Apna App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में

अगर आप कोई जॉब खोज रहे है तो यह पोस्ट Apna App Se Paise Kaise Kamaye आपके लिए एक बेहतर बिकल्प है जिसमें हम आपको Apna App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने, Apna App से जॉब कैसे पाये और पैसे कमाए की पूरी जानकारी दूंगा

यह Apna App पूरी तरह एक ऑनलाइन जॉब सर्च करने का एक प्लेटफार्म है जिसमें आप ऑनलाइन, ऑफलाइन किसी तरह की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जिसमें 10 – 20 हजार रूपये से लेकर लॉखो रूपये तक की जॉब पा सकते है जिसमें आपको पार्ट टाइम जॉब और फूल टाइम जॉब दोनो आपकी योग्यता के अनुसार मिल सकती है

तो अगर आप इस Apna App के बारे में बिस्तार से जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें Apna App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किये इसके बारे में जानते है

मुख्य बिंदुविवरण
App NameApna: Job Search Alert India
App CategoryJob
App Size32 MB
कुल ऐप डॉउनलोड1 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.5 (5 Star)
App Review5 L Review
App कौन Use कर सकता हैकोई भी 18 + वर्ष स्टूडेंट
ऐप की फीसकोई फीस नही
पैसे कमाने के तरीके1 जॉब करके
महीने की कमाई40 से 70 हजार की सैलरी

अपना ऐप क्या है (What is Apna App in Hindi)

Apna App एक ऑनलाइन ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी Skill, योग्यता के अनुसार किसी Jobs के लिए आवदेन कर सकते है, और इंटरव्यू देकर आसानी से Job पा सकते है यह App भारत में जॉब सर्च करने, ऑनलाइन वर्क खोजने, डिजिटल मार्केटिंग और अन्या वैकेंसी इत्यादि सेवाएं उपलब्ध करवाती है

इसके लिए आपको प्लेस्टोर से Apna App को डॉउनलोड करना होगा और इसमें एकाउंट बनाकर Visiting Card बनाना होगा फिर आप इसी Visiting Card से किसी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है अगर आप उस जॉब के लिए योग्य पाये जाते है तो वह जॉब आपको आसानी से मिल जाती है

यह Apna App जिसे Nirmit Parikh ने 26 जुलाई 2019 में लांच किया था आज करोड़ो लोग इस App का Use जॉब पाने के लिए करते है जिसका आप भी Use कर सकते है और अपना ऐप से जॉब पाकर पैसे कमा सकते है क्योकि यह कोई पैसे कमाने वाला ऐप नही है इससे बस आप जॉब पा सकते है और उस जॉब से पैसे कमा सकते है

Apna App Download कैसे करे?

App App को आप प्लेस्टोर से आसानी से डॉउनलोड कर सकते है जिसके लिए बस आपको Play Store Open करना है और सर्च बार में Apna: Job Search Alerts India लिखकर सर्च करना है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

जैसे ही आप इतना सर्च करेंगे आपके सामने यह दिखाई देगी अब आपको Install के ऑप्शन पर कि्लक करना जिससे कुछ ही समय में यह App Download होकर आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जायेगी

पैसा कमाने वाला गेम डॉउनलोड करे

Apna App में Account कैसे बनाये?

Apna App में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी तो चलिए जानते है कि अपना ऐप में एकाउंट कैसे बनाये

Step 1. जब आप Apna App को डॉउनलोड करके इसे ओपन करते है आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

तो यहाँ अपना मोबाइल नंबर डाले फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp सेंड होगा जिसे डालकर आपको वेरिफाई करना है

Step 2. अब अगले स्टेप में आपको अपनी आषा सेलेक्ट करना है तो आपको जो भाषा आती है वो यहाँ से सेलेक्ट करे

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 3. इतना करते ही आपको Visiting Card बनाने के लिए बोला जायेगा

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

तो यहाँ पर “Aage Badhe” पर कि्लक करे तो चलिए अब जानते है Visiting Card कैसे बनाये?

Step 4. अब अले स्टेप में आपका इस तरह का Visiting Card दिखाई देगा जिसमें आपको अपने बारे में जानकारी भरना है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

तो पहले अपना नाम भरे, अपने शहर का नाम भरे और और पुरूष या स्त्री को सेलेक्ट करके नीचे आगे पर कि्लक करे

Step 5. अब इस स्टेप में आपको अपने काम का Experience बताना है अगर आपको किसी कार्य का Experience है तो Yes पर कि्लक करके उसकी जानकारी दे सकते है अथवा No पर कि्लक करके आगे बढ़ सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 6. अब आपको अपनी Education Details देनी है तो आप जितना पढ़े – लिखे है वो आप यहाँ से सेलेक्ट कर सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 7. आप किस तरह की जॉब चाहते है वो जानकारी यहाँ भरना है जिसमें पार्ट टाइम, फूल टाइम, Day/Night Sift कोई भी जॉब जो आप चाहते है उसकी जानकारी दे सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 8. अब इस स्टेप में आपको किस तरह की जॉब चाहिए वो सेलेक्ट करना है यहाँ आप कई कटेगरी सेलेक्ट कर सकते है जिसमें आप जॉब पाना चाहते हो

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 9. अब ऊपर आप जो कटेगरी चुने है उसके हिसाब से जो रिक्वायरमेंट होगी उसकी जानकारी देनी है जैसे मैने डिलेवरी जॉब सेलेक्ट किया है तो बाइक, लाइसेंस के बारे में पूछ रहा है जो चीजे आपके पास है उसे Yes पर टिक लगाकर आगे पर कि्लक करना है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 10. अब आपको Visiting Card में अपनी फोटो Add करना है जो आप कैमरे से खीचकर या गैलरी से अपलोड कर सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Step 11. अब फाइनल आपको अपनी Contact Details देनी है जिससे जॉब देने वाले आपसे से संपर्क कर सकते है या फिर इस स्टेप को आप स्किप भी कर सकते है और Contact Details दे सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

इतना करते ही आपका Apna App पर एकाउंट बन जायेगा और आप इस ऐप में लॉगइन भी हो जायेगे तो चलिए अब जानते है कि आप Apna App में जॉब के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है और जॉब पाकर अपना ऐप से पैसे कैसे कमा सकते है

Apna App पर Job के लिए Apply कैसे करें और जॉब कैसे पाये?

जब आप Apna App में एकाउंट बनाकर लॉगइन होते है तो आपको होम पेज पर ही बहुत सी जॉब दिखाई देती है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

अगर आपको इनमें से कोई भी जॉब पसंद आ रही है तो जॉब पर कि्लक करके उस जॉब की जानकारी ले सकते है कि वह जॉब कहाँ की है, किस कंपनी की है, उसके लिए क्या योग्यता चाहिए, कितनी सैलरी है, फिर आप उसे अप्लाई कर सकते है

अगर आप जॉब के लिए अप्लाई नही करना चाहते है तो आप HR के नम्बर पर कॉल कर सकते है फिर वह कंपनी आपको इंटरव्यू के लिए बुलायेगी तब आप इंटरव्यू पास करके जॉब पा सकते है

Apna App Se Paise Kaise Kamaye

Apna App से पैसे कमाने का मात्र एक तरीका जॉब पाना और उससे पैसे कमाना है क्योकि इस Apna App में पैसे कमाने का दूसरा कोई तरीका नही है इससे बस आप अपनी मन पसंद जॉब खोज सकते है और उस जॉब करके जॉब के हिसाब से महीने का लॉखो रूपये तक सैलरी पा सकते है

यहाँ आपको ऑनलाइन जॉब के साथ बहुत सी ऑफलाइन जॉब भी आसानी से मिल जायेगी जिसमें किसी कंपनी में जॉब करने से लेकर Digital Marketing आदि जॉब ऑनलाइन भी पा सकते है और घर बैठे जॉब करके भी महीने की सैलरी पा सकते है

FAQs –

Q. Apna App में जॉब के लिए किन शहरों में आवेदन कर सकते हैं?

Apna App से आप सिर्फ भारत के 10 शहरो के लिए ही जॉब के लिए आवेदन कर सकते है जो 10 शहर इस प्रकार है – मुम्बई, पुणे, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु अहमदाबाद, जयपुर, कोलकता, सूरत, हैदराबाद और रांची

Q. अपना ऐप से कितना पैसा कमा सकते है?

Apna App में अर्निंग का कोई बिकल्प नही है इस App से बस आप अपने लिए कोई अच्छी जॉब खोज सकते है और उस जॉब से लॉखो रूपये तक महीने कमा सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Apna App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो इस तरह आप इस Apna App के बारे में अच्छी तरह समझ चुके होगे कि Apna App क्या है और इससे जॉब कैसे पा सकते है जिसमें हमने Apna App को डॉउनलोड करने से लेककर इसमें एकाउंट बनाने और जॉब पाकर Apna App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दिया है

उमीद करते है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी जो आपको जॉब पाने में हेल्प करेगी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में पूछिए और इस पोस्ट शेयर कीजिए

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment