कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे – 3 आसान तरीके

Call Recording Kaise Kare आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक मोबाइल आ चुके हैं जिनमें आपको सभी फीचर देखने को मिल जाते हैं। आज आपको बहुत से मोबाइलों में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए इनबिल्ट एप्लिकेशन मौजूद मिलते हैं, जिनके द्वारा आप कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे आसानी कर सकते हैं।

परंतु कुछ लोगों के मोबाइल में कॉल सेटिंग यह फ़ीचर नहीं होता है या उन्हें कॉल रिकॉर्डिंग क्या है इसकी जानकारी नहीं होती है आज हम आपको इस आर्टिकल में यही बताएंगे ताकि आप अपने मोबाइल में बड़े ही आसानी से कॉल रिकॉर्ड कर सकें।

आपको यह जानकर खुशी होगी कि Google Play Store पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्लिकेशन मिलेंगे जिनसे आप आसानी से ऑटोमेटिक कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको इन एप्लिकेशन द्वारा Call Recording कैसे करे के बारे में step-by-step जानकारी देंगे। 

कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे

इसलिए आप सभी हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे आइए दोस्तों बिना किसी और देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं। 

Call Recording Kaise Kare

अपने मोबाइल फोन में Call Recording करने के कई तरीके मिलते है जिसमें कॉल पर बात करते समय कॉल रिकार्डिंग को ऑन कर सकते है आटोमेटिक कॉल रिकार्ड कर सकते है या कुछ Apps के जरिए भी कॉल की आवाज को रिकार्ड किया जा सकता है

तो चलिए अब हम इन सभी तरीको के बारे में बिस्तार से जानते है जिससे आप आसानी से किसी भी मोबाइल में कॉल रिकार्डिंग कर सके जिसके निम्नलिखित तरीके है

1. बिना ऐप के कॉल रिकार्डिंग करे 

अगर आप बिना किसी app को डाउनलोड किए call recording करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड में जाकर किसी को कॉल करना है या किसी की कॉल रिसीव करना है। 
  • जब आपकी कॉल रिसीव होगी तब आप डायल पैड में मौजूद Record ऑप्शन पर क्लिक करें, आपकी यह call record हो जाएगी। 
  • आप इस call recording को‌ अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में देख पाएंगे। 

डायल पैड में रिकॉर्ड ऑप्शन नहीं आ रहा है? 

अगर आप बिना किसी app को डाउनलोड किए call recording करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डायल पैड में जाकर किसी को कॉल करना है या किसी की कॉल रिसीव करना है। 
  • जब आपकी कॉल रिसीव होगी तब आप डायल पैड में मौजूद Record ऑप्शन पर क्लिक करें, आपकी यह call record हो जाएगी। 
  • आप इस call recording को‌ अपने मोबाइल में फाइल मैनेजर में देख पाएंगे। 

डायल पैड में रिकॉर्ड ऑप्शन नहीं आ रहा है? 

अगर आपके डिवाइस में डायल पैड में रिकॉर्ड ऑप्शन नहीं आ रहा है आप इसे नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करके ला सकते हैं-

  • ज्यादातर लोग आज के समय में Truecaller एप्लिकेशन भी डाउनलोड रखते हैं, इस एप्लिकेशन के कारण रिकॉर्ड ऑप्शन शो नहीं होता। 
  • रिकॉर्ड ऑप्शन लाने के लिए Truecaller एप को ओपन करना है और 3 लाइन पर क्लिक कर‌ setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको Caller ID वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको choose Style में classic popup वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है जो पहले full screen सिलेक्ट होगा। 
  • अब आपको डायल पैड में रिकॉर्ड ऑप्शन देखने को मिलने लगेगा। 

2. आटोमेटिक कॉल रिकार्डिंग करे

अगर आप automatic Call recording करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना है-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सैटिंग में जाना है और call setting को सर्च करना है। 
  • Call setting पर क्लिक करने के बाद अब आपको Call recording का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर लेना है। 
  • अब आपको record calls automatically के ऑप्शन को on कर देना है और record calls from में आप जिन नंबर की recording करना चाहते हैं, उन्हें सिलेक्ट कर लेना है, आप सभी नंबर की call recording वाले ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर सकते हैं। 
  • अब आपके मोबाइल में आपने जो नंबर सिलेक्ट किए हैं उनकी automatic call recording शुरू हो जाएगी। जिसे आप अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में देख‌ सकते हैं। 

Best Call recording apps

अगर आपके मोबाइल में ऊपर वाले ऑप्शन नहीं देखने को मिल रहे हैं, तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए ऐप्स को डाउनलोड करके call recording शुरू कर सकते हैं। इन एप्स के द्वारा आप अपने मोबाइल में आसानी से call recording कर सकते हैं। वैसे तो आपको प्ले स्टोर पर बहुत से कॉल रिकॉर्डिंग एप्स मिल जाएंगे पर हम आपको केवल उन्हीं एप्स के बारे में बताएंगे जो बेस्ट है और हमारे द्वारा इस्तेमाल भी किए गए हैं। आइए इनर एप्स के बारे में जानते हैं

#1. Automatic Call Recorder

यह एप बहुत ही बढिया call recording एप है। प्ले स्टोर द्वारा इसके 10 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया है। इस एप की रेटिंग 3.7 star है। आइए इस एप के द्वारा call recording kaise kare की जानकारी प्राप्त करते हैं-

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर automatic call recorder सर्च करना है और इस एप को install कर लेना है। 
  • अब यह app automatically call recording करना शुरू कर देता है। 
  • यह एप 100 कॉल रिकॉर्ड करने के बाद पुरानी कॉल रिकॉर्डिंग डिलीट करने लगता है इसलिए आप जरूरी रिकॉर्डिंग को कहीं अन्य जगह सेव कर ले। 

#2. Automatic Call Recorder ACR

यह एप कॉल रिकॉर्डिंग के लिए बहुत लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। इस एप की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.1 star है 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड है। आप इस एप को install कर automatic call recording सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 

मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े

#3. Call recorder – Cube ACR

इस एप के भी आपको प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड देखने को मिलेंगे और यह एप आपको 3.3 star रेटिंग के साथ देखने को मिलेगा। यह एक बहुत बढ़िया कॉल रिकॉर्डिंग एप है, आप इसे एक बार इस्तेमाल जरूर करके देखें। आपकी कॉल automatically रिकॉर्डिंग होती है और आप फाइल मैनेजर में जाकर इन रिकॉर्डिंग को देख सकते हैं। 

Call Recording बंद कैसे करे? 

अगर आप call recording को बंद करना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना है-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल की setting में जाना है और call setting को सर्च करना है। 
  • अब call setting पर क्लिक करें जिसके बाद आपको call recording का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको record calls automatically का ऑप्शन on मिलेगा जिसे आपको off कर देना है। 

इस प्रकार आप अपने मोबाइल में call recording को बंद कर सकते हैं। 

FAQs –

कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग कहां है?

कॉल सेटिंग ओपन करने पर आपको कॉल रिकॉर्डिंग सेटिंग मिलती है

फोन की कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करते हैं?

इसके बारे में हमने इस पोस्ट में कई तरीके बताया है जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करे

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि Call Recording करने के तरीके के बारे में इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिनसे आप कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। 

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल Call recording kaise kare अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करिएगा ताकि वह भी जान सके कि कॉल रिकॉर्डिंग कैसे करें। 

धन्यवाद

जय हिंद, जय भारत।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment