ED Full Form in Hindi – ED का फुल फॉर्म क्या होता है?

क्या आप ED Full Form in Hindi जानते है कि ED किसे कहते है और ईडी का फुल फॉर्म या मतलब क्या होता है तो आज की पोस्ट में हम यही जानकारी प्राप्त करेंगे कि ED Meaning in Hindi क्या होता है।

अगर आप Daily News देखते है या अकबार पढ़ते है तो आपके ED शब्द जरूर पढ़ने या सुनने को मिला होगा लेकिन अधिकतर लोग नही जानते है कि ईडी का मतलब क्या है और ED का Full Form क्या होता है, ED किसे कहा जाता है, यह किस तरह का डिपार्टमेंट है और इसके क्या कार्य होते हैं।

वैसे तो ED Ka Full Form मुख्य रूप से “Enforcement Directorate” ही होता है जिसे हम हिंदी में प्रवर्तन निदेशालय के नाम जानते है, ED भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है जोकि भारत की एक खुफिया जांच एजेंसी कहलाती है जो आय से अधिक संपत्ति रखने वालो की जांच करती है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

ईडी के और भी कई फूल फार्म है और कई क्षेत्रिय कार्यालय भी है और एक तरफ जहाँ इस ED से ज्यादा संपत्ति रखने वालो अमीरो को दिक्कत है वही कम पैसे वाले गरीबो को इससे फायदा भी है क्योकि इस खुफिया एजेंसी में कोई भी जॉब कर सकता है।

ED Full Form in Hindi - ED का फुल फॉर्म क्या होता है?

तो अगर आप इन सभी की विस्तार से जानकारी चाहते है कि ED क्या है,यह किस प्रकार काम करती है, ED Ka Full Form in Hindi और ED Ka Meaning in Hindi क्या है और आप इस ईडी में कैसे जॉब पा सकते है इसकी क्या योग्यताए है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें ED की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

ED क्या है?

दोस्तो जैसा कि मैने बताया है ED एक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है, जोकि यह एक तरह से खुफिया एजेंसी है जो भारत के नागरिको की विदेशों में संपत्ति मामला और मनी लॉन्ड्रिंग या आय से अधिक संपत्ति रखने वाले मामले की जांच करती है।

ईडी की शुरूआत आज के समय से लगभग 65 वर्ष पहले 1 मई 1956 को हुई थी जोकि यह वित्त मंत्रालय की राजस्व विभाग के अधीन कार्य करती है 1956 में जब इसकी स्थापना हुई तो इसे प्रवर्तन निकाय के नाम से जाना जाता था फिर बाद में 1957 में इसका नाम चेंज करके प्रवर्तन निदेशालय कर मतलब (ED)कर दिया गया।

ED Full Form in Hindi?

दोस्तो जैसा कि मैने आपके पहले ही बताया है कि ED Ka Full Form – Enforcement Directorate होता है और ED Meaning In Hindi – मतलब Enforcement Directorate को हम हिंदी में प्रवर्तन निर्देशालय के नाम से भी जानते हैं जोकि यह ED का एक वास्विक Full Form और Meaning In Hindi है।

वैसे तो ईडी के और भी कई फूल फार्म है जिसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है जहाँ से आपको ED के बारे में ज्यादा जानने को मिलेगा तो इस तरह आप ED के बारे में समझ चुके है ED क्या है और इसका हिंदी मतलब (Meaning In Hindi) क्या होता है और ED Full Form in Hindi तो आइए अब जानते है कि ED के क्या कार्य हैं।

ED के कार्य क्या है?

वैसे तो ईडी के मुख्य कार्य यही है कि जिनके पास भी आय से अधिक संपत्ति है उनकी जाँच करे कि उनके पास ये रूपये कहाँ से आये मतलब इसका सोर्स क्या है और इससे दोषी पाये जाने पर उन्हे डंड दिलाना।

लेकिन इसके अलावा भी ED अर्थात [Enforcement Directorate] के कार्य अलग – अलग प्रकार के होते हैं जिसके बारे में आइए यहाँ जानते है विस्तार से –

1. ED के कार्य है कि विदेशी मुद्रा और स्मगलिंग निवारण अधिनियम के संरक्षण को सही बनाये रखना और अवैध तरीके से मुद्राओं की तस्करी पर रोक लगाना या जांच करना ED काम होता है।

2. ED का यह प्रमुख कार्य है कि यदि किसी व्यक्ति के पास उसकी आय से अधिक संपत्ति है तो उस परिस्थिति में उस व्यक्ति की जांच करना या उसे गिरफ्तार करना।

3. ED के ये भी कार्य हैं कि अगर किसी व्यक्ति को अवैध रूप से विदेशी मुद्राएं मिलती हैं तो स्थिति में ED की टीम मिलकर उन मुद्राओं के बारे में उस व्यक्ति से उसकी जांच पड़ताल करती है और दोषी पाए जाने पर उसे दंड भी देती है।

तो ये कुछ खास कार्य है जो इडी या ED की टीम करती है।

ED Officer बनने के लिए योग्यताएं क्या है?

वैसे तो अवैध रूपये रखने वाले अमीरो को ED अर्थात परिवर्तन निर्देशालय से काफी मुश्किले आ सकती है लेकिन एक युवा स्टूडेंट जिसको जॉब की जरूरत है उसके लिए ईडी फायदे मंद भी हो सकता है क्योकि आप चाहे तो इसमें जाँब भी कर सकते है।

यदि आप ED में जॉब करने की सोचते है और  ED Officer बनना चाहते है तो आपको ED शैक्षिक योग्यताओ के बारे में जरूर जानना चाहिए तो आइए जानते है कि आपको ED Officer बनने के लिए किन – किन योग्यताओ की जरूरत है ताकि ED ऑफिसर का आवेदन करने से पहले आप इन योग्यताओं को पूरा करके ही ED ऑफिसर के लिए आवेदन करें।

ED Officer बनने के लिए सबसे जरूरी है कि आपकी ग्रेजुएशन पूरी होनी चाहिए इसमें ये मैटर नही करता है कि आपने ग्रेजुएशन किस विषय से किया है आपकी ग्रेजुएशन पूरी है तो आप ED Officer बनने योग्य है।

सरकारी जॉब में एक आयु सीमा होती है इसमें भी आपको एक आयु सीमा में ही जाँब मिलती है जो आपकी आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए यह सभी जातियो के लिए आरक्षण की व्यवस्था भी है जिसका आप उपयोग कर सकते है।

इसके लिए सबसे जरूरी है कि आपको इसके लिए एसएससी सीजीएल का एग्जाम पास करना होगा तो अगर आप इन सभी योग्यताओ को पूरा करते है तो ईडी में जाँब पाने के लिए आवेदन कर सकते है और एक ED ऑफिसर बन सकते हैं।

प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय कहाँ – कहाँ स्थित है?

प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय शरूआती समय में सिर्फ दो जगह थे मुंबई और कोलकाता में, लेकिन इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए अब लगभग पूरे भारत में ईडी के कार्यालय बना दिये गये है जो निम्नलिखित इस प्रकार है।

  • अहमदाबाद
  • बैंगलोर
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • दिल्ली
  • लखनऊ
  • कोचीन
  • मुम्बई
  • चेन्नई
  • चंडीगढ़

ये तो कुछ मुख्य कार्यालय है लेकिन इसके अलावा भी ED के कुछ उप कार्यालय भी अलग-अलग जगहों पर स्थित है लेकिन ईडी का मुख्यालय या हेड क्वार्टर नई दिल्ली में स्थित है जैसा मैने आपको पहले भी बताया है।

ED [Enforcement Directorate] Salary In India?

अब इतना कुछ जानकारी ED Full Form in Hindi हासिल करने के बाद आपके मन में ये बात जरूर आ रही होगी कि आखिर ED [Enforcement Directorate] के पद पर जाने वाले या जॉब करने वाले की सैलरी मतलब वेतन कितना होता है तो दोस्तो मैं बताना चाहूँगा कि ईडी में भी आपको जॉब करने लिए कई पद मिलते है और हर एक पद के लिए अलग – अलग सैलरी भी निर्धारित होती है।

वैसे सैलरी मतलब वेतन को लेकर विल्कुल कंफर्म जानकारी हमारे पास भी नही है लेकिन इंटरनेट की रिसर्च के अनुसार हम यहाँ आपको कुछ अनुमान बता सकते है जिससे आपको एक आइडिया मिल जायेगा कि ED Officer की सैलरी कितनी होती है।

इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार जब आप ED जॉब करते है तो जॉब करने के बदले आपको जो वेतन मिलता है वो ₹50000 से लेकर ₹100000 तक वेतन मिल सकते है यहाँ पूरा डिपेंड करता है कि आप ईडी में किस पद पर जॉब करते है अगर आपको किसी अच्छी पद पर जॉब मिलती है तो आप ₹100000 से ज्यादा की भी सैलरी पा सकते है।

ED के दूसरे सभी Full Forms क्या हैं?

दोस्तो जैसा कि मैने आपको पहले भी बताया था ED Full Form कि ED मतलब [Enforcement Directorate] के कुछ और भी Full Forms है तो आइए जानते है कि वो Full Forms कौन से है नीचे लिखे गई सभी फुल फॉर्म ED ही अलग-अलग फुल फ्रॉम है जो कि इस प्रकार से है।

  • Emergency Department
  • Effective Date
  • Eating Disorder
  • Erectile Dysfunction
  • Enterprise Development
  • Electrodialysis
  • Engineering Design
  • Efficiency Decoration
  • Ethyldichloroarsine
  • Effective Diameter
  • Early Deployment
  • Every Day
  • Executive Director
  • Education
  • Edition
  • Editor
  • Economic Development
  • Environmental Damage
  • Extremely Disappointing
  • Engineering Design
  • Electrodialysis
  • Engineering Design
  • Enterprise Development
  • Enumeration District
  • Effective Dose
  • Early Death
  • English Department

तो इस तरह आप अच्छे से समझ चुके होगे ED का Full Form और ED का मतलब (Meaning) केवल प्रवर्तन निदेशालय नहीं होता है बल्कि इसके कुछ और Meaning या Full Form भी होते है जो प्रवर्तन निदेशालय अर्थात [Enforcement Directorate] से बिल्कुल अलग है।

FAQs –

ईडी जांच क्या होता है?

यह ऐसी ऐसी जांच है जिसमें काला धन रखने वालो की जांच होती है

ED – Enforcement Directorate meaning in Hindi

इसके बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दिया है जिसे आप पढ़ सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

Conclusion – ED Ka Full Form Meaning in Hindi?

तो दोस्तो ये थी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी ईडी के बारे में जिसमें आपने जाना कि ED क्या है यह कैसे काम करता है इसमें आप कैसे जॉब पा सकते है साथ ही ED Full Form in Hindi क्या होता है जोकि यह ED की एक संपूर्ण जानकारी थी।

आशा करता हूँ ये जानकारी ED का फूल फार्म क्या होता है? और ED Meaning in Hindi आपके लिए लाभदायक साबित होगी जो आपको पसंद भी आई होगी ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में जरूर बताये आपके कमेंट से हमें पता चलता है कि मेरे द्वारा दी गयी जानकारी सही थी या इसको और बेहतर बनाने की जरूरत है।

ये जानकारी ED का फुल फॉर्म और मीनिंग इन हिंदी क्या होता है आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Facebook, Linkedin, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ED क्या होता है के बारे जान सकें।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment