किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले (5 आसान तरीके)

नमस्कार दोस्तो, क्या आप जानते है IMEI Number क्या है और Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale बहुत से लोगो को पता है कि IMEI Number के बारे में पता है लेकिन वह इसे निकालने का तरीका नही जानते तो आज मैं यही जानकारी देने वाला हूँ।

कि IMEI Number मोबाइल में कहाँ होता है, IMEI Number के उपयोग क्या हैं, IMEI का Full Form क्या होता है जिससे आप बहुत आसानी से किसी भी मोबाइल फोन का IMEI Number निकाल सकते है।

IMEI Number का संबंध आपकी मोबाइल फोन से है और आपकी मोबाइल की सुरक्षा से लेकर है ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है Mobile Ka IMEI Number Kaise Pata Kare और उस IMEI Number का अपने फायदे के लिए किस प्रकार उपयोग करें।

आपने देखा होगा जब आप कोई नया मोबाइल फोन खरीदते है तो मोबाइल बेचने वाला दुकानकार आपका जब बिल बनाता है तो उसमें उस मोबाइल का नाम, मॉडल नंबर और IMEI Number जरूर लिखता है।

किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले?

यहाँ तक कि जब आप कोई ऑलनाइन मोबाइल भी मंगवाते है तो उसके बिल में भी IMEI Number लिखा होता है ये IMEI Number बिल क्यो लिखा जाता है इसके क्या उपयोग है।

ऐसे ही सवालो के जवाब के साथ Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale और Imei से जड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है इसे पूरा पढ़ें।

IMEI नंबर क्या होता है?

IMEI Number हमारे मोबाइल फोन की पहचान (Identity) होती है जिससे आप किसी मोबाइल फोन की पहचान कर सकते है यह 15 अंकों की संख्या होती है जो हर मोबाइल फोन का अलग – अलग होती है।

IMEI नंबर का फुलफॉर्म :-

International Mobile Station Equipment Identity होता है।

IMEI Number 15 अंकों एक यूनिक नंबर होता है जो किसी दूसरी मोबाइल में नही हो सकता ठीक उसी प्रकार जैसे 10 अंको का आपका मोबाइल नंबर होता है जो पूरी दूनियाँ में सिर्फ आपके पास है।

पूरी दुनियाँ में जितने भी मोबाइल फोन बनते हैं उन सब में एक IMEI Number जरूर होता है एक मोबाइल फोन में एक IMEI Number से ज्यादा नंबर हो सकते है लेकिन किसी मोबाइल में ऐसा नही हो सकता कि कोई एक IMEI Number ना हो।

आम तौर पर मोबाइल जितने सिमकार्ड का होता है उतना एक मोबाइल फोन में  IMEI Number| भी होता है मान लो आपका मोबाइल 2 सिमकार्ड वाला है तो उस मोबाइल में 2 IMEI Number भी होगा।

दुनियाँ का कोई भी मोबाइल फोन बिना IMEI Number नही चल सकता है चाहे वो मोबाइल फोन सस्ता हो या महंगा, 1000 का या 100000 सभी में एक IMEI Number तो जरूर होगा तो इस तरह आप समझ गये होगे IMEI Number क्या होता है चलिए अब इसे निकालने या पता करने के तरीके जानते है।

Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale

Mobile का IMEI Number पता करने के कई तरीके जिससे आप अपने Phone का IMEI Number निकाल सकते हो जिसमें से मैं आपको 4 तरीके बताऊँगा जिससे आप किसी भी Android Mobile का IMEI नंबर पता कर सकते है।

ये चारो तरीके आपको किसी भी Android Mobile में मिल जायेगा और बहुत आसानी से अपने मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते है।

EMI पर मोबाइल कैसे खरीदें?

1. USSD Code के द्वारा

USSD Code से IMEI नंबर निकालने का तरीका बहुत आसान है दोस्तो बस इसके लिए आपको Code पता होना चाहिए और Code को उपयोग करने का तरीका।

तो वो Code ये है  *#06# (स्टार हच जीरो सिक्स हच) आसान भाषा में

अब इसका तरीका ये है कि आपको अपने मोबाइल का Dialpad ओपन करना और ये Code वहाँ टाइप करना है जैसे ही आप ये Code पूरा टाइप करते है आपको इस मोबाइल का IMEI नंबर स्कीन पर दिखाई देगा।

ये Code आपको डायल करने की जरूरत नही है बस Code लिखना है अगर मोबाइल 2 सिम कार्ड का है तो दोनो सिम का IMEI Number दिखाई देगा जैसा आप चित्र में देख सकते है।

किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले?

##002# Code Meaning in Hindi | ##002# कोड क्या है इसका उपयोग?

2. Mobile की Setting से

जी हाँ अपने मोबाइल की सेटिंग में About Phone में जाकर भी आप आपने मोबाइल का IMEI नंबर पता कर सकते है इसका तरीका कुछ इस प्रकार है।

Step 1. इसके लिए आप मोबाइल में सेटिंग ऑप्शन पर कि्लक करें और Phone के About मे जाना है।
जहाँ मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी होती है।

Step 2. यहाँ पर आपको एक Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर कि्लक करें।

Step 3. अब अगले स्टेप में आपको IMEI Information ऑप्शन पर कि्लक करना है।

Step 4. अब अगले पेज पर आपको उस मोबाइल का IMEI Number दिखाई देगा उस फोन के जितने IMEI Number होगे सब दिखाई देगा। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले?

3. मोबाइल के पिछे कवर से

आज के समय में लगभग सभी मोबाइल बिल्कुल पैक होता है जिसका आप बैट्री भी नही निकाल सकते है ऐसे मोबाइल फोन में मोबाइल के पिछे एक स्टीकर लगा होता है जिसपर उस मोबाइल का IMEI नंबर लिखा होता है।

लेकिन कुछ मोबाइल फोन की बैट्री निकलती है ऐसे मोबाइल फोन में बैट्री के नीचे एक छोटा स्टीकर लगा होता है जिसपर IMEI Number लिखा होता है जहाँ से आप आसानी से IMEI नंबर निकाल सकते है।

4. मोबाइल की बिल से

जब आप मोबाइल फोन खरीदते है दुकानदार आपको एक बिल देता है उस में बैट्री नंबर, चार्जर नंबर और IMEI Number के साथ बहुत सी जानकारियाँ होती है।

इस बिल से भी आप अपने मोबाइल का IMEI Number जान सकते है जो दुकानदार ने आपकी मोबाइल फोन में देखकर ये IMEI Number लिखा होता है।

तो इन चारो तरीको से आप किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर निकाल सकते है लेकिन यहाँ पर एक समस्या है कि चोरी किये गये मोबाइल या गुम हुए मोबाइल का IMEI नंबर कैसे निकाले? तो आइए इसके बारे में जानते है |

5. चोरी किये गये मोबाइल या गुम (खोए) हुए मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करें?

अगर आपका मोबाइल खो जाता है और अगर आपके पास बिल भी नही है तब यह ऊपर बताए गये चारो तरीके का उपयोग करके आप IMEI नही निकाल सकते है इसके लिए मैं आपको दूसरा तरीका बताता हूँ लेकिन इसके लिए भी आपको अपनी Email Id पता होनी चाहिए

अगर आपको अपनी वह Email Id पता है जो उस मोबाइल फोन में चल रही थी जो मोबाइल अभी खो गया है तो उस Email Id के जरिए आप अपने उस खोज मोबाइल फोन का IMEI नंबर जान सकते है तो जानते है कि कैसे?

Step 1. सबसे पहले आपको उस Email Id को अपने किसी दूसरे मोबाइल फोन में Log in करना है जिसके लिए आप Google Chrome का Use करेंगे और इसके डैशबोर्ड में जायेंगे

या आप सीधे Google Chrome में सर्च करें google.com/Setting/Dashboard जहां आपको अपनी Email Id से Log in करना होगा जिसके बाद आप अपने Email Id के डैशबोर्ड में पहुँच जायेंगे

Step 2. यहाँ पर आपके Email Id की सारी जानकारी होती है और यही पर आपको एक “डेटा और निजता” का एक आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको कि्लक करना है जैसा चित्र में दिखाया गया है

किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले 2022?

Step 3. अब आपको थोड़ा नीचे आना है जहाँ आपको एक “आपके डिवाइस” का आप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको कि्लक करना है

Step 4. जैसे ही आप इस आपके डिवाइस आप्शन पर कि्लक करेंगे वो सभी डिवाइस अर्थात मोबाइल फोन दिखाई देगा जिसमें आपकी यह Email Id चलाई गयी है मतलब Log in की गयी होगी यहाँ पर आपको वह मोबाइल भी दिखाई देगा जो खो गया है कुछ इस तरह से

किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले 2022?

Step 5. अब आप इस मोबाइल पर कि्लक इस मोबाइल का IMEI नंबर देख सकते है साथ ही कई तरह की और जानकारी देख सकते है जैसे कि उस मोबाइल में यह Email Id लास्ट किस समय Log in थी

इस तरह आप बहुत आसानी के किसी भी मोबाइल का IMEI पता कर सकते है चाहे वह मोबाइल फोन आपके पास हो या ना हो |

IMEI Number के उपयोग क्या हैं?

IMEI Number का Upyog आप तब करते है जब आपका मोबाइल फोन कही गिर जाता है या कोई चुरा लेता है ऐसी दशा में आप अपने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में अपना IMEI Number देकर मोबाइल चोरी होने या ग़ुम होने की Report दर्ज करवा सकते है।

ताकि उस मोबाइल के गलत उपयोग की दशा में आपको कोई परेशानी का सामना ना करने पड़े या फिर आप उस IMEI Number बंद भी करवा सकते है जिससे उप मोबाइल में कोई सिम कार्ड ही काम नही करेगा।

किसी भी मोबाइल का IMEI Number से आप मोबाइल फोन की संपूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

जैसे आपको यदि आपने मोबाइल का नाम या मॉडल नंबर नहीं पता है तो ये सब जानकारी IMEI Number से प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको IMEI की वेबसाइट पर जाना होगा और अपना IMEI Number डालकर अपने मोबाइल की पूरी जानकारी तुरंत पा सकते है।

IMEI Number Ki Website

www.imei.info

IMEI Number के फायदे क्या हैं?

वैसे तो IMEI Number Ke Fayde अनेको है और आपको अपने मोबाइल का IMEI Number जानना आपके लिए कई तरह से उपयोगी साबित हो सकता है।

वैसे तो मैने IMEI Number Ke कई Fayde ऊपर ही बता दिया है जिसमें मोबाइल चोरी होने पर कई तरह के फायदे है मोबाइल की जानकारी हासिल करने के कई फायदे है।

तो आइए जान ही लेते है IMEI नंबर के फायदे कौन – कौन से है।

1. अगर आपको अपने मोबाइल का IMEI Number पता है तो आप उस IMEI Number से अपने मोबाइल की लोकेशन (Location) का पता लगा सकते है।

2. मोबाइल चोरी हो जाने पर या गुम हो जाने पर पुलिस चोर की गतिविधि का पता लगा सकती है और उस चोर तक पहुच सकती है जिससे आपका मोबाइल वापस मिल सकता है।

3. IMEI Number से आप ये भी पता कर सकते है कि आपके मोबाइल फोन में कौन से नेटवर्क का सिम कार्ड अभी लगा है और उस सिम कार्ड का नंबर क्या है।

4. IMEI Number से आप किसी खोये मोबाइल फोन को Track कर सकते है।

5. IMEI Number से आप किसी चोरी हुए मोबाइल का IMEI Block करवा सकते है जिससे चोर उस फोन उपयोग नही कर पायेगा।

6. अगर आपके मोबाइल फोन को चुराकर कोई गलत काम करता है तो आपना IMEI Number को पुलिस स्टेशन में देकर बता सकते है कि आपका ये मोबाइल चोरी हो गया है जिससे गलत काम का इल्जाम आपके ऊपर नही आयेगा।

FAQs: EMEI Number Kaise Nikale

मैं अपना EMEI Number कैसे ढूंढूं?

किसी भी मोबाइल का ईएमईआई नंबर ढूँढने या खोजकर निकालने के लिए एक नही कई तरीके हो सकते है जिसके लिए हमने यहाँ पाँच तरीका बताया है जिससे आप अपने मोबाइल का EMEI NUMBER ढूँढ सकते है।

फोन पर IMEI नंबर कहां पर होता है?

सभी मोबाइल पर फोन के पिछे साइड में Emei नंबर दिया होता है यह कुछ फोन पर फोन के ऊपर ही होता है और कुछ फोन में बैटरी के नीचे दिया गया होता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – किसी भी मोबाइल फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले

तो फाइनली आप समझ गये होगे IMEI Number क्या होता है और Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale जिसमें मैने IMEI के फायदे और IMEI नंबर के उपयोग की भी पूरी जानकारी दी है आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए हेल्फ फूल रही होगी जिसमें आपको IMEI Number की पूरी जानकारी मिली होगी।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Facebook, WhatsApp Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर कोई जानकारी छूट गयी हो या कुछ न समझ आया हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है या अपनी राय जरूर दे सकते है।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment