एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए 2024 – 3 रियल तरीके

Exchange 22 App Se Paise Kaise Kamaye दोस्तो आजकल अच्छे-खासे नए-नए फैंटसी क्रिक्रेट से पैसे कमाने वाले एप्स मार्केट में आ रहे हैं, आप भी किसी एक पर जरूर खेलते होंगे, इसलिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं कि Exchange 22 App क्या है इससे पैसा कैसे कमाए

ज्यादातर फैंटसी एप्स में आपको 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी पड़ती है, और अगर आपके चुने गए सभी खिलाड़ी अच्छा खेलते हैं, तभी आप जीत सकते हैं, लेकिन यदि वे अच्छा नहीं खेलते या ज्यादा तर आप कुछ पाइंट से ही हारते हैं, या आपकी इन्वेस्टमेंट वापस आ जाती है, और कभी-कभी इंवेस्टमेंट पूरी तरह से नष्ट हो सकती है।

दोस्तों, अगर आप फैंटसी एप्स में जीत प्राप्त कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है, लेकिन अगर आपने इनमें बहुत सारे पैसे हार दिए हैं, तो आपको इन्हें खेलना बंद करना चाहिए। 11 खिलाड़ियों की अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम चुनना बहुत मुश्किल होता है

और यह केवल आपके भाग्य पर निर्भर होता है कि आप जीतेंगे या हारेंगे एक-दो खिलाड़ियों को पहचानने में आपको सक्षमता हो सकती है लेकिन 11 खिलाड़ियों का चयन करना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है ज्यादातर 1-2 खिलाड़ियों की वजह से ही आपकी हार होती है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

लेकिन आज हम आपके लिए बहुत खास ऐप Exchange 22 लेकर आएं है, जहाँ आपको अपना एक खिलाड़ी का चुनाव करना होता है, दिए गए दाम से जितना अधिक खिलाड़ी पाइंट बनाता है, आपका Profit उतना अधिक होता है। 

इस पोस्ट में हम एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए की बात करेंगे जो अगर आप इसे चाहते हैं तो आप इसे अच्छे से खेलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं Exchange 22 App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें की सारी जानकारी आपको नीचे दी गई है। 

Exchange 22 App क्या है?

Exchange 22 एप्स Stock market की तरह काम करता है जैसे आप stock market में किसी शेयर को खरीदते हैं, बेचते हैं, उसी प्रकार आप exchange 22 में खिलाड़ी को खरीद सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आपने Virat kohli का शेयर ₹50 में खरीदा और विराट कोहली ने 100 रन बनाए तो आपने ₹50 का लाभ किया और कोहली ने 40 रन बिना बाउंड्री( बाउंड्री के अतिरिक्त अंक है) किए तो आपको ₹10 का नुकसान होगा। 

Exchange 22 app को Ireland Cricket टीम Sponsor करती है और इसके official फैंटेसी पार्टनर barbados royals , Kerala blasters fc in hero isl भी एक्सचेंज 22 के स्पोंसर रहे हैं इस जानकारी के द्वारा आप इस एप्प पर भरोसा कर सकते हैं। 

Exchange 22 App download कैसे करे?

अगर आप सीधे इस एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप chrome पर exchange 22 सर्च कर official website से कर सकते हैं, लेकिन अगर आप हमारे लिंक से और refer code use करके इस एप्प को डाउनलोड या इस्तेमाल करेंगे तो आपको ₹100 deposit cash मिलेगा जो आपको kyc करने पर मिलेगा। 

Referral Link – यहाँ से डॉउनलोड करे

Refer code :- EX22@3@1423569

[NOTE] :- अगर आप refer code इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको केवल ₹50 kyc करने पर मिलेंगे, इसलिए refer code का इस्तेमाल अवश्य करें। 

Exchange 22 App में अकाउंट कैसे बनाए

अगर आपको exchange 22 में अकाउंट बनाना नही आता है तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

Step 1. सबसे पहले हमारे द्वारा उपर दिए गए लिंक से एक्सचेंज 22 एप्प को डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेना है, और इसके बाद आपको एप्प को ओपन कर लेना है। 

Step 2. अब आपको create an account वाले option को select कर लेना है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, डेट ऑफ बर्थ, और पासवर्ड डालना है और टर्म कंडीशन को agree कर next ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 4.  अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, आपको उसे डालना है और Continue पर क्लिक करना है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 5. अब आपको अपना मोबाइल नंबर या इमेल आइडी में से एक डालकर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 6. अब आपको सबसे पहले अपनी टीम का नाम यानि अपने profile का नाम डालना है, इसके बाद refer code और अपना राज्य डालना है। आप मेरे refer code EX22@3@1423569 को डाल सकते हैं, जिससे आपको ₹100 deposit cash मिलेगा, बिना refer code आपको केवल ₹50 मिलेगा। इसके बाद आपको set state पर क्लिक करना है। 

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

Step 7. अब आपका अकाउंट तैयार है, लेकिन अब आपको wallet वाले option में जाना और verify वाले option पर क्लिक कर अपनी kyc कर लेनी है, जिसके बाद आपको ₹100 deposit cash मिल जाएगा। 

[नोट] :- अगर आपको exchange 22 में kyc नहीं करना आता है, या दिक्कत है तो नीचे पढ़े जहाँ हमने exchange 22 में kyc कैसे करें के बारे में बताया है। 

Exchange 22 App Se Paise Kaise Kamaye

एक्सचेंज 22″ ऐप्प वाकई एक बहुत बढ़िया स्पोर्ट्स ट्रेडिंग ऐप्प है, जिसे आप यदि ध्यानपूर्वक उपयोग करते हैं, तो आप यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको सिर्फ अपने दिमाग का उपयोग करके खेलना होता है। आपको उन खिलाड़ियों पर पैसे लगाने होते हैं, जिनके बारे में आपको जानकारी होती है, और यदि वे अच्छा खेलते हैं, तो आप जीत सकते हैं।

आप इसमें मेरे रेफर कोड का यूज़ कर ₹100 प्राप्त कर सकते हैं, और आप एक बार उन ₹100 से खेलकर जरूर देखें, आप पाएंगे कि इसमें पैसे कमाना कितना आसान है, साथ में मैं मेरे द्वारा इस एप्प से कमाए गये पैसे का प्रूफ भी देने वाला हूँ, आप भी मेरी तरह इस एप से बहुत पैसे कमा सकते हैं। 

Trading matchwise :-

इस एप्प में आपको किसी भी Matchwise में 3 ऑप्शन देखने को मिलेंगे-

  1. Buy-Sell
  2. Multibagger
  3. Market

आइए इन तीनों के बारे में विस्तार में जानें-

#1. Buy-Sell करके

इसमें आपको मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों के buy-Sell रेट देखने को मिलते हैं, हर खिलाड़ी के रेट अलग अलग होते हैं। आइए buy-Sell को उदाहरण के द्वारा समझते हैं-

उदाहरण:- मान लीजिए आज भारत और आस्ट्रेलिया का मैच है, जिसमें विराट कोहली का Buy रेट ₹60 है और sell रेट ₹50 है। अब आपको लगता है कि विराट कोहली 60 से अधिक फैंटेसी पाइंट देगा तो आप Buy करे और आपको लगता है कि विराट कोहली आज 60 पाइंट नहीं देगा तो आप sell कर दे।

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

अगर आपने buy किया और विराट कोहली 100 पाइंट बनाता है तो आपने ₹100 मिलेंगे जिसमें आपने ₹50 कमाए और आपने sell किया और विराट कोहली 30 पाइंट बनाए तो आपने ₹20 कमाएं। 

Buy-Sell का इस्तेमाल कैसे करें

अगर आप buy-sell का इस्तेमाल कर पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ऐसे मैच का इंतजार करे जिसमें एक टीम अच्छी हो और दूसरी टीम अच्छी न हो, जैसे भारत और नीदरलैंड का मैच। इसमें आप भारत के openers को buy कर सकते हैं

क्योंकि ये इन टीमों के खिलाफ अच्छे रन बना सकते हैं और 5-6 नंबर के बल्लेबाज को आप sell कर सकते हैं क्योंकि इनकी बल्लेबाजी आना बहुत मुश्किल है, आप नीदरलैंड के बल्लेबाज को sell कर सकते हैं, जिनसे आपको रन बनाने की उम्मीद कम लग रही है

एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

और भारत के गेंदबाजों को आप Buy कर सकते हैं, क्योंकि ये‌ नीदरलैंड्स के सभी बल्लेबाजों को आउट कर सकते हैं। उम्मीद है, यह आप अच्छे से समझ चुके होंगे। 

#2.Multibagger के द्वारा

Multibagger में आपको वह खिलाड़ी चुनना होता है, जो इस मैच में सबसे अधिक पाइंट बनाएगा। इसमें आपको प्रत्येक खिलाड़ी का शेयर ₹10 में मिल जाता है। इसमें केवल एक खिलाड़ी जो सबसे अधिक पाइंट देता है, और उसका शेयर जिन लोगों ने लिया है, उनको पैसे मिलते हैं। 

इसमें पैसे 2-20 गुना तक मिल सकतें है, जिस हिसाब से शेयर बिकता है। आइए उदाहरण के द्वारा समझते हैं-

उदाहरण:- विराट कोहली के Multibagger में बहुत से लोग शेयर लेंगे क्योंकि वे लगभग हर मैच में रन बनाकर देते हैं, इसलिए Multibagger में रिटर्न कम मिलता है और वहीं जो खिलाड़ी के शेयर कम बिके होतें है और वह सबसे अधिक पाइंट स्कोर करता है तो उसके रिटर्न काफी अधिक होतें है। 

Multibagger का इस्तेमाल कैसे करें-

Multibagger का सबसे अच्छा इस्तेमाल बराबर की टीमों के मुकाबले में किया जाना फायदेमंद होता है, क्योंकि इन मैचों में ज्यादातर आलराउंडर या मध्यक्रम के बल्लेबाज ज्यादा पाइंट देते हैं और इनका रिटर्न भी ज्यादा होता है क्योंकि लोग इन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। 

#3. Trade करके

यह नया फीचर कुछ समय पहले ही लांच किया गया है जिसमें आप किसी प्लेयर का शेयर ₹10, ₹29, ₹57, ₹285……… के रेट पर खरीद बेच सकते हैं। इसमें अगर आपको लगता है कि प्लेयर आपको दिए गए पाइंट से ज्यादा स्कोर करेगा तो आपको call ऑप्शन लेना है

और आपको लगता है प्लेयर इससे कम पाइंट देगा तो आपको put ऑप्शन सिलेक्ट करना है। इसकी winning निर्धारित होती है जो आपके entry पर निर्भर करता है। अगर आपने ₹10 वाली entry की है तो ₹20, ₹29 वाली में ₹50, ₹57 वाली में ₹100 जीत सकते हैं। 

इसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे-

Create deal :- create deal ऑप्शन से आप call या put कर लोगों को आमंत्रित करते हैं कि यह प्लेयर इतने रन बनाएगा या नहीं। अगर आप इसमें create deal करते हैं तो आपकी डील क्रिएट हो जाती है जो कोई अन्य व्यक्ति accept deal में देख सकता है और वह आपके विपरीत सोच रखता है तो accept कर लेगा। 

उदाहरण:- आपने विराट कोहली की 48 पाइंट के लिए create deal में जाकर call ऑप्शन चुना जिसका मतलब आपको लग रहा है कि विराट कोहली 48 पाइंट से ज्यादा स्कोर करेगा, वहीं किसी अन्य व्यक्ति को लग सकता है कि विराट कोहली 48 पाइंट से ज्यादा नहीं बनाएगा तो वह accept deal में put कर देता है जहाँ आपकी यह deal दिखेगी। अब दोनों में से किसी एक व्यक्ति की prediction सही होगी, और उसे पैसे मिल जाएंगे। 

Accept deal :- इस जगह आप लोगो के द्वारा create की गई deal को accept कर सकते हैं, अगर आपको लगता है, जो प्लेयर अच्छा या बुरा खेलेगा उस हिसाब से। 

Trade कारण इस्तेमाल कैसे करें-

Trade का इस्तेमाल आप मैने जो Buy-Sell में बताया है वही कर सकते हैं। आप इसमें ₹10 वाले में trade शुरुआत कर धीरे धीरे सीखे, अगर आप ज्यादातर जीत रहे हैं तो आप बड़ी entry कर सकते हैं। 

Trading serieswise :-

इसमें आप किसी भी प्लेयर को पूरी series के लिए ले सकते हो। उदाहरण के लिए मान लीजिए की भारत और आस्ट्रेलिया की 5 मैचों की series है तो आप किसी प्लेयर को 5 मैच के लिए खरीद सकते हैं। इस पांच मैच में प्लेयर जितना पाइंट स्कोर करेगा, आपको उतने पैसे मिलेंगे। 

जैसे:- आपने भारत और आस्ट्रेलिया की 5 मैच की series में विराट कोहली को ₹250 में खरीदा। अगर विराट कोहली 400 पाइंट देता है तो आपको ₹400 मिलेंगे और अगर 200 पाइंट देगा तो ₹200 मिलेंगे। अगर आपको लगता है कि यह प्लेयर 5 मैच में इतने पाइंट नहीं दे पाएगा तो आप sell कर सकते हैं। 

[नोट] :- अगर आपका प्लेयर नहीं खेलता है तो आपके पैसे वापिस मिल जाते हैं, बाकी शर्तें आप नीचे टर्म कंडीशन में एक बार अवश्य पढ़े क्योंकि serieswise में हर एक series में अलग अलग टर्म कंडीशन होती है। 

भारत का अगला मैच कब है

Exchange 22 से कमाए गये पैसों का प्रूफ :-

आप यहाँ हमारे द्वारा नीचे दी गई ईमेज में exchange 22 से की गई कमाई देख सकते हैं, मैं इस एप्प से बहुत आसानी से पैसे कमाता हूँ, इसलिए मैने बहुत गहराई से trick के साथ बताया है। 

Exchange 22 में KYC कैसे करें? 

अगर आप exchange 22 में kyc करना चाहते हैं, तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें-

Step 1. सबसे पहले आपको wallet वाले ऑप्शन को select करना है। 

Step 2. अब आपको वहाँ verify का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 

Step 3. अब आपको मोबाइल नंबर verified show होगा, अब आपको अपनी email I’d डालनी है, और Otp डालकर verify कर लेनी है। 

Step 4. अब आपको अपना नाम, आधार नंबर और आधार कार्ड के दोनों तरफ की फोटो डालनी है, इसके बाद पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन कार्ड फोटो डालना है, इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और बैंक नाम डालना है और पासबुक फोटो डालना है, और submit पर क्लिक करना है। 

कुछ समय बाद आपकी kyc कंपलीट हो जाती है। अगर आपने साफ फोटो नहीं दी तो आपकी kyc नहीं होगी और आपको सभी दस्तावेज दोबारा अपलोड करने होंगे। 

नोट :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक एकाउंट तीनों एक व्यक्ति के हो अन्यथा आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

FAQs –

Exchange 22 में साइन अप पर कितना बोनस मिलेगा? 

Exchange 22 में अकाउंट बनाने के बाद kyc करने पर ₹100 deposit में मिलते हैं, अगर आप बिना refer code के अकाउंट बनाते हैं तो ₹50 deposit cash के रूप में मिलेगें kyc करने के बाद। 

Exchange 22 रेफर कोड?

आप Exchange 22 एप्प में हमारे रेफर कोड EX22@3@1423569 लगा सकते हैं, जिससे आपको kyc करने पर ₹100 प्राप्त होंगे। 

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – एक्सचेंज 22 ऐप से पैसे कैसे कमाए

उम्मीद है कि हमारे द्वारा इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी हमने आपको इस एप्प के द्वारा मेरे अनुभव के आधार पर बताया है कि मैने exchange 22 से पैसे कैसे कमाए और आप भी उन्ही तरीको का इस्तेमाल कर एक्सचेंज 22 से पैसे कमा सकते हैं। 

अगर आपने इस आर्टिकल Exchange 22 App Se Paise Kaise Kamaye से कुछ अच्छा सीखा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, हम आपके लिए इसी प्रकार पैसे कमाने की जानकारी trick के साथ सांझी करते रहेंगे। 

धन्यवाद, 

जय हिंद, जय भारत। 

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment