Shopsy App से पैसे कैसे कमाए (50 हजार महीना)

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye? दोस्तों आज छोटा या बड़ा कोई भी व्यक्ति हो पैसे की जरूरत हर किसी को है, और अगर आपको भी पैसों की जरूरत है तो आप Shopsy App से पैसे कमाकर अपनी पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

लेकिन अगर आपको नहीं पता की Shopsy App से पैसे कैसे कमाए? तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे, क्योंकि इस आर्टिकल में Shopsy App क्या है? कैसे डाउनलोड करें? और इससे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? इसके बारे में पूरी जानकारी आसान शब्दों में और विस्तार से दी गई है।

और इस आर्टिकल में दिए गए तरीकों को जानकर आप Shopsy से Monthly 10 से 20 हजार रुपए की Earning आसानी से कर पाएंगे, तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरूआत करते हैं

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

Shopsy App Review in Hindi

मुख्य बिंदुविवरण
App NameShopsy Shopping App – Flipkart
App CategoryShopping
App Size14 MB
कुल एप डॉउनलोड10 करोड़ से ज्यादा
प्लेस्टोर रेटिंग4.2 (5 Star)
App Review98L T Reviews
रेफरल कमाई150 – 200 रूपये
कुल पैसे कमाने के तरीके2 से ज्यादा तरीके
रोज की कमाई1000 से 5000 रूपये
Withdrawalबैंक एकाउंट (मीनिमम 100 रूपये)

Shopsy app क्या है?

Shopsy Flipkart की ही एक ऐप है, जिसे Flipkart द्वारा 14 जून 2021 को लांच किया गया था, आपको बता दें कि फिलहाल Shopsy app को 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं, और Shopsy app को 91 लाख Review के साथ 4.1 स्टार की शानदार रेटिंग भी मिली हुई है।

आपको बता दें कि दरअसल Flipkart द्वारा इस ऐप को ग्राहकों को पैसे कमाने का मौका देने और अपने Products अधिक से अधिक सेल करवाने के लिए लांच किया गया है, और यहीं कारण है कि Shopsy app पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया है और इससे बहुत सारे लोग पैसा भी कमा रहें हैं।

Shopsy App Download करें

अगर आपको Shopsy App से पैसे कमाने है तो आपको सबसे पहले Shopsy App डाउनलोड करना होगा और Android या iphone किसी भी मोबाइल में Shopsy डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए कुछ Steps को Follow कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में “Play Store” या कोई अन्य “App Store” Open करें
  • उसके बाद Search Bar पर क्लिक करें, और “Shopsy” लिखकर Search करें
  • Shopsy Search करने के बाद आपके सामने Shopsy App नजर आएगा, और साथ में आपको install बटन भी दिखेगा, आपको “install” बटन पर क्लिक करना है, इससे आपके मोबाइल में Shopsy App डाउनलोड हो जाएगा।
Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

Shopsy App पर अकाउंट बनाए

अगर आपने Shopsy App Download कर लिया है तो आप नीचे बताई गई प्रॉसेस को follow करके Shopsy App पर अपना अकाउंट भी बना सकते है:-

  • सबसे पहले Shopsy App Open करें और अपनी मनपसंद एक भाषा का चुनाव करके आगे बढ़े
  • उसके बाद अपना Mobile Number डालकर Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपके डाले गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP verification code आएगा, वह code डालकर verify पर क्लिक करें
  • उसके बाद आपका Shopsy account बन जाएगा।

Shopsy App में Bank Account जोड़े

अगर आप Shopsy App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले Shopsy App में अपना अकाउंट बनाकर इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है, ताकि आपको इसमें से कमाए गए पैसो को निकलते समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

और आपके Shopsy App के Account पर Shopsy App के सभी फीचर Enable हो जाएं, तो Shopsy App में Bank Account जोड़ने के लिए आप नीचे दी गई प्रॉसेस Follow करें:-

1. Account Section में जाएं

सबसे पहले Shopsy App Open करें, फिर आपको सबसे नीचे Right side में दूसरे स्थान पर Account का ऑप्शन दिखेगा, आपको “Account” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

2. My Bank Details पर क्लिक करें

उसके बाद आपको “My Bank Details” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है, उदाहरण के लिए नीचे दिया गया स्क्रीनशॉट देखें।

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

3. Add Account पर क्लिक करें

उसके बाद आपके सामने Add Account का ऑप्शन दिखेगा, आपको Add Account पर क्लिक करना है।

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

4. Billing Address डालें

Add Account पर क्लिक करने के बाद आपको Billing Address में अपना नाम, पता, City और State डालकर Continue करना है।

5. Pan Card Details डालें

Billing Address के बाद आपको अपनी Pan Card Details डालनी है।

6. Bank Account की Details डालें

और जैसे यह आप पैन कार्ड डिटेल्स डालकर कंटीन्यू करेंगे तो उसके बाद आपके सामने अपने Bank Account की Details डालने का ऑप्शन आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, बैंक अकाउंट का नंबर, Bank का IFSC कोड डालना है और Save पर क्लिक कर देना है।

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

उसके बाद आपको कुछ घंटो का इंतजार करना होगा, उसके बाद Shopsy App में आपका Bank Account Add हो जाएगा।

Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye

Shopsy App से पैसे कमाने के लिए आप Shopsy App पर उपलब्ध Products को सोशल मीडिया के जरीए Sell करवाकर और Shopsy Refer & Earn का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए इन दोनों तरीकों से Shopsy से पैसे कैसे कमा सकते हैं? इसके बारे में जानते हैं:-

1. Products को सोशल मीडिया के जरीए Sell करवाकर

Shopsy App पर सभी तरह के Products उपलब्ध हैं और जब आप Shopsy App पर अपना अकाउंट बनाकर इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ देंगे, तो आपको सभी Products को Share करने पर एक ऑप्शन मिलेगा।

जिसमें आप Products Share करते समय Products के Price में अपने कमीशन का Margin Set कर पाएंगे, और आपको Product की Quality और Demand के अनुसार Product में Margin Set कर लेना है, और उसको अपने दोस्तों और सोसल मीडिया पर शेयर करना है।

उसके बाद जब कोई आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा, और उस Product को खरीदेगा तो आपको Set किया गया Margin कमीशन के तौर पर मिल जाएगा।

और अगर आप इस तरह सही Audience तक सही Product share करें तो आपके द्वारा share किए गए लिंक से अधिक Products बिकेंगे और आपकी ज्यादा कमाई होगी।

2. Refer & Earn के जरीए

Shopsy App से पैसे कमाने के लिए Refer & Earn का तरीका भी बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और आपको बता दे की Shopsy App प्रत्येक रेफर पर अपने ग्राहक को 150 रुपए का Cash देती है, जिसके जरीए आप Shopping भी कर सकते है और उसे अपने बैंक अकाउंट में निकाल भी सकते हैं।

Shopsy App Refer करके पैसे कमाने के लिए आपको Shopsy App को Open करके Account Section में सबसे नीचे जाना है और Refer & Earn पर क्लिक करके Shopsy App का Link अपने दोस्तों के पास भेजना है।

उसके बाद जब भी कोई आपके रेफरल लिंक से Shopsy App को Download करके 200 रुपए तक का कोई Product मंगवाएगा, तो फिर आपको Refer के 150 रूपए मिल जाएंगे।

तो दोस्तो इस तरह तरह आप Shopsy App के पैसे कमाने के इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके हर महीने 10 हजार से 15 हजार रूपए आसानी से कमा सकते हैं।

FAQs –

क्या Shopsy App से पैसे कमा सकते है?

जी हां दोस्तों अगर आप इस आर्टिकल में बताएं गए तरीकों का अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आप Shopsy App से पैसे कमा सकते है।

शॉप्सी ऐप से पैसे कैसे कमाए

Shopsy App पैसे कमाने के लिए आप Shopsy App को Refer कर सकते है।

Shopsy App पर refer का कितना मिलता है?

Shopsy App को refer करने पर प्रति रेफर 150 रूपए मिलते हैं

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Shopsy App से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Shopsy App Se Paise Kaise Kamaye के शानदार तरीकों के बारे में जाना, और हमें उम्मीद है कि अगर आप इन तरीकों का अच्छे से इस्तेमाल करेंगे तो इससे आप Monthly अच्छी कमाई कर पाएंगे।

इसके अलावा अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव देना है, तो आप Comment Box में अपना सवाल या सुझाव छोड़ सकते हैं।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment