दूसरा व्हाट्सएप कैसे डॉउनलोड करे 2024 – आसान तरीका

अगर आप अपने मोबाइल में Dusra WhatsApp Kaise Download Kare के तरीके खोज रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए खास हो सकती है जिसमें हम आपको 1 Whatsapp Download करने के साथ दूसरे Whatsapp को डॉउनलोड करने का तरीका बताउंगा

आज के समय में हर कोई अपने Android Mobile में दो सिम कार्ड Use करता है जिसकी वजह से दोनो सिम कार्ड से Whatsapp चलाने की जरूरत होती है लेकिन बहुत से लोगो के नही पता है कि एक मोबाइल फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे चलिए

क्योकि एक मोबाइल में 2 Whatsapp चलाने के लिए 2 Whatsapp Download करने की जरूरत होती है इसलिए आज की पोस्ट में हम दूसरा व्हाट्सएप कैसे डॉउनलोड करे और सेटअप करके कैसे चलिए पूरी जानकारी विस्तार दूंगा तो चलिए इसके बारे में जानते है

दूसरा व्हाट्सएप कैसे डॉउनलोड करे

Whatsapp क्या है?

Whatsapp एक मैसेजिंग ऐप व सोशल मीडिया ऐप है जिसकी मदद से आप किसी को भी कुछ मैसेज भेज सकते है, Video, Photo, Text, Aideo आदि भेज सकते है साथ Video और Aideo Call भी कर सकते है

वैसे तो आज के जमाने में किसी को बताने की जरूरत नही कि Whatsapp क्या है क्योकि बहुत से लोग इसके बारे में जानते है और इसका Use भी करते है क्योकि यह काफी फेमस और सबसे अच्छा मैसिंग और कॉलिंग ऐप है

लेकिन हम इस पोस्ट में 2 Whatsapp Download करने और उसे चलाने के तरीके जानने वाले है तो चलिए पहले हम 1 Whatsapp Download करने का तरीका जानते है फिर हम दूसरे Whatsapp को डॉउनलोड करने के बारे में जानेंगे

Pahla Whatsapp Kaise Download Kare

किसी Android Mobile में एक Whatsapp Download करना बहुत ही आसान होता है इसके लिए बस आपको प्लेस्टोर ओपन करके Whatsapp सर्च करना है और Whatsapp Messenger को डॉउनलोड कर लेना है जिसका तरीका इस प्रकार है

  1. सबसे पहले अपना Play Store App ओपन कीजिए
  2. अब ऊपर सर्चबार में Whatsapp Messenger लिखकर सर्च करे
  3. इतना करते ही यह Whatsapp आपके सामने दिखाई देगा
  4. अब आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है
  5. इतना करते ही यह Whatsapp Messenger Download होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install भी हो जायेगा

तो इस तरह आप अपने मोबाइल में पहला Whatsapp Download कर सकते है अगर आप इसे सेटअप करने और Use करने का तरीका जानना चाहते है तो इस पोस्ट में बने रहिए हम नीचे दोनो Whatsapp को चलाने की जानकारी देंगे

Dusra WhatsApp Kaise Download Kare

जब आप 1 Whatsapp डॉउनलोड कर लेते है तो आप चाहे तो प्लेस्टोर से ही दूसरा Whatsapp भी Download कर सकते है इसके लिए आपको GB Whatsapp Download करना होगा जो Whatsapp की तरफ से लांच किया गया ऐप है

इस ऐप को Whatsapp ने बिजनेस परपज के लिए लांच किया है इसीलिए इसको Business Whatsapp भी कहते है जिसमें Whatsapp Messenger से कही ज्यादा फीचर है जो आपके बिजनेस में हेल्प कर सकता है जिसे कोई भी डॉउनलोड करके Use कर सकता है

  1. सबसे पहले अपना Play Shore App ओपन कीजिए
  2. अब ऊपर सर्चबार में Whatsapp Business लिखकर सर्च करे
  3. इतना करते ही यह Whatsapp Business आपके सामने दिखाई देगा
  4. अब आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना है
  5. इतना करते ही यह Whatsapp Business Download होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल फोन में Install भी हो जायेगा

यहाँ तक आप 2 Whatsapp Download करने के तरीके जान चुके है चलिए अब इस Whatsapp को सेटअप करने और चलाने के तरीके जानते है कि इस Whatsapp को कैसे Use करे

Whatsapp कैसे चलाए

  • सबसे पहले Whatsapp Messenger App या Whatsapp Business App ओपन कीजिए
  • अब आपको सामने Agree And Continue का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर कि्लक करे
  • अब अगले स्टेप में Use अपना नंबर या Use Different Number पर कीजिए
  • अब आपको Different नंबर डालना होगा जिस नंबर से आप दूसरा Whatsapp चलाना चाहते है वह मोबाइल नंबर डाले और Next पर कि्लक करे
  • इतना करते ही आपके नंबर पर एक Otp सेकंड होगा जो आटोमेटिक रूप में वेरिफाई हो जायेगा
  • अब अगले स्टेप में बस आपको अपना नाम और अपने बिजनेस की कटेगरी सेलेक्ट करना है और Next पर कि्लक करना है
  • इतना करते ही आप अपने Whatsapp में लॉगइन हो जायेगे फिर किसी को चैट या वीडियो भेज सकते है और कॉल भी कर सकते है

FAQs –

एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करे

इसके लिए आप Play Store से Whatsapp Messenger और Whatsapp Business App दोनो के डॉउनलोड कर सकते है या फिर Whatsapp का क्लोन बनाकर भी दो व्हाट्सएप डॉउनलोड कर सकते है

एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप कैसे चलाए

अगर आप एक मोबाइल में 2 व्हाट्सएप डॉउनलोड कर सकते है दोनो को चला भी सकते है जिसका पूरा तरीका मैने इस पोस्ट में विस्तार से बताया है

दूसरे का व्हाट्सएप अपने फोन में कैसे चलाए

इसके लिए आपको दूसरे का Whatsapp Number अपने फोन में लॉगइन करना होगा जिसके लिए एक Otp की जरूरत होगी फिर आप दूसरे का भी Whatsapp अपने फोन में चला सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – दूसरा व्हाट्सएप कैसे डॉउनलोड करे

यह रही जानकारी Whatsapp डॉउनलोड करने के बारे में जिसमें हमने 1 Whatsapp और 2 Whatsapp Download करने और सेटअप करने का तरीका बताया है जिसकी मदद से आप एक मोबाइल में दो व्हाट्सएप चला सकते है

आशा करता हूँ यह जानकारी Dusra WhatsApp Kaise Download Kare आपके लिए Useful रहा होगा यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे और कुछ समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है
धन्यवाद ||

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment