बैंक से पैसे कैसे कमाए 2023 -10 आसान तरीके

आज की पोस्ट Bank Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है जिसमें हम आपको बैंक से पैसे कमाने के सभी Online और Offline तरीके के बारे में बताउंगा जिससे आप पढ़े लिखे लोग तो बैंक से पैसे कमा ही सकते है साथ अनपढ़ लोग भी बैंक से पैसे कमा सकते है।

वैसे तो मैने पैसे कमाने के बहुत से तरीके अपने ब्लॉग पर शेयर करता रहता हूँ जहाँ Offline पैसे कमाने के तरीके के साथ बहुत से Online पैसे कमाने तरीके बताया है लेकिन यह पोस्ट सिर्फ बैंक से पैसे कमाने के बारे में है कि आप आप बैंक से कितने तरह से पैसे कमा सकते है जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी।

अगर हम बैंको की बात करे तो हमारे देश में सैकड़ो बैंक है जिसमें कुछ सरकारी बैंक है तो बहुत से प्राईवेट बैंक भी है लेकिन इन सभी बैंको में जो पैसे कमाने के तरीके है लगभग सेम है जिसमें मुख्य रूप से पैसे कमाने के दो तरीके मिलते है पहला आप इन बैको में जॉब करके पैसे कमा सकते है और दूसरा इन बैंको की सर्विस Use करके पैसे कमा सकते है।

लेकिन सिर्फ इन दो तरीको में ही हजारो तरह के काम है जिसको करके बैंक से पैसे कमाए जाते है और इन्ही तरीको में से आज मैं आपको कुछ अच्छे तरीको के बारे में बताउंगा जिससे आप बैंक से महीने के लॉखो कमा सकते है।

तो अगर आप इनट्रेस्टेड है और जानना चाहते है कि बैंक से कितने तरह से पैसे कमाये जाते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें बैंक से पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए शुरू करते है और जानते है बैंक से आप कितने तरह से पैसा कमा सकते है।

बैंक से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

एक बैंक में ज्यादातर बैंकिंग के काम ही होता जिसमें आपका पढा लिखा होना तो बिल्कुल अनिवार्य ही साथ अगर आप बैंक बहुत अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो इससे लिए आपको अच्छी डिग्री के साथ कंम्यूटर की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए

तभी आपको बैंको में अच्छा काम मिल सकता है या फिर आप खुद का कोई बैंकिंग का कार्य कर सकते है और बैंक को Use करके अपने लिए अच्छा पैसा कमा सकते है इसको हम आसान भाषा में समझे कि आपको बैंक से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए तो वह इस प्रकार है

  1. आपके अच्छी डिग्री होनी चाहिए
  2. आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
  3. आपके पास पैसे होने चाहिए
  4. आपको कुछ इनवेस्टमेंट की जानकारी होनी चाहिए
  5. बैंक की सभी नई स्किम की जानकारी होनी चाहिए

तो यह कुछ जरूरी रिक्वायरमेंट्स है जो आप बैंक के अगल – अलग कार्यो में Use कर सकते है और यहाँ से पैसे कमा सकते है

Bank Se Paise Kaise Kamaye

किसी बैंक से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका उस बैंक में अच्छी पोजिशन पर जॉब पाना होना होता है और बैंक में अच्छी पोजिशन बैंक मैनेजर की मानी जाती है जो किसी बैंक ब्रांच को हेडल करता है हालाकि इससे भी अच्छी पोजिशन बैंको में है लेकिन वह इतना सरल नही होगा क्योकि बैंक की जॉब आपकी योग्यता पर निर्भर करती है।

Bank से पैसे कैसे कमाए?

हमारे देश में शिक्षा का अभाव बहुत पहले से रहा है लेकिन आज हर गरीब परिवार भी अपने बच्चो को शिक्षा दे रहा है लेकिन शिक्षा पा लेना और शिक्षा का सही उपयोग करना दो अलग चीजे है जैसे एक व्यक्ति शिक्षा पाकर सरकारी जॉब करता है और दुसरा शिक्षा पाकर दूसरो से जॉब करवाता है।

यहाँ बेटर कौन है आप समझ सकते है इसलिए मैं यह नही कहूँगा आपको सिर्फ बैंक में अच्छी जॉब पाने पर फोकस करना चाहिए बल्कि में आपको कुछ ऐसे तरीके बताउंगा जो एक मैनेजर की जॉब से भी बेहतर हो सकता है जिससे आप बैंक से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

#1 – बैंक में नौकरी करके

जैसा कि हम आपको पहले ही बताया है बैंक से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका बैंक में नौकरी (Job) करके पैसे कमाना है जहाँ आपको किसी भी बैंक में एक नही सैकड़ो तरह की नौकरी (Job) मिल जायेगी डिपेंड करता है आपकी डिग्री कितनी है और आप किस पद के लिए योग्य है।

किसी भी बैंक में मैनेजर, कैशियर और क्लर्क के साथ बहुत से बैंक स्टॉप की जरूरत होती है जो बैंक के अलग – अलग कार्यो के लिए नियुक्त किये जाते है जिसमें कुछ बैंक के कार्य करते है तो कुछ बैंक की देख – रेख और साफ – सफाई का भी कार्य करते है जिसकी जैसी योग्यता होती है।

ऐसे में आपके पास बिकल्प है कि आप अगर अच्छे पढ़े लिखे है तो बैंक में अच्छे पद पर जॉब पा सकते है या अगर पढ़े लिखे नही भी है तो भी बैंक की देख – रेख और साफ – सफाई का कार्य कर सकते है अब जिस पद पर आप कार्य करते है उसके हिसाब से बैंक आपको सैलरी देता है जो पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट तरीका माना जाता है।

#2 – मिनी बैंक खोलकर

दूसरा तरीका मिनी बैंक खोलकर पैसे कमाना है यह वो तरीका है जहाँ आपको किसी के यहाँ नौकर बनकर काम करने की आवश्यकता नही है और इस काम से आप बैंक में काम करके सैलरी पाने वाले लोगो से ज्यादा पैसे भी आप कमा सकते है जो बैंक से पैसे कैसे कमाए का बेहतर तरीका है।

क्योकि मिमी बैंक खोलकर आप खुद उस बैंक के मालिक होते है जहाँ ना किसी समय की पाबंदी है और ना ही किसी बॉस का डर, जहाँ तक पैसे कमाने का सवाल है तो यह आपके काम पर निर्भर करता है कि आप कितना कार्य करते है और कितना पैसे कमाते है लेकिन आप अकीन माने अगर आप अच्छे से काम करते है तो इससे महीने के लॉखो कमा सकते है।

और लॉखो की कमाई वाली जॉब आपको बैंक में इतनी आसानी से नही मिलेगी यहाँ डिग्री की भरमार लगानी होगी दोस्तो मिनी बैंक होता क्या है यह किसी बैंक की एक छोटी शाखा होती है जो दुनियाँ का कोई भी ब्यक्ति खोल सकता है जिसकी मदद से आप बैंकिंग के वो सभी काम कर सकते है जो बैंको के द्वारा किया है और इसी के जरिए आप पैसे कमा सकते है।

जब कोई व्यक्ति बैंक में Account Open करने, Credit/Debit Card, बनवाने, पैसे का लेन – देन करने या बैंक से लोन लेने बैंक जाता है तो बैंक में बहुत सारी भीड़ होती है यहाँ तक की गांव में बैंक भी काफी दूर – दूर होते है ऐसे में आप यह मिनी बैंक खोलकर उन लोगो की समस्या समाधान कर सकते है जिसके बदले बैंक से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए सबसे पहले आपको किसी बैंक जाना होगा और वहाँ के मैनेजर से मिनी बैंक खोलने के लिए बात करना होगा अगर वह बैंक आपको मंजूरी देता है तो मिनी बैंक खोलने की कुछ शर्ते आपका पूरा करना होगा जिसके बाद ही आप मिनी बैंक खोल सकते है जिसकी ज्यादा जानकारी के लिए यह पोस्ट Bank Mitra क्या होता है और बैंक मित्र कैसे बनें पढ़ सकते है।

जब आप मिनी बैंक खोल लेते है तो यहाँ खुद और दूसरे लोगो को भी रखकर काम कर सकते है जिसके लिए आपको बैंक भी एक सैलरी देगा साथ जिन लोगो का आप काम करेंगे उनसे भी पैसे चार्ज कर सकते है।

यहाँ पर आपको ट्रांजक्शन के लिए भी पर ट्रांजक्शन पैसे मिलते है Account Open करने, Credit Card बनावाने आदि कार्य करने के लिए बैंक से आप अतिरिक्त कमीशन मिलेगा साथ जिन User का आप कार्य करेंगे उनसे भी पैसे चार्ज कर सकते है जैसे किसी ब्यक्ति को पैसे का लेन – देन करना है तो प्रति हजार 10 रूपये चार्ज होता है ऐसे ही बैंक के बहुत से कार्य है जहाँ आप ग्राहक से भी चार्ज कर सकते है।

#3 – बीमा एजेंट बनकर

अगर आप बीमा करवाते होगे तो बीमा एजेंट के बारे में भी जानते होगे दोस्तो यह बीमा एजेंट आपको फोकट में बीमा करवाने का सुझाव नही देते है क्योकि यहाँ उनको बीमा करवाने का पैसा मिलता है यह लोग जितना ज्यादा बीमा करवाते है उनको उतना ज्यादा पैसा मिलता है।

आजकल के जमाने हर एक व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित करने के लिए बीमा करवाता है ऐसे में आपके पास बिकल्प है कि बीमा एजेंट बनकर लोगो का बीमा कराये और इससे जरिए पैसे कमाए जिसके लिए आपके पास बहुत ज्यादा डिग्री की भी आवश्यकता नही है अगर आप 10वी भी पास है तो यह कार्य कर सकते है।

बीमा एजेंट का कार्य क्या होता है लोगो को समझना कि वह बीमा कराये जहाँ इसके फायदे के बारे में लोगो को समझाना होता है यू समझ लिजिए कि आपको किसी तरह लोगो तैयार करना है कि वह बीमा कराये है जब तैयार हो जाये तब आपको अपना बीमा बेचना है जो बैंक की तरफ से आपको मिलता है।

यहाँ पर आप जितना बीमा बेंच पाते है उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलता है जो बीमा की रकम पर निर्धारित होता है 20% का, उदाहरण के लिए आप 1000 का बीमा बेचते है तो आपको 20% के हिसाब से 200 मिलते है और आप जानते ही होगे लोग बीमा लॉखो और करोड़ो के भी कराते है जहाँ आपका 20% कितना हो जायेगा आप सोच सकते है।

यहाँ पर आपको एक नही हजारो तरह के बीमा मिलते है जिसमें हेल्थ बीमा, मकान बीमा, लड़कियो के विवाह के लिए बीमा, कार बीमा तमाम बीमा है जिसको करवा कर आप पैसे कमा सकते है।

लेकिन इस कार्य को करने के लिए सबसे पहले किसी बैंक से बीमा एजेंट बनना होगा जिसके लिए बैंक कुछ योग्यता निर्धारित करता है जहाँ डिग्री की ज्यादा मांग तो नही है 10वी पास व्यक्ति कर सकते है लेकिन यहाँ पर आपको 100 घण्टे का व्योहारिक ट्रेनिंग लेना होगा ताकि आप लोगो को बीमा के बारे में व्योहारिक रूप से समझा सके।

Read More : Banksathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं?

#4 – लोगो को लोन दिलवाकर

यह कार्य भी अच्छा है लेकिन यह थोड़ा रिस्की भी है जहाँ आप लोगो को बैंक से लोन दिलवाने में उनकी हेल्प कर सकते है जिसके बदले बैंक आपको कुछ % कमीशन देगा या फिर यह कार्य एक फिक्स सैलरी पर भी कर सकते है।

गाँवो में लोगो को लोन लेने में अक्सर समस्या आती है जहाँ उनको लोन लेने के तरीको के बारे में जानकारी नही होती है या बहुत से लोग लोन लेने से डरते भी है ऐसे लोगो को आप लोन के बारे में सही जानकारी दे सकते है और उन्हे लोन दिलाने में हेल्प कर सकते है।

अक्सर कुछ लोग बैंक से लोन लेने के बाद फरार हो जाते है जहाँ बैंक का पैसा डूब जाता है इसलिए अब बैंक कुछ लोग को सिर्फ लोन दिलाने के लिए कर्मचारी नियुक्त करता है जिनका काम लोगो को लोन दिलाने के साथ एक गारेंटर रखता है जो लोन लेने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी रखे यही कार्य आपको करना होगा जिसके बदले आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

इसलिए यह कार्य थोड़ा रिस्की भी हो जाता है क्योकि बहुत से लोग कमीशन के चक्कर में कुछ ऐसे लोगो को लोन दिला देते है जो फरार हो जाते है क्योकि वो उस व्यक्ति के गारेंटर होते है ऐसे में लोन का पैसा उनके उपर आ जाता है।

लेकिन अगर आप होशिहारी से काम करे तो यह कार्य भी काफी सेफ है बस आपको लोगो को लोन दिलाने में हेल्प करना है उनका गारेंटर नही बनना है गारेंटर के लिए आप उसी व्यक्ति के कुछ संबंधियो को बनाये जिससे वह व्यक्ति फरार भी नही हो पायेगा और फरार हो भी जाता है तो उसका जिम्मा आप पर नही आयेगा।

इस कार्य के लिए भी आपको बैंक से काफी अच्छे पैसे मिल जायेंगे चाहे आप कमीशन पर कार्य करे सा फिर फिक्स सैलरी पर दोनो में ही आप एक अच्छी Earning बैंक से कर सकते है।

पैसे से पैसा कैसे कमाए?

#5 – बैंक के शेयर में निवेश करके

अगर आपके पास कुछ पैसे है तो यह तरीका आपके लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है जहाँ आप उस पैसे को बैंक के किसी शेयर में निवेश कर सकते है जहाँ आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा अर्थात आप घर बैठे बैंक से पैसे से पैसा कमा सकते है।

आज के जमाने में शेयर मार्केट ही वो तरीका है जो आपको अपने पैसे पर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है बहुत से लोगो को शेयर मार्केट क्या है कि जानकारी नही है तो आपकी जानकारी के लिए आप इसे आसान भाषा में यह समझे जिस तरह आप बैंक में अपने पैसो को फिक्स करते है (FD में रखते है) जिसपर आपको ब्याज मिलता है उसी तरह का कॉनसेप्ट शेयर मार्केट का भी है।

लेकिन यह Fd से काफी अलग है क्योकि Fd में आपको एक फिक्स ब्याज मिलता है लेकिन शेयर मार्के में फिक्स ब्याज नही मिलता है यहाँ शेयर मार्केट के उतार – चड़ाव के हिसाब से बहुत ज्यादा रिटर्न मिलता है उदाहरण के लिए आप आज 1000 रूपये शेयर मार्केट में लगाते है कल शेयर मार्केट में तेजी आ जाये तो आपके पैसे तुरंत ज्यादा हो जाते है।

यह थोड़ा रिस्की भी है क्योकि शेयर मार्केट में तेजी आती है आपके पैसे ज्यादा हो जाते है लेकिन अगर शेयर मार्केट में गिरावट आ जाये तो आपके पैसे कम भी हो जाते है इसलिए सोच समझ कर पूरी जानकारी के साथ ही शेयर मार्केट में निवेश करें और इस बैंक से पैसे कैसे कमाए तरीके को Use करे

इस शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनियां है जिसमें आप अपने पैसो को निवेश कर सकते है जहाँ बैंको के अलावा भी बहुत सी कंपनियाँ जिसमें आप अपने पैसे इनवेस्ट कर सकते है इसके लिए आपको प्लेस्टोर पर बहुत सी App भी मिल जायेगी जिसमें Groww App, Upstox, Paytm Money, Siply App आदि शामिल है।

इन App की खासियत है यह आपको घर बैठे मोबाइल से ही शेयर मार्केट में निवेश करने की सुविधा देती है जिसमें सबसे बेस्ट Groww App और Upstox App है जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट इनवेस्ट करने के साथ अपने इनवेस्ट की पूरी जानकारी हर रोज इस App में देख भी सकते है।

इसकी मदद से आप आसानी से ना सिर्फ पैसे को इनवेस्ट कर सकते है बल्कि अपनी जरूरत पर उन पैसे को आसानी से प्राप्त भी कर सकते है जहाँ कोई लिमिट नही है जो बैंक से घर बैठे पैसे कैसे कमाए का बेहतर तरीका है।

#6 – बैंक एकाउंट के द्वारा

आज के जमाने में अगर आपके पास किसी बैंक का एकाउंट है तो आप इस एकाउंट को पैसे कमाने के लिए Use कर सकते है साथ अपने दैनिक पेंमेंट अर्थात कही किसी को भी पैसे लेन – देन करने पर भी पैसे कमा सकते है और पैसे बचा भी सकते है।

आज के समय में लगभग सभी जिन्दगी इतनी Busy हो गयी जहाँ लोगो को लगता है कि खाना खाने का टाइम भी उनके पास नही है क्योकि सारा टाइम तो पैसे कमाने में चला जाता है लेकिन एक बैंक एकाउंट आपकी काफी समस्य का समाधान कर देता है साथ ही इससे पैसे भी कमा सकते है।

बैंक एकाउंट पैसे कमाने के लिए आपको तीन चीजो की अत्यअधिक आवश्यकता होगी पहला किसी बैंक में एक एकाउंट होना चाहिए जिसमें मोबाइल नंबर लिंक हो और उसका Debit Card आपके पास होना चाहिए और एक मोबाइल जिससे आप पैसे कमा सके।

सबसे पहले तो आप Mobile Recharge, Bill Payment, Shopping या किसी को पैसे का लेन – देन करके पैसे कमा सकते है जिसके लिए आपको किसी UPI App का Use करना है जैसे Google Pay, Paytm, Amazon आदि जहाँ आपको सभी पेमेंट पर कैशबैक मिलेगा जिससे आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

दूसरा उसी बैंक एकाउंट में आपको Rd और Fd जैसी सुविधा मिल जायेगी जहाँ आप अपने पैसो को इनवेस्ट करके भी पैसे कमा सकते है तो इस तरह से आप बैंक एकाउंट से भी पैसे कमा सकते है।

#7 – बैंक में निवेश करके

इस तरीके से आप अपने पैसे को बैंक निवेश करके पैसे कमा सकते है आज कल बैंको में बहुत से इनवेस्टमेंट प्लॉन नये – नये आ रहे जहाँ आप किसी प्लॉन में अपने पैसे निवेश कर सकते है जिससे आपके रेगुलर Base पर कुछ रिटर्न मिलता रहेगा।

इसके लिए अपने बैंक जाना होगा और वहाँ पर पता करना होगा कि अभी इस समय बैंक में निवेश करने के लिए क्या नये प्लॉन आये है और उसमें कितना रिटर्न मिल रहा है सबसे पहले आपको उस प्लॉन के बारे में जानना है कि आपको उसमें कितना पैसा निवेश करना होगा कब तक करना होगा और उससे आपको कितना रिटर्न मिलेगा।

सार कुछ जानने के बाद ही आप उस प्लॉन में Investment कर सकते है जब आप अपना किसी बैंक में एकाउंट खोलवाते है और वहाँ अपने पैसे जमा सकते है तो वहाँ से आपको बहुत कम रिटर्न मिलता है लेकिन आप वही पैसे कही उसी बैंक निवेश करते है तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है।

उदाहरण के आप सेविंग एकाउंट में पैसे रखते है तो 3% से 4% तक आपको ब्याज मिलता है लेकिन वही पर RD और FD में 6% से 7% तक ब्याज मिलता है लेकिन बैंक में और भी इसी तरह के प्लॉन है जहाँ आपको 9% तक ब्याज मिल सकता है जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, यह ऐसा अकेला प्लॉन नही ऐसे बहुत से प्लॉन है।

बस आपको उन प्लॉन के बारे में पता करना है और उसी में निवेश करना जहाँ से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिले इस तरह भी आप बैंक में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है लेकिन इस बैंक से पैसे कैसे कमाए का तरीके में आपको लम्बे समय तक पैसा निवेश करना होगा

#8 – बैंक के क्रेडिट कार्ड सेल करवाकर

अगर आप बैंक एकाउंट होल्डर है और आपके बैंक कुछ दो – चार लॉख रूपये है तो आपको अब तक ना जाने कितने कॉल आ चुकी होगी जिसमें लोग आपको अपना क्रेडिट कार्ड बनाने या खरीदने के लिए बोला गया होगा क्योकि यहाँ क्रेडिट कार्ड सेल करने बहुत अच्छा पैसा मिलता है।

इसी तरह आप क्रेडिट कार्ड सेल करने का काम कर सकते है और बैंक से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है आज कल सभी बैंको में क्रेडिट कार्ड सेल करने वालो और क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए लोगो की जरूरत होती है यहाँ पर आप क्रेडिट कार्ड बनाने या सिर्फ सेल करने दोनो तरह के काम कर सकते है जहाँ बैंक आपको बहुत इच्छा कमीशन देगा।

यहाँ अगर आप क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते है तो आपको सिर्फ क्रेडिट कार्ड बनाने का ही काम करना है लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड करने का काम चुनते है तो आपको ग्राहक खोजने होगे जो बैंक के क्रेडिट कार्ड खरीद सके जहाँ आपको प्रति क्रेडिट कार्ड सेल पर बैंक से कमीशन मिलेगा साथ ही आप ग्राहक से पैसे चार्ज कर सकते है।

#9 – इंश्योरेंस एजेंट बनकर

आजकल कई तरह की बैंक में इंश्योरेंस पॉलिसी चलती है जिसको बेचने के लिए बैंक को एक व्यक्ति की जरूरत होगी जो लोगो को इस इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे बताये और यह इंश्योरेंस और उन्हे बेंच सके तो इस तरह के कार्य करके आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

यहाँ बस आपको एक ग्राहक खोजना है जो इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने में रूचि रहता है और उसे आप इंश्योरेंस कराने के फायदे समझा सके जिससे कि वह व्यक्ति इंश्योरेंस खरीदे और आप उससे पैसे कमा सकते है यहाँ आप जितने रूपये तक का इंश्योरेंस पॉलिसी बेंच सकते है उसी हिसाब से आपकी कमाई होती है।

इसके लिए आपको सबसे पहले किसी बैंक का इंश्योरेंस एजेंट बनना होगा यहाँ आपको बैंक से कोई पैसा नही मिलेगा आप जितना रूपये तक इंश्योरेंस बेंच पायेंगे उसी के हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा यहाँ लोग लॉखो रूपये तक इंश्योरेंस खरीदते है जहाँ आपको बहुत अच्छा कमीशन मिल जाता है।

#10 – एटीएम में पैसे डालकर

आजकल सभी बैंक का एटीएम होता ही है और उस एटीएम में हर रोज पैसे डालने होते है जिसके लिए बैंक को कुछ व्यक्तियो की जरूरत होती है जो रोज सभी एटीएम में पैसे डाले ताकि लोग Atm के जरिए पैसे निकाल सके इस तरह का कार्य करके भी आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आप किसी बैंक में जाकर इस तरह के काम के लिए पूछ सकते है यहाँ बहुत से बैंक में इस तरह का कार्य करने के लिए लोग सरकारी जॉब करते है लेकिन बहुत बैक प्राइवेट लोगो से भी इस के कार्य करवाते है तो आपको ऐसा ही बैंक खोजना है जो आपको Atm में पैसे डालने का कार्य दे सके।

यहाँ बहुत से बैंक में Atm में पैसे डालने के आपको फिक्स महीने की सैलरी मिल जायेगी या कुछ बैंक रोज की दिहाड़ी पर भी काम करा सकते है जो भी हो आपको बस Atm में पैसे डालने का काम करना है और पैसे कमाना है तो यह कार्य करके भी आप बैंक से पैसे कमा सकते है।

आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – बैंक से पैसे कैसे कमाए

तो यह थी जानकारी बैंक से पैसे कमाने के बारे में जहाँ हमने आपको Bank Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी दिया है जिसमें बैंक से नौकरी करके पैसे कमाने, बैंक मित्र बनकर पैसे कमाने, LIC एजेंट बनकर पैसे कमाने बैंक एकाउंट से पैसे कमाने, के साथ बहुत से तरीको के बारे में विस्तार से बताया है।

आशा करता हूँ ये जानकारी बैंक से पैसे कैसे कमाए आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा जो आपको पसंद भी आया होगा कि बैंक से कैसे पैसे कमाये जाते है जिसकी मदद से आप इन तरीको को Use करके बैंक से पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Quora और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस पोस्ट को पढ़ सके और समस्या या सुझाव हो तो कमेंट हमें बताये आपकी पूरी तरह से सहायता की जायेगी।

FAQs –

Q. घर बैठे बैंक पैसे कैसे कमाते है?

Ans – बैंक में नौकरी करके, अपना मिनी बैंक खोलकर, बैंक में इनवेस्टमेंट करके, बैंक से ब्याज पाकर, बैंक की सर्विस सेल करके आदि तरीको से बैंक से पैसे कमाए जाते है जिसका 10 तरीका इस पोस्ट में बताया है।

Q. बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं?

Ans – बैंक से कई तरह से पैसे निकाले जाते है जिसमें आप बैंक जाकर पैसे निकाल सकते है, Atm के जरिए, ग्राहक सेवा केंद्र आदि तरीके है।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment