200 रूपये रोज कैसे कमाए 2024 – 11 रियल तरीके

आज भी गांव में कुछ गरीब लोगो को दिमांग में ऐसी बातें आती है कि वह 200 Rupay Roj Kaise Kamaye क्योकि गांव में आज भी बहुत से लोग बेरोजगार और अपनी जीविका चलाने के लिए 100 से 200 रूपये कमाने के बारे में सोचते है

वैसे तो 200 या 300 रूपये ऑनलाइन कमाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन जिनके पास कोई काम नही होता है उनके लिए यह छोटी सी रकम भी बड़ी लगती है लेकिन इस पोस्ट में हम 10 ऐसे तरीके बतायेंगे जिससे कोई भी व्यक्ति रोज के 200 रूपये कमा सकता है

आप चाहे पढे लिखे हो या अनपढ़ हो इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने हिसाब से कोई काम चुन सकते है जिस काम को करने से आप रोज के 200 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है तो चलिए जानते है 200 रूपये रोज कैसे कमाए

20231225 174804

200 Rupay Roj Kaise Kamaye

दोस्तो दुनियां की सबसे बेहतरीन किताब में से एक “थिक एंड ग्रो रिच” के अनुसार हर व्यक्ति को बड़ी सोच रखनी चाहिए 200 रूपये की छोटी रकम रोज कमाने के बारे में नही सोचना चाहिए

लेकिन एक गरीब व्यक्ति जिसके पास काम नही होता है वह 200 रूपये कमाने के लिए भी तरसता है इसी लिए इस पोस्ट में हम 10 ऐसे बेहतरीन तरीके बताऐगे जो हर व्यक्ति कर सकता है और 200 रूपये या इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकता है

1. मजदूरी करके रोज 200 रूपये कमाए

अगर आप स्वस्थ और तंदुरुस्त है कोई भी मजदूरी का काम करके 200 रूपये से 500 रूपये तक कमा सकते है यह काम मेहनत का काम है लेकिन पैसा आपको शाम तक तुरंत मिल जाता है

मजदूरी में आप लेबर वर्क कर सकते है, किसी के खेतो में काम कर सकते है, या कोई सामन पहुंचाने का काम कर सकते है जिसके लिए आपको 200 रूपये से ज्यादा ही मिलेगा

गांव में अक्सर लोग यही कार्य करते है क्योकि इस काम में पढाई – लिखाई की जरूरत नही है, कोई दिमाग लगाने की जरूरत नही है यह कार्य कोई मोटी बुद्धि वाला व्यक्ति भी कर सकता है और शाम तक रोज के 200 रूपये कमा सकता है

2. प्राईवेट नौकरी करके 200 रूपये रोज कमाए

दोस्तो आज के समय बहुत सी ऐसी जगह है जहाँ पर आपको प्राईवेट नौकरी मिल सकती है और महीने के 6000 से 10000 रूपये वेतन भी मिल सकता है मतलब कि आप रोज के 200 से 300 या इससे भी ज्यादा कमा सकते है

जब कोई हाॅस्पिटल खुलता है, कोई अन्य शॉप खुलती है, नये स्कूल बनते है तो यहाँ पर तमाम तरह की जॉब मिलती है जिसको आप करके रोज 200 रूपये कमा सकते है जो आपको महीने की सैलरी के तौर पर मिलता है

बस आपको ऐसी ही कोई जगह खोजना है और उसके मालिक से जॉब के बारे में बात करना है अगर वहाँ आपकी जरूरत होगी तो आपको काम मिल जायेगा जिससे आप पैसे कमा सकते है

3. Refer And Earn से रोज ₹200 कमाए

अगर आपको इंटरनेट की थोड़ी जानकारी है और आप फेसबुक, टेलीग्राम, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का Use  करते है तो किसी भी पैसे कमाने वाली वेबसाइट या पैसा कमाने वाला App को ज्वाइन करके आप उसे रेफर करके भी पैसे कमा सकते है

इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ बेस्ट रेफर एंड अर्न प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और अपना रेफर लिंक या रेफरल कोड निकालकर लोगो को शेयर करना होगा

जब कोई व्यक्ति आपके रेफर लिंक से उस Apps या Website को ज्वाइन करेगा तो आपको रेफरल कमीशन मिलेगा जो 10 – 20 रूपये से लेकर 1000 – 1200 रूपये प्रति रेफरल मिलता है आप जितना ज्यादा रेफर कर सकते है उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है

4. ट्यूशन पढ़ाकर रोज 200 रूपये कमाए

अगर आप थोड़े पढे – लिखे है या एक स्टूडेंट है तो अपने से जूनियर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर फीस के तौर पर 200 रूपये से ज्यादा कमा सकते है क्योकि यहाँ पैसे कमाने कोई लिमिट नही है

उदाहरण के लिए आप 1 से 10 वी तक के बच्चों को ट्यूशन पढाते है तो 100 से 200 रूपये पति बच्चे से महीने की फीस ले सकते है लेकिन अगर बडे बच्चो को पढाते है तो 500 से 1000 रूपये या इससे भी ज्यादा महीने की फीस ले सकते है

बस आपको 200 रूपये रोज कमाने के लिए अपनी फीस के हिसाब से उतने बच्चो की जरूरत होगी लेकिन मेरा मानना है अगर आप अच्छे से पढ़ा पाते है तो महीने के लॉखो रूपये भी ट्यूशन से कमा सकते है

स्टूडेंट लाइफ में पैसे कैसे कमाए

5. एफिलिएट मार्केटिंग करके रोज 200 कमाए

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे आप सबसे ज्यादा ऑनलाइन पैसा कमा सकते है क्योकि इस कार्य में आपको प्रोजेक्ट सेल करवाना होता है जिसके लिए आपको कमीशन मिलता है

यहाँ आप जितना ज्यादा प्रोजेक्ट सेल करवा सकते है उतना ही पैसा कमा सकते है लेकिन Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ बेस्ट Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा

फिर उसके कुछ अच्छे प्रोडक्ट को चुनकर उसका Affiliate Link बनना होगा और उसे सोशल मिडिया, ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के जरिए लोगो तक शेयर करना होगा

जब कोई आपके Affiliate Link से कोई प्रोग्राम खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा जो 1% से 15% या 200% भी हो सकता है जैसा प्रोडेक्ट होगा वैसा कमीशन जिससे आप रोज के 200 रूपये से ज्यादा लॉखो कमा सकते है

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

6. कंटेंट राइटिंग करके रोज ₹200 कमाए

Content Writing एक ऐसी स्किल है जिसमें आप किसी ब्लॉगर के लिए कंटेंट लिखकर रोज के 200 रूपये बहुत आसानी से कमा सकते है क्योकि इसमें प्रति शब्द लिखने के आपको पैसे मिलेंगे

लेकिन सबसे पहले अच्छी कंटेंट राइटिंग आपको सीखना होगा आप जितना अच्छा कंटेंट लिख पायेंगे आपको उतना ही ज्यादा पैसा मिलेगा एक आप कंटेंट राइटर एक ब्लॉग पोस्ट लिखने का 200 से 300 रूपये चार्ज करता है

लेकिन एक अच्छा कंटेंट राइटर उसी पोस्ट को लिखने के 1000 से 5000 रूपये भी लेता है बस आपको अच्छा कंटेंट लिखना है और दूसरो ब्लॉगरों को देकर पैसा कमाना है

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैस कमाए

7. हर रोज गेम खेलकर ₹200 कमाए

दोस्तो इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी पैसे कमाने वाली गेम है जिसको आप खेलकर 200 रूपये रोज के कमा सकते है यह तरीका उन लोगो के लिए है जो मनोरंजन के साथ कुछ पैसे कमाना चाहते है

तो अगर आपको गेम खेलने में रूचि है तो Zupee App पर लूडो खेल सकते है, Dream 11 में क्रिकेट गेम खेल सकते है या Free Fire जैसी गेम में भी आप फ्री या पैसे लगाकर दोनो तरह से गेम खेलकर 200 रूपये या इससे ज्यादा कमा सकते है

क्योकि कुछ में ऐसी भी है जिसमें आप करोड़ो रूपये जीत सकते है लेकिन यह भाग्य की बात है लेकिन कुछ फ्री गेम खेलकर भी 100 से 200 रूपये कमा सकते है

गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए

8. URL Shortner से रोज 200 रूपये कमाए

URL Shortener एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आप किसी URL (लिंक) को शार्ट कर सकते है और उसे कही शेयर करते पैसे कमा सकते है जो रोज के 200 रूपये से ज्यादा ही होगा

इसके लिए आपको किसी अच्छी URL Shortener वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा और कुछ URL शार्ट करके सोशल मिडिया के जरिए शेयर करना होगा

जब कोई आपके इस लिंक पर कि्लक करेगा तो आपको पैसे मिलेगा क्योकि URL Shortener कि्लक का ही पैसा देता है आप जितना ज्यादा लिंक पर कि्लक ला सकते है उतना पैसा कमा सकते है

9. फ्रीलांसिंग करके रोज ₹200 कमाए

इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग एक ऐसा काम है जिससे लोग महीने के लॉखो रूपये कमाते है यह घर बैठे आसानी से हो जाता है जिसमें आप अपनी स्किल के हिसाब से कोई काम कर सकते है

अगर आपको कंटेंट राइटिंग, वेबसाइट डिजाइन, Seo, ग्राफिक्स डिजाइन, वीडियो या फोटो बनाने जैसा कोई भी काम आता है तो आप फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट पर रजिस्टर करके फ्रीलांसिंग का काम कर सकते है

इसके लिए आपको क्लांइट Fiverr, Freelancer, Upwork जैसी साइट से मिल जायेगे जहाँ आप उनका काम करके अपने हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते है जो रोज के 200 रूपये ज्यादा ही होगा

Freelancer से पैसे कैसे कमाए

10. वीडियो लाइक,शब्सक्राइब करके ₹200 रोज कमाए

दोस्तो इस तरीके के बारे में मुझे हाल ही पता चला है जहाँ वीडियो पर लाइक करके, चैनल को शब्सक्राइबर करके, या किसी सोशल मीडिया एकाउंट को फॉलो करके पैसे कमा सकते है

आज कल बहुत से लोग Whatsapp पर मैसेज करते है कि वो आपको जॉब दे रहे वो यही जॉब होती है पिछले दिनो मुझे ऐसा ही मैसेज मिला फिर मैने उने बात किया है तो उन लोगो ने कुछ वीडियो के लिँक दिये जिस वीडियो को लाइक करने के लिए बोला है

फिर उन लोगो ने एक लाइक के 120 – 120 रूपये दिये इस तरह आप भी कर सकते है बस आपको ध्यान रखना होगा कि किसी फ्राड लिंक पर कि्लक मत करना है नही तो आपके साथ फ्राड भी हो सकता है

11. Survey करके रोज ₹200 कमाए

ऑनलाइन सर्व एक बेहतरीन तरीका है इंटरनेट से पैसे कमाने का जिसमें आप 200 रूपये रोज के आसानी से कमा सकते है जिसमें आपको कुछ सर्वे अर्थात सवालो के जवाब देना होता है जो काफी आसान से होते है

इसके लिए आपको कुछ सर्वे वेबसाइट या ऐप को ज्वाइन करना होगा और वहाँ दिये गये सर्वे को पूरा करना होगा जो लगभग 10 से 20 मिनट का होता है जिसके लिए आपको डॉलर में पेमेंट मिलती है जो 200 से ज्यादा ही होगा

ySense क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

12. ऐड या वीडियो देखकर रोज 200 रूपये कमाए

अगर आपको वीडियो देखने में रूचि है तो आप वीडियो या Ads देखकर भी रोज 200 रूपये कमा सकते है क्योकि इंटरनेट पर बहुत से ऐप व वेबसाइट है जो वीडियो देखने या Ads देखने के पैसे देती है

बस आपको उन वेबसाइट पर रजिस्टर करके वीडियो या Ads देखना है जिसके लिए आपको पैसे मिलेगे यहाँ आप अपने मर्जी मुताबित वीडियो नही देख सकते है बल्कि वह वीडियो देखना है जो यह ऐप दिखायेंगे

आप जितना ज्यादा वीडियो देखेंगे उतना ही ज्यादा कमाई कर सकते है जो रोज के कम से कम 200 रूपये से ज्यादा होगा

FAQs: 200 Roj Kaise Kamaye

क्या 200 रूपये रोज कमाना आसान है?

जी हाँ यह बिल्कुल आसान है क्योकि आज बहुत से लोग रोज के लॉखो रूपये कमाते है

एक दिन में 50 से 100 रुपए कैसे कमाए?

अगर आप इस पोस्ट में बताये तरीके Use करते है तो 50, 100, 200 क्या रोज के हजारो रूपये कमा सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – 200 रूपये रोज कैसे कमाए

तो यह रहे कुछ 11 तरीके जिससे आप आसानी के साथ 200 रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है जिसमें हमने कुछ मेहनत के काम और कुछ आराम के काम बताये है जिसको आप Use कर सकते है

आशा करता हूँ यह जानकारी 200 Rupay Roj Kaise Kamaye आपके लिए Use Full रही होगी अगर आपको कुछ भी समस्या है कमेंट में पूछ सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें

धन्यवाद ||

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

1 thought on “200 रूपये रोज कैसे कमाए 2024 – 11 रियल तरीके”

Leave a Comment