Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए 2023 – पूरी जानकारी हिंदी में

आज की पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है जिसमें हम बात करेंगे Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye क्योकि Affiliate Marketing क्या है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते है जो इंटरनेट से पैसे कमाने का सबसे बड़ा और बेहतर तरीका जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए

वैसे तो Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन Affiliate Marketing को लेकर बहुत से लोगो के मन तमाम तरह के संदेह होते है उन्ही संदेह को इस पोस्ट के माध्यम से दूर करने का प्रयास करूंगा जब से इंटरनेट का दौर शुरू हुआ है तब से Online Shopping और Online Marketing में भी काफी तेजी आयी है यह एक तरह का Online Shopping का Trend चल रहा है।

जिसमें लोग दुकान पर Offline सामान खरीदने की बजाय Online सामान खरीदने पर ज्यादा ध्यान दे रहे है क्योकि इसमें समय के साथ कुछ पैसे की भी बचत होती है इसीलिए Affiliate Marketing काफी तेजी से मसहूर होता जा रहा है।

Affiliate Marketing से जहाँ लोगो को Online सामान खरीदने में फायदा है वही दूसरी तरफ लोग E-Commerce Site और Personal Blog बनाकर भी पैसे कमा रहे हैं क्योकि किसी भी Shopping Site के प्रोडक्ट को आप प्रमोट करके पैसे कमा सकते है

Affiliate Marketing का उपयोग बड़े – बड़े Youtuber और Blogger भी करते है जिनसे वो महीने के लॉखो रूपये या इससे भी ज्यादा कमाते है यहाँ तक की कुछ लोग Facebook, Instagram और भी बहुत से सोशल मीडिया का भी उपयोग करके एफिलिएट मार्केटिंग से काफी पैसे कमाते है।

अगर आप भी जानना चाहते है Affiliate Marketing क्या है, कैसे किया जाता है और इससे पैसे कैसे कमाए तो इस को पूरा पढ़े इसमें Affiliate Marketing Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएSe Paise Kaise Kamaye सम्बंधित पूरी जानकारी दी गयी है।

Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको कम्पनियो के प्रोडक्ट को Blog, Youtube या सोशल मीडिया के जरिये प्रमोट करना होता है और उसे सेल कराना होता है जिसके बदले में कम्पनी आपको कमीशन देती है।

ये कमीशन कंपनी के प्रोडक्ट के ऊपर निर्भर करता है जैसा प्रोडक्ट होता है उतना कमीशन आपको मिलता है हर प्रोडक्ट पर आपका कमीशन फिक्स होता है बस आप जो प्रोडक्ट सेल करवायेंगे उसका कमीशन कम्पनी द्वारा आपको दे दिया जायेगा।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको कुछ कम्पनी के Affiliate प्रोग्राम को Join करना होता है फिर उसके प्रोडक्ट को अपने Blog, Youtube या सोशल पर पर प्रमोट करना होता है जो भी आपके Affiliate लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको पैैसे मिलते हैंं।

Affiliate Marketing एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस है जिसमें आप बिना पैसा लगाए इस बिजनेस को शुरू कर सकते है इस बिजनेस में आपको ना प्रोडक्ट बनाने है, ना प्रोडक्ट खरीदना है और ना प्रोडक्ट बेंचना है सिर्फ अफिलिएट लिंक शेयर करना है जहाँ से लोग उस लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीद सके।

Online पैसे कमाने की जब भी बात होती है Affiliate Marketing पहले नंबर पर आता है इसमें आप आज काम शुरू करें तो आज से ही पैसे कमाना शुरू कर सकते है वो भी बिना एक रूपये खर्च किये घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing कैसे काम करता है?

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए ये सवाल बहुत लोगो का होता है कि Affiliate Marketing कैसे काम करता है इसको समझने के लिए हम किसी दुकान ( Shop) का उदाहरण लेंगे जैसे-

आपकी कोई दुकान है और आपके पास समय नही है कि आप दुकान पर बैठ कर सामान बेंचे तो ऐसी स्थिति में आप किसी व्यक्ति को कुछ पैसे देकर दुकान पर रख लेते है अब वो व्यक्ति आपके दुकान पर रहता है और आपके सामान बेंचता है।

ठीक इसी तरह बड़ी – बड़ी कम्पनियाँ अपने प्रोडक्ट को बेंचने के लिए और प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाने के लिए Affiliate Marketing करती है जिसमें आपको प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन देती है।

एक दुकान छोटी होती है जिसमें एक – दो आदमी की जरूरत होती लेकिन ये कम्पनियाँ बहुत बड़ी होती है जिसमें हजारो लॉखो लोग Affiliate Marketing करते हैं और पैसे कमाते है।

इसमें कुछ कम्पनियाँ ऐसी है जो आपका कमीशन निश्चित (fix) रखती है लेकिन कुछ कम्पनियो के Affiliate में आप अपना कमीशन खुद रख सकते है।

Affiliate Marketing कैसे किया जाता है?

जब से इंटरनेट का दौर शुरू हुआ है लगभग सभी इंटरनेट User एफिलिएट मार्केटिंग को कुछ हद तक समझने लगे है और वो इंटरनेट पर यही सर्च करते है एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे या तो Affiliate Marketing करने के लिए आपको कुछ कम्पनियो के Affiliate Program को Join करना होगा जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeel और भी बहुत हेै।

अब आपको इनके प्रोडक्ट सेलेक्ट करने होगे जो आप सेल करवाना चाहते है सेलेक्ट किये गये प्रोडक्ट के लिंक निकाल कर अपने ब्लॉग, youtube या सोशल मीडिया पर शेयर करना होगा अब जो कोई उस लिंक पर कि्लक करके कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको निर्धारित कमीशन आपके खाते आ जायेगा।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें क्या है?

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ चीजो का होना बहुत जरूरी इसके बिना आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे नही कमा सकते है।

बेस्ट एफिलिएट प्रोग्राम और उनके कमीशन

Affiliate Programकमीशन/प्रोडक्ट सेल
HubSpot15 से 100%
Elementor50%
AWeber50%
Sendinblue30%
ConvertKit30%
Leadpages50%
GetResponse$100 & 33% Recurring
SEMRushSignup $0.01, Free Trial $10 & Subscription $200
Fiverr10% लाइफ टाइम
Pabbly30% Recurring Commission Forever
UnbounceEarn 20% recurring revenue for every referral
Contant Contact$5 CPL + $105 CPA
Typeform$20 USD
Kajabi30%
Coursera45%
Teachable30%
BigCommerce200% and $1,500 per Enterprise referral
Shopify$10
3dcart25% payouts
Volusio20 से 30%
WP Engine35%
Kinsta5 से 10%
Flywheel300% of the first month’s up to $500 per referral source
Bluehost50 से 60%
Hostgator50 से 70%
GreenGeeks60 से 70%
Wix$300
Amazon1 से 20%
eBay
Target
Hammacher Schlemmer
Spocket
Murad
Yves Rocher
Scentbird
BH Cosmetics
Hostinger50 से 60%
Boatbookings
TripAdvisor
Momondo
Sandals Resorts
Capitalist Exploits
Kabbage
Sage Financials
Invoice Ninja
ysense
Meesho 15%
Flipkart1 से 15%
Snapdeal 1 से 20%
ClickBank5 से 70%

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Best Affiliate Program को ज्वाइन करना होगा जहाँ सबसे ज्यादा Affiliate कमीशन मिलता है फिर उस Affiliate Program के प्रोडक्ट का Affiliate Link बनाकर उस लिंक को Youtube Channel, Blog या Social Media पर शेयर करना होगा जब कोई इस Affiliate लंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा जो 1% से 200% तक होता है

यहाँ पर डिपेंड करता है कि आप कौन सा Affiliate Program Join करते है क्या प्रोडक्ट सेल करवाते है उसके हिसाब से 1% से 200% तक कमीशन मिलेगा और कुछ Affiliate Program में रिकरिंग कमीशन भी मिलता है जब ग्राहक उस प्रोडक्ट को रिनवल करवाता है

मैने आपको कुछ Best Affiliate Program के बारे में बताया है तो चलिए अब जानते है कि आप Affiliate Link कहाँ पर शेयर या प्रमोट कर सकते है जहाँ से ज्यादा से ज्यादा Affiliate Marketing से कमाई हो सके जो इस प्रकार है

1. Ads Network के द्वारा

आज के समय में सबसे ज्यादा अफिलिएट मार्केटिंग विज्ञापन (ads) चलाकर किया जाता है जिसमें आप काफी कम समय में काफी अच्छा पैसा अफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है क्योकि यहाँ Blog, Youtube, Social की तरह फॉलोअर्स बनाने की जरूरत नही होती है

इसके लिए आप Google Adsense, Facebook Ads या दूसरे किसी Ads नेटवर्क का Use कर सकते है बस आपको अच्छा अफिलिएट कमीशन वाला प्रोडक्ट सेलेक्ट करना हो और उसकी Ads रन करना है जिसके लिए आपको Ads नेटवर्क को पैसा देना होगा जब प्रोडक्ट सेल होगा निवेश किये पैसे से ज्वाइन पैसा आप आसानी से कमा सकते है

Google Adwords से पैसे कैसे कमाए

2. Youtube Channel के द्वारा

आपके पास एक Youtube Channel होना चाहिए जिसमें कम से कम 10000 से ज्यादा Subscriber हो साथ ही आपके Video पर अच्छे Veiws आते हो तभी आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

3. Blog/Website के जरिए

आपके पास अगर एक ब्लॉग है तो भी आप उससे काफी पैसे कमा सकते है लेकिन ये आपके ब्लॉग ट्राफिक के ऊपर डिपेंड करता है आपके ब्लॉग पर अगर Daily का 500 लोग भी आते है तो आप इससे काफी पैसे कमा सकते है।

4. Instagram के द्वारा

अगर आपके पास Instagram Account/page है जिसमें 10000 के आस – पास फॉलोवर है तो आप Instagram पर भी Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमा सकते है।

5. Facebook Page बनाकर

आपके पास एक अच्छा फेसबुक पेज है जिसमें 10000 Follower है जिसमें आपके पोस्ट पर अच्छे लाइक कमेंट आते है तो आप Affiliate Marketing के लिंक प्रमोट करके फेसबुक पेज से भी काफी पैसे कमा सकते है।

6. WhatsApp के द्वारा

Whatsapp के जरिए आप डायरेक्ट अफिलिएट लिंक शेयर करके अर्निंग कर सकते है इसके लिए आपको कुछ Whatsapp Group बनाना होगा कुछ एक्ट्रा मोबाइल नंबर Whatsapp में सेव करना होगा तभी आप Whatsapp के जरिए अच्छा पैसा अफिलिएट मार्केटिंग के निकाल सकते है

7. अन्य सोशल मीडिया के जरिए

Facebook और Instagram के अलावा आप Quora, Pinterest, Telegram, Linkedin, WhatsApp और भी बहुत सोशल मीडिया है जिससे आप Affiliate Marketing के लिंक प्रमोट करके पैसे कमा सकते है लेकिन किसी सोशल मीडिया पर Affiliate लिंक प्रमोट करने के लिए आपके पास फॉलेवर होने चाहिए तभी आप Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है।

FAQs: (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या मैं फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी हाँ, इसके लिए आपको कुछ फ्री अफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा फिर फ्री ब्लॉग, यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के जरिए पैसे कमा सकते है

Flipkart, Amazon एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

इसके लिए आपको Flipkart और Amazon के अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और इसके प्रोडक्ट के अफिलिएट लिंक बनाकर इसके प्रोडक्ट को सेल करवाना होगा

बिना पैसे के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें

इसके लिए आप Amazon, Meesho App आदि के फ्री अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है और फ्री ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बनाकर अफिलिएट मार्केटिंग फ्री में शुरू कर सकते है

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?

अगर आप फ्री अफिलिएट मार्केटिंग करते है तो 6 महीने से एक साल लग सकता है लेकिन पैसे लगाकर Ads नेटवर्क से तुरंत पैसे कमाना शुरू कर सकते है

यह पोस्ट आपको पसंद आ सकती है

निष्कर्ष – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तो ये थी Affiliate Marketing जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ जिसमें आपने जाना एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें और Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye?

आशा करता हूँ ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और इसकी मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरू कर सकते है अगर अब भी आपके मन में Affiliate Marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? जुड़ी कोई संदेह हो या कुछ पुछना चाहते हो कमेंट में पूछ सकते है।

अगर आपको ये अच्छी लगी हो अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ Facebook WhatsApp Telegram और अन्य सोशल मीडिया पर शेयर करें और कोई समस्या या सुझाव हो तो कमेंट में पूछ सकते है।

धन्यवाद।।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment