Swift Code की जरूरत होती है

बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे

तो अगर आप Apne Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare यह जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढे इसमें मैं आपको दो तरह से Swift Code जानने का तरीका बताउंगा तो चलिए सबसे पहले जानते है यह Swift Code क्या है और इसकी जरूरत क्यो होती है

Swift Code क्या है?

Swift Code 11 अंको एक नंबर होता है जो आपके बैंक के मेन ब्रांच का होता है जहाँ पर इंटरनेशनल पेमेंट रिसीव होती है और बैंक एकाउंट में ट्रांस्फर की जाती है यह IFSC Code की तरह ही एक नंबर है फर्क सिर्फ इतना है कि IFSC Code हमारे ब्रांच का होता है जिसमें आपका एकाउंट खुला होता है लेकिन यह Swift Code उसी बैंक का मेन ब्रांच होता है

उदाहरण के लिए Swift Code कैसा होता है तो यह एक SBI Bank का Swift Code है जैसे – SBININBB125 इसी तरह का स्विफ्ट कोड होता है जो हर एक बैंक और बैंक कहाँ है उसके हिसाब से सभी का Swift Code अलग – अलग होता है

इस कोड का उपयोग सिर्फ इतना है कि इसके जरिए आप Google Adsense या कि दूसरे देशो से डॉलर का पैसा अपने बैंक एकाउंट में प्राप्त कर सकते है क्योकि जब बाहरी देशो से पेमेंट प्राप्त करते है तो वह इंटरनेशनल पमेंट होती है जिसे हमारे बैंक मेन ब्रांच हो रिसीव कर पाता है

इसलिए हम Swift Code के जरिए अपना पैसा मेन ब्रांच में मगवाते है फिर मेन ब्रांच हमारे होम ब्रांच में वह पैसा भेज देता है यही होता है Swift Code को और यही इसका Use है

Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare

दोस्तो अपने किसी बैंक का Swift Code निकालने का सिर्फ तीन तरीका हो सकता है (1) अगर आपके पासबुक पर स्विफ्ट कोड दिया है तो वहाँ से जान सकते है (2) अपने बैंक में जाकर पता कर सकते है (3) कुछ ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर Swift Code Find कर सकते है

इसमें पासबुक से Swift Code पता करना बहुत आसान है लेकिन सभी पासबुक पर स्विफ्ट कोड दिया भी नही होता है ऐसे में आपके पास सिर्फ दो तरीका बच जाता है जहाँ से आप Swift Code पता कर सकते है तो चलिए दोनो तरीको के बारे में बिस्तार से जानते है

1. बैंक के होम ब्रांच में Swift Code पता करे

अपने बैंक में जाकर Swift Code पता करना काफी आसान होता है इसके लिए आपको बैंक में जाना है जहाँ पर आपका एकाउंट ओपन किया गया है और Bank स्टॉप से अपने बैंक खाते का Swift Code मागना है जहाँ से आपको आसानी से मिल जायेगा

लेकिन कुछ बेवकुफ बैंक या बैंक स्टॉप की वजह से कई बार आपको Swift Code नही भी मिल सकता है क्योकि बैंक में कर्मचारी बदलता रहते है और नये कर्मचारियो को Swift Code पता नही होता है या फिर वह देना भी नही चाहते तो आपको निराश लौटना भी पड सकता है

क्योकि ऐसा मेरा साथ हो चुका है मैं अपने बैंक में जाकर Swift Code मागा लेकिन नही मिला है मजबूरन मुझे इंटरनेट से सर्च करके अपने बैंक का Swift Code निकालना पडा लेकिन अगर आपके बैंक के कर्मचारी सही काम करते है तो आपको Swift Code आसानी से मिल सकता है

बस ध्यान रखे कि आप बैंक खाता किसी बडे बैंक में होना चाहिए काशी गोमती, पेटीएम, Airtel आदि पेमेंट बैंक नही होना चाहिए क्योकि इन बैंक का Swift Code होता ही नही है लेकिन Sbi, Pnb, Kotak, icici, Axis Bank आदि है तो इनका Swift Code होता है जो आपको मिल जायेगा

2. ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए Swift Code निकाले

अगर आपको पासबुक में या बैंक में जाकर Swift Code नही मिलता है तो आप इंटरनेट पर सर्च करके भी अपना स्विफ्ट कोड निकाल सकते है इसके लिए आपको Swift Code Finder वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ अपना देश, बैंक नाम और City सेलेक्ट करके अपने बैंक का स्विफ्ट कोड सर्च करना होगा जहाँ आसानी से Swift Code मिल जायेगा

तो चलिए उस Swift Code Finder वेबसाइट के बारे में जानते है और वहाँ से Swift Code निकालने का तरीका स्टेप बाई स्टेप जानते है जो इस प्रकार है

Step 1. किसी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करने के लिए सबसे पहले आपको Swift Code Finder वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आप गूगल में Swift Code Finder लिखकर सर्च कर सकते है और पहली वेबसाइट पर जा सकते है या ऊपर लिंक पर कि्लक करे यह सीधे आपको उसी वेबसाइट पर ले जायेगा जहाँ आपको इस तरह का ऑप्शन देखने को मिलेगा

Step 2. अब यहाँ पर आपको पहले बॉक्स (Select Country) में अपना देश (Country) चुनना है तो आप जिस भी देश है वह देश सेलेक्ट करे उदाहरन के लिए मैं India का निवासी हूँ तो मैं India को सेलेक्ट करूंगा आप जिस देश के है वह देश सेलेक्ट करे और कुछ सेकेंड इंतजार करे

Step 3. अब आपके सामने दूसरे बॉक्स (Select A Bank) को सेलेक्ट करने का विकल्प होगा तो यहाँ पर आपको अपने बैंक का नाम सेलेक्ट करना है उदाहरन के लिए अगर आपका बैंक एकाउंट Sbi में है State Bank Of India सेलेक्ट करना होगा या दूसरा बैंक है तो वह चुनना होगा जो आप सर्च करके या उपर- नीचे करके सेलेक्ट कर सकते है

Step 4. इसी प्रकार आपको तीसरा बॉक्स (Select A City) में अपना City सेलेक्ट करना होगा यहाँ पर कुछ चीजे ध्यान देने की जरूरत है कि कौन सा City सेलेक्ट करेंगे क्योकि यहाँ सभी City नही दिखता है तो आप कैसे सेलेक्ट करेंगे

तो उसका तरीका यह है कि आप जहाँ पर भी अपना बैंक एकाउंट ओपन किये है सबसे पहले वह City खोजे अगर वह नही मिलता है तो आपके बैंक के सबसे नजदीक को जो City दिखाई देती है आप उसी City को सेलेक्ट करे

उदाहरन के लिए मैं जखनियाँ का रहने वाला निवासी हूँ तो मैने जखनियाँ के State Bank में अपना एकाउंट ओपन किया है लेकिन मैं City में Jakhania खोजने लगा तो नही मिला है मैने अपना जिला का नाम खोजा वह भी नही मिला मुझे सबसे नजदीक Varanasi मिला तो मैने City में Varanasi को सेलेक्ट किया उसी प्रकार आपको City चुनना होगा

जैसे ही आप यह तीनो बॉक्स भरते है आपको चौथे बॉक्स (Select A Swift Code) पर कि्लक करना जिसमें आपको अपने बैंक का Swift Code दिख जायेगा जहाँ ये आप इसे कापी कर सकते है और जहाँ जरूरत है Use कर सकते है

तो इस तरह आप बहुत से आसानी से अपने बैक का स्विफ्ट कोड निकाल सकते है इसी प्रकार मैने भी अपना Swift Code निकाला था और Google Adsense में दिया था जिससे मेरा Google Adsense का पैसा बहुत आसानी से मेरे बैंक एकाउंट में आ जाता है

FAQs –

Swift Code मुझे अपना Swift कोड कहाँ मिलेगा?

पासबुक, बैंक ब्रांच या फिर Swift Code Finder वेबसाइट पर सर्च करके अपना स्विफ्ट कोड पा सकते है

बैंक का स्विफ्ट कोड कौन सा होता है?

Swift Code Ifsc Code की तरह होता है लेकिन यह आपके बैंक के मेन ब्रांच का होता है होम ब्रांच का नही है

पासबुक में स्विफ्ट कोड कहां होता है?

अगर आपका पासबुक बिल्कुल नया लिया गया है तो IFSC Code के नीचे Swift Code भी लिखा होता है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – अपने बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे

तो दोस्तो यह थी जानकारी Swift Code क्या है और निकालने के बारे में जिसमें हमने तीन तरीको से Bank Ka Swift Code Kaise Pata Kare का तरीका बताया जिसकी मदद से आप अपने किसी बैंक का स्विफ्ट कोड जान सकते है

आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी अगर कोई समस्या या सुझाव देना चाहते है कमेंट में लिखकर बता सकते है साथ मेरे Whatsapp Channel पर मुझे फॉलो कर सकते है और मेरे नंबर पर Whatsapp Chat भी कर सकते है

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में 4 सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Blogging, Apps Review, Banking, Full Form Meaning, Mobile Recharge और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment