बीएफएफ का मतलब क्या होता है – BFF Meaning in Hindi 2023

BFF Full Form in English हिंदी – Best Friend Forever (बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर) – BFF Meaning in Hindi – हमेशा के लिए अच्छे दोस्त होता है लेकिन इसके अलावा भी बीएफएफ के दूसरे फूल फार्म और मीनिंग होता है।

अगर मैं आपसे ये कहूँ कि आप हमारे बीएफएफ हैं तो आपको कैसे लगता है मैं इस उमीद से कहता हूँ कि आपको अच्छा लगेगा और जिनको अच्छा लगेगा मैं मान के चलूँगा कि आपको बीएफएफ क्या है का मतलब ही पता नही है तो आज की पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले है।

आजकल यह बीएफएफ शब्द सोशल मीडिया पर काफी पापुलर है और इस BFF को और ज्यादा Famous होने में Bigg Boss Salman Khan का कुछ रोल रहा है क्योकि उन्होने इस BFF का पूरा मलतब ही Change कर दिया है जिसके कारण यह शब्द काफी चर्चा में रहता है।

जब किसी बड़े शब्द को जल्दी में बोलना होता है तो लोग उसका Short Name खोजते है और यह शार्ट नाम बाद में चलकर काफी पापुलर भी हो जाता है क्योकि इन शब्दो को बोलने में काफी आसानी होती है लेकिन जब कोई व्यक्ति उसी शब्द का फूल फार्म या मीनिंग पूछ लेता है तो हर किसी को पता ही नही होता है।

BFF Meaning in Hindi - बीएफएफ का फुल फॉर्म क्या है?

ऐसे में उस शब्द का फूल फार्म और मीनिंग इन हिंदी जानने का सबसे आसान तरीका इंटरनेट मिलता है जहाँ आपको उसी शब्द का एक नही कई तरह का मलतब मिलता है जैसे BFF को बहुत से लोग A Person’s Best Friend जानते है तो कुछ Bed Friend Forever जानते है इसी तरह और भी कई रिजल्ट मिल सकते है।

जहाँ कुछ लोग कंफ्यूज भी हो सकते है कि उस शब्द का वास्तव में मीनिंग इन हिंदी क्या है तो अगर आप भी इसी तरह बीएफएफ का वास्तविक फूल फार्म और मीनिंग इन हिंदी जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें BFF Full Form in Hindi और BFF Meaning in Hindi की पूरी वास्तविक जानकारी दी गयी है।

BFF Full Form in Hindi

BFF वास्तविक Full Form होता है Best Friend Forever जिसका हिंदी में मतलब होता है हमेशा के लिए अच्छे दोस्त लेकिन आजकल हर एक शब्द का हजारो फूल फार्म हो सकता है जो लोग अपनी सुविधा के लिए बना लिया करते है।

लेकिन हर एक Short Word का एक पापुलर फूल फार्म होता है जिसे उस शब्द का Real फूल फार्म माना जाता है उसी तरह BFF का सबसे पापुलर फुल फार्म यही है Best Friend Forever जो इसका वास्तविक फूल फार्म है।

यह BFF Word Facebook, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया पर काफी फेमस है जहां लोग अपने सबसे करीबी दोस्त को BFF के नाम से दर्शाते है कि यह मेरा सबसे अच्छा मित्र, दोस्त है जहाँ सबसे ज्यादा लड़कियां इस BFF शब्द का Use करती है।

क्योकि लड़कियो को मॉर्डन शब्द का Use करना ज्यादा अच्छा लगता है जबकि लड़के ज्यादातर देशी शब्दो का ही उपयोग करते है तो यहाँ तक आपको BFF क्या है और BFF फुल फार्म अच्छी समझ में आ गया होगा आइए अब जानते है BFF का मलतब Meaning in Hindi क्या होता है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

BFF Meaning in Hindi

BFF का मतलब एक सच्चे दोस्तो से होता है चाहे वह दोस्तो कोई पति/पत्नी हो, ब्वाय फेंड/गर्ल फेंड हो, भाई/बहन हो या कोई अच्छे दोस्त उनके आप BFF कह सकते है क्योकि बीएफएफ का मतलब तो यही है जो आपका सबसे करीबी और खास मित्र है जिसमें आपके माता/पिता भी शामिल है।

लेकिन सोशल मीडिया पर जिस BFF खास मित्र की बात होती है वो या तो किसी बिल्कुल करीबी मित्र की या ज्यादातर ब्वाय फेंड और गर्ल फ्रेंड की होती है क्योकि आज के लोग इन्ही को अपना सबसे अच्छा मित्र दोस्ट मानते है और इनको ही BFF के नाम से संबोधित भी करते है।

दोस्तो हमारी जिंदगी में खेल – खेलते, पढाई -लिखाई करते, जॉब – बिजनेस करते ना जाने कितने दोस्त बनते है और जाने कितने बिछड़ते है लेकिन उन्ही में से कुछ दोस्त ऐसे होते है जो काफी करीबी दोस्त बनते है जिनसे आप बिछड़ना नही चाहते जो आपके लिए खास होते है जिसे हम BFF यानि Best Friend Forever के नाम से जानते है।

यह शब्द ज्यादातर लड़को और लड़कियो के मध्य ही फेमस है जो सोशल मीडिया Callege और शहरो में ही सुनने को मिलता है जहाँ लोग Common Word है Informal Communication के लिए अपने दोस्त को बीएफएफ के नाम संबोधित करते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

BFF का उपयोग कहाँ करे?

दोस्तो बीएफएफ का उपयोग आप कही पर कर सकते है और किसी के लिए कर सकते है जो आपके लिए खास हो चाहे वह दोस्त हो, माता – पिता, भाई – बहन हो या फिर पति -पत्नी, ब्याय फेंड – गर्ल फ्रेंड हो।

लेकिन इस शब्द का ज्यादा उपयोग आज कल सोशल मीडिया पर ही होता है जहाँ किसी पोस्ट, फोटो वीडियो आदि में यह शब्द आपको देखने को मिलता है जहाँ लोग इस BFF शब्द के जरिए लोग बताते है कि यह मेरा सबसे करीबी दोस्त है।

लेकिन BFF शब्द का सिर्फ इतना सा ही फूल फार्म या मीनिंग इन हिंदी नही है क्योकि BFF के और भी बहुत से मतलब और फूल फार्म है लेकिन इस में BFF का जो मेन मतलब था वो एक करीबी दोस्त से ही था।

तो आइए अब BFF के कुछ और भी फूल फार्म जानते है कि BFF और कौन – कौन से फूल फार्म और मीनिंग इन हिंदी हो सकते है।

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

BFF के दूसरे Full Form और Meaning in Hindi क्या है?

दोस्तो किसी शार्ट वर्ड के एक नही हजारो फूल फार्म हो सकते है क्योकि शार्ट वर्ड बोलने की सुविधा के लिए बनाये जाते है उसी तरह BFF के भी कई Full Form और Meaning in Hindi है जो इस प्रकार है।

क्रम संख्याBff Full Formबीएफएफ का मतलब
1.Bff – Best Female Friendसबसे अच्छी महिला दोस्त के लिए
2.Bff – Bad Feelings Forदोस्त, फॅमिली के लिए
3.Bff – Big Fat Friendसबसे अच्छे दोस्त के लिए
4.Bff – Backup File Formatकंप्यूटर के लिए
5.Bff – Boy Friend Foreverलड़की के बॉयफ्रेंड के लिए
6.Bff – Backend for frontendsकंप्यूटर प्रोग्रामिंग के लिए
7.Bff – Backstabbing Fake Friendझूठे दोस्त के लिए
8.Bff – Bangladesh Football Federationबंगलादेश फुटबॉल के लिए
9.Bff – Be Forever Faithfulएक दोस्त और के पार्टनर के लिए
10.Bff – Best Freaking Friendsदोस्त के लिए
11.Bff – Best Food for Friendsदोस्त के लिए
12.Bff – Bank Failure Fridayबिज़नेस के लिए
13.Bff – Basic Fuzzing Frameworkसॉफ्टवेयर के लिए
14.Bff – Best Fake Friendsदोस्त के लिए
15.Bff – Battle Friends Foreverदोस्त के लिए
16.Bff – Be a Friend Firstदोस्त के लिए
17.Bff – Best Feline Friendदोस्त के लिए
18.Bff – Best Freckled Friendदोस्त के लिए
19.Bff – Best Foot Forward Education के लिए
20.Bff – Best Found Familyफॅमिली के लिए
21.Bff – Best Frequencies Foreverरेडियो के लिए
22.Bff – Bicycle Film Festivalफेस्टिवल के लिए
23.Bff – Best Friends Foodsदोस्त के लिए
24.Bff – Best Friends Funeralदोस्त के लिए
25.Bff – Binary Format Fileकंप्यूटर के लिए
26Bff – Big Fried Fishफ़ूड के लिए
BFF Full Form Meaning in Hindi

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष –

तो दोस्तो यह थी कुछ जानकारी बीएफएफ क्या है के बारे में जहाँ आपने जाना कि BFF Full Form in Hindi और बीएफएफ का मतलब क्या है? जिसमें हमने BFF का फूल फार्म और मीनिंग इन हिंदी के बारे में बिस्तार से बात किया है साथ BFF के कुछ और भी Full Form और Meaning in Hindi बताया है।

आशा करता हूँ इस जानकारी से आपको BFF Meaning in Hindi और बीएफएफ फूल फार्म क्या है? की पूरी जानकारी मिल गयी होगी जिससे आप बेहतर समझ पाये होगे कि BFF क्या होता है और इसका उपयोग कहां – कहां किया जा सकता है और एक ही बीएफएफ के कितने फूल फार्म और इसके मीनिंग इन हिंदी क्या होते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Linkedin और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग BFF के बारे में जानकारी ले सके और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

FAQs –

Q. बीएफएफ कोट्स इन हिंदी?

Ans – दोस्तो BFF के बहुत से Quotes है जिसमें “मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती”, “हम बहुत अजीब सा दोस्ताना करते है” इस तरह कोट्स के लिए आप गूगल में सर्च कर सकते है।

Q. BFF full Form Meaning Funny in Hindi?

Ans – दोस्तो Funny का मतलब मजाक से है BFF के बीच जो भी मजाक होते है वही BFF Funny मतलब होता है चाहे वह कोई कोई दोस्त अपने दोस्त से कोई मजाक करे या फिर कोई प्रेमी प्रेमिका से मजाक करे।

Q. BFF का मतलब लड़की से क्या होता है?

Ans – दोस्तो एक लड़की Bff का मतलब अलग – अगल हो सकता है डिपेंड करेंगा कि वह लड़की कौन है, आपकी पत्नी है, बहन है, या कोई अन्य यहाँ रिश्ते से Bff का मतलब बदल जायेगा लेकिन ए सच्चा दोस्त किसी रिश्ते में भी अप्लाई हो सकता है

Q. Best Friend Forever Meaning in Hindi

Ans – Bff का फूल फार्म Best Friend Forever होता है जैसा आप समझ चुके है और Best Friend Forever Meaning in Hindi – हमेशा के लिए अच्छा दोस्त होता है

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment