Paybox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए (500 से 700 रोज)

नमस्कार दोस्तो, वैसे तो मैने Online पैसे कमाने बहुत से तरीको बताएं है लेकिन आज हम बात करेंगे Paybox Kya Hai और Paybox Se Paise Kaise Kamaye के कुछ अच्छे तरीके के बारे में विस्तार से।

Paybox के बारे में शायद आपने बहुत सुना होगा कि इससे पैसे कमाए जाते है लेकिन इससे पैसे कैसे कमाए जाते है इसका तरीका बहुत कम लोग जानते है।

बहुत से लोगो को ये भी नही पता कि Paybox क्या है यह कैसे काम करता है यह कितना पैसा देता है इसके नियम क्या है वो भला इस Paybox से पैसे कैसे कमाए और इस पैसे को Withdraw कैसे करते हैं।

Paybox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

तो अगर आप इन सब सवालो के जवाब जानना चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Paybox Kya Hai और Paybox की पूरी जानकारी के साथ Paybox Se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीके विस्तार से बताए गये हैं।

Paybox Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में ऑनलाइन मोबाइल पैसे कमाना एक आम बात है और पूरी दुनियाँ में लॉखो करोड़ो लोग अलग – अलग तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।

लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको पर विश्वास नही करते है उन्हे लगता है ये सब झूठ है क्योकि वो अपनी Daily Routine के कामो इतने व्यस्त होते है क्योकि इन चीजो को कभी जानने की भी कोशिश नही करते हैं।

आज के समय में एक Android Mobile किसके पास नही है उसी मोबाइल में वो लोग पूरा दिन बिताते है लेकिन कुछ पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानने की कोशिश भी नही करते है।

ये कोई गलत तरीके नही है दोस्तो ये वो तरीके होते हैं अगर आप सही से समझ जाओ तो कोई काम करने की जरूरत नही होती है कितने लोग सरकारी नौकरियाँ छोड़कर ये ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके अपनाए हैं।

उसी तरह की यह भी Paybox Website है जहाँ से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है जिसमें हर तरीके का अलग – अलग नियम होता है और उसी हिसाब से आपको पैसे मिलते है

Paybox Kya Hai – पेबॉक्स क्या है?

Paybox एक ऐसी Website और App है जहाँ से आप मनोरंजन के साथ पैसे कमा सकते है जिसमें आप गेम खेलकर, ट्रेंड का उत्तर देकर, puzzle सुलझाकर और गेस करके पैसे कमाने जैसे मजेदार चीजें करके पैसे कमा सकते हैं।

इस बेवसाइट में बहुत सी ऐसी चीजे है जिससे आप हर रोज कुछ न कुछ पैसे कमा पायेंगे इसमें जो चीजे शामिल है उनको करने से आप बोर नही होंगे बल्कि और इनट्रेस्ट के साथ खेलेंगे जिससे आज ज्यादा पैसे कमा सकते है।

PayBox कोई और वेबसाइटो की तरह कोई फेक Website नही है बल्कि ये India का एक फेमस वेबसाइट जिसपर लॉखो लोग रजिस्टर्ड हैं और इससे पैसे कमाते है।

बहुत सी साइट ऐसी होती है जिनकी इंटरफेस लोगो को समझ में ही नही आता है और कमाए पैसे भी आपको नही देती है लेकिन Paybox में ऐसी भी कोई दिक्कत नही है।

इसका इंटरफेस बहुत आसान है जिसे कोई बच्चा भी उपयोग कर सकता है जिसमें पैसे मिलने की भी पूरी गारंटी होती है कुल मिलकर आप इस साइट से कुछ काम करके पैसे कमा सकते है।

रियल फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डॉउनलोड करे

Paybox App Download कैसे करे?

Paybox App को Download काफी आसान है क्योकि यह App प्लेस्टोर पर उपलब्ध है जहाँ से आप इसे आसानी से Download कर सकते है इसके लिए बस आपको Play Store में जाना है और सर्चबार में Paybox App लिखकर सर्च करना है

जैसे ही आप इतना लिखकर सर्च करेंगे आपको यह Paybox App मिल जायेगी और उसके नीचे आपको “install” का आप्शन दिखाई देगा जिसपर आप कि्लक करके Paybox App को Download कर सकते है

ये तो रही बात Paybox App को Download करने की, जहाँ तक Paybox पर Account बनाने का सवाल है तो आप Paybox App और Paybox Website दोनो के जरिए आप Paybox पर एकाउंट बना सकते है और पैसे कमाना शुरू कर सकते है

हम यहाँ आपको Paybox Website के जरिए Paybox पर एकाउंट बनाना बतायेंगे लेकिन आप चाहे तो इसी तरीके को फॉलो करके Paybox App के जरिए भी Account बना सकते है इसमें बहुत ज्यादा अंतर नही है

paybox.in Login – PayBox में Sign Up कैसे करे?

PayBox में Sign Up करने के लिए आपको PayBox की ऑफिशियल वेबसाइट paybox.in पर जाना होगा और नीचे बताए गये स्टेप पूरा करना होगा।

Step 1. जैसे ही आप PayBox की ऑफिशियल वेबसाइट पर जायेंगे ऊपर आपको एक Login का ऑप्शन दिखेगा और नीचे एक Get Started For Free का ऑप्शन दिखेगा इन दोनो में से किसी ऑप्शन पर जा सकते है Login  में जायेगे तो तो नीचे फिर Signup का ऑप्शन आयेगा वहाँ जाना होगा।

Paybox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Step 2. जैसे ही Get Started For Free पर कि्लक करेंगे अब आपको कुछ डिटेल डालनी होगी जैसे – नाम, Email Id, और पासवर्ड और Paybox की टर्म एण्ड कंडीशन को मार्क करके रजिस्टर बटन पर कि्लक करना है।

Paybox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Step 3. अब आपके Email Id पर एक वेरिफिकेशन लिंक जायेगा जिसको आपको Email Id में जाकर वेरिफाई करना होगा।

Step 4. Email Id वेरिफाई होने पर आपके सामने ऑप्शन आयेगा Lets Begin जिस पर आपको कि्लक करना है।

Step 5. अगले स्टेप में आपको अपना Paytm Account लिंक करना होगा जिसके लिए आपको अपना पेटिएम नंबर डालना होगा और उस पर एक Otp आयेगा जिसको वेरीफाई करना होगा तो आपका पेटीएम वॉलेट PayBox से लिंक हो जायेगा।

Step 6. अगले स्टेप में आपको अपनी जन्म तिथि और जेंडर सेलेक्ट करना होगा और Finish बटन पर कि्लक करना है और इस तरह आपका Paybox पर एकाउंट बन जायेगा।

Paybox से पैसे कैसे कमाए का तरीका

Paybox से पैसे कमाने के तरीके बताने से पहले मैं आपको ये बताना चाऊँगा Paybox की वेबसाइट से आप लॉखो करोड़ो रूपये नही कमा सकते है अगर आपका ऐसा कुछ सपना है तो आप दूसरा तरीका देख सकते है।

इस साइट से आप पॉकेट खर्च निकाल सकते वो भी मनोरंज करते हुए इस वेबसाइट की एक लिमिट है अगर आप ज्यादा पैसे कमा भी लोगे न तब भी उसे निकाल नही पाओगे इसमें सिर्फ एक दिन में 100 रूपये निकाल सकते हो।

1. Signup Bonus से पैसे कमाए

जब आप पहली बार PayBox को Sign Up करते है तो आपको PayBox की तरफ से कुछ बोनस मिलता है जिसकी कुछ नियम व सर्ते भी है कि बोनस कैसे मिलेगा।

तो इसका नियम कुछ ऐसा है कि आपको Sign Up करने के बाद अपनी प्रोफाइल 50% पूरा करना होता है जैसे ही आपका प्रोफाइल 50% पूरा होता है आपको ऑप्शन मिलता है Unlock Rs 15 Joining Bouns उस पर आपको कि्लक करना होता है।

इसके बाद और अपनी प्रोफाइल पूरा करने का ऑप्शन दिया जाता है जैसे – जैसे आप प्रोफाइल पूरी करते है वैसे वैसे आपको बोनस मिलता है जैसे आपना अपने City का नाम पूरा किया 2 रूपये मिलेगे, जन्म तिथि पूरा किया फिर 2 रूपये मिलेगे इस तरह आपको 15 रूपये का बोनस मिलेगा।

2. Trend Guess करके Paybox से पैसे कमाए

अगर आप Guess करने के माहिर है आपको Guess करने का तरीका अच्छे से पता है तो Trend Guess करके पैसे कमा सकते है Paybox में Guess करने आपको 5 रूपये तुरंट मिलते है लेकिन इसके लिए आप का Guess बिल्कुल सटीक होना चाहिए।

अब आप सोच रहे होंगे Guess क्या है और Guess करने की पूरी प्रकृया क्या है तो आपको बताना चाहूँगा Guess एक तरह का प्रश्न होता है जिसका आपको उत्तर देना है ये कोई वैसा प्रश्न भी नही है जिसका आपको उत्तर लिखना है बस उस प्रश्न का उत्तर परसेंटेज (%) देना है।

यहाँ आपको परसेंटेज देने के लिए एक ऑप्शन मिलता जिसमें आपको उस Question का परसेंटेज सेट करना है वही Answer होता है आपका Guess सही हुआ तो आपको 5 रूपये मिल जायेंगे।

3. Puzzle सॉल्व करके पैसे कमाए

इस तरीके में अगर आपको अच्छे से Puzzle सुलझाना आता है जिसमें आपका मन लगता हो या जिसमे मजा आता हो तो आप puzzle को सॉल्व करके Paybox से पैसे कमा सकते हैं जिसमें अपको हर रोज puzzle सुलझाने को मिलता है।

ऐसे बहुत से लोग है जो सिर्फ puzzle को सॉल्व करके पैसे कमा रहें आप इसी तरह Puzzle solve करके पैसे कमा सकते है।

Puzzle solve करने का तरीका कुछ इस प्रकार है कि सबसे पहले आपको Paybox के होम पेज पर जाना है अब होम पेज पर 3 डॉट पर कि्लक करना है जिसमें 7 नंबर पर एक Puzzle का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको कि्लक करना है।

जैसे ही आप इस आप्शन पर कि्लक करके है आपके सामने बहुत सारी Puzzle आ जायेगी जिसमें कुछ आसान और कुछ मुश्किल होगी जिनको आपको solve करना है इसके लिए भी आपको कुछ समय मिलेगा उसी समय में solve करना है।

जिसके लिए आपको Paybox पैसे देता तो इस तरह आप Puzzle solve करके Paybox से पैसे कमा सकते हैं।

4. Post And Earn से पैसे कमाए

Post And Earn Paybox से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसमें आपको सिर्फ पोल पोस्ट करने है जिनसे आपको पैसे मिलते हैं ये पोल पोस्ट करके पैसे कमाने का तरीका Paybox में सबसे महत्व पूर्ण है।

अब ये पोल पोस्ट करना कैसे है कि सबसे पहले आप होम पेज पर आये उपर 3 डॉट पर कि्लक करें अब इसमें आपको पोल का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको कि्लक करना है।

अगले पेज पर आपको पोल पोस्ट बनाने का ऑप्शन दिखाई देगा जहाँ आपको अपनी पोल पोस्ट बनानी है अगर आपका पोल पोस्ट Approve हो जाता है तो आपको 10 रूपये मिलते है इस तरह आप पोल पोस्ट करके Paybox से पैसे कमा सकते है

5. Game खेलकर पैसे कमाए

यह तरीका सबसे बेहतर खास करके उन लोगो के लिए जो गेम खेलने में रूचि रखते है इसमें आपको कई तरह की गेम मिल जायेगी जिसको खेलकर आप पैसे कमा सकते है।

यहाँ पर आपको जो गेम मिलती है Road Racer, Pop Up, Bubble Up और Tappy Fish जिनको खेलने में भी आप बोर नही होगे बल्कि मनोरंजन करते हुए पैसे कमा सकते है।

दुनियाँ बहुत से ऐसे लोग है जिनको गेम में काफी रूचि होती है वो लोग ऐसी ही साइट का उपयोग करके गेम खेलते है क्योकि अगर आप Offline Game खेलते है आपको कुछ नही मिलता है लेकिन यहाँ गेम खेलने से आप पैसे भी कमा सकते है।

और इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करना भी नही है बस PayBox को साइनअप करना है और गेम के सेक्शन में जाना जहाँ आपको बहुत सारी गेम मिल जायेगी आपको जो अच्छी लगे वो गेम खेल सकते है और पैसे कमा सकते है।

6. Refer And Earn से पैसे कमाए

Refer And Earn मेरा सबसे बेहतरीन तरीका जिसमें आपको कुछ नही करना है बस आपने Paybox रेफरल लिंक को अपने दोस्तो के साथ शेयर करना है जो भी आपके रेफरल लिंक से अपना एकाउंट बनाता है आपको हर रेफरल के 5 रूपये मिलते है।

और आप जानते होगे रेफर करना कितना आसान काम है Paybox में रेफरल लिंक निकालने के लिए होम पेज पर आपको सबसे नीचे जाना है वहाँ पर आप आपको Invite Friend का एक ऑप्शन दिखेगा।

जिसपर कि्लक करके सभी सोशल मीडिया के ऑप्शन खुल जायेंगे जहाँ से आप किसी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है या इसका लिंक निकाल कही भी शेयर कर सकते है।

ये पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Paybox क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

यह रही जानकारी Paybox App या Website के बारे में जिसमें आपके Paybox क्या है और इसका ऐप डॉउनलोड करने, एकाउंट बनाने के साथ इससे पैसे कमाने का तरीका आपने जाना

आशा करता हूँ ये जानकारी आपके लिए हेल्फ फूल रही होगी जिससे आपको Paybox Se Paise Kaise Kamaye कुछ सीखने को मिला होगा जिससे आप Paybox से अच्छे खासे पॉकेट खर्च पैसे कमा सकते है।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तो के साथ Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करें अगर आपको कुछ पुछना हो तो या कुछ राय देनी हो तो कमेंट बाक्स में अपनी राय दे सकते है ।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment