Google Assistant क्या है इसे कैसे यूज़ करे – पूरा तरीका

हेलो दोस्तों आज के वर्तमान समय में इंटरनेट का उपयोग हम सभी करते हैं और इसके साथ इंटरनेट से कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हम गूगल में लिख कर सर्च करते हैं जिससे हमें वह जानकारी प्राप्त हो जाती है

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको गूगल असिस्टेंट की जानकारी देंगे और जानेंगे की Google Assistant Kya Hai, इसका उपयोग कैसे करें और इसके क्या क्या फायदे हैं इसलिए इस पोस्ट को आज तक जरूर पढ़ें।

Google Assistant Kya Hai

Google Assistant Kya Hai

असिस्टेंट का काम होता है हमारे आर्डर को फॉलो करना, इसके बारे में हम सभी जानते हैं और कई कार्यालय में असिस्टेंट की जॉब भी हम में से कई लोग करते होंगे। इसी तरह इंटरनेट पर कई ऐसे AI tool है जो हमारे पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर हमारे बताए अनुसार हमें जानकारी प्रदान करते हैं उसी तरह गूगल का AI tool है Google assistant. 

Google assistant एक voice assistant है जो Android डिवाइस और iPhone पर हमें उपलब्ध कराया गया है। गूगल असिस्टेंट हमारे द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब हमें देता है।

गूगल असिस्टेंट की खास बात यह है कि यह एक वॉइस कमांड पर काम करता है, जो लोग टाइपिंग कर या लिख कर सर्च नहीं कर पाते वह लोग कोई भी जानकारी गूगल असिस्टेंट पर बोलकर प्राप्त कर सकते हैं। Google assistant kya hai यह हमने जान लिया आइये अब जानते है Google assistant कैसे काम करता है।

मुख्य बिंदुविवरण
App NameGoogle assistant
App Lanch18 मई 2016
App Size871 KB
App Download100 करोड़ से ज्यादा
App Review8 लॉख से ज्यादा
Play Store Ratings4.1 (5 Star)
Voiced byKiki Baessell
DeveloperGoogle
Programming languageC++
Operating systemAndroid, ChromeOS, iOS, iPadOS, KaiOS, Linux

Google Assistant Kaise Kam Karta Hai

गूगल असिस्टेंट आपके वॉइस कमांड पर काम करता है अगर आप hey Google या ok Google कहते हैं तो गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है उसके बाद आप जो कुछ भी उससे पूछेंगे वह आपको उत्तर देना शुरू कर देगा। 

उदाहरण के लिए- अगर आप गूगल से मौसम का हाल पूछते हैं तो वह आपको आपके लोकेशन के मुताबिक वहां का मौसम का हाल बता देगा।

गूगल असिस्टेंट क्या-क्या काम कर सकता है-

  • गूगल असिस्टेंट आपके सभी iot device और स्मार्ट होम को नियंत्रित कर सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट आपके बोलने पर आपके contact list में से किसी को भी text message भेज सकता है। 
  • गूगल असिस्टेंट आपके बोलने पर आपके contact list में से किसी को भी कॉल कर सकता है।
  • आपके बोलने पर गूगल असिस्टेंट किसी भी ऐप को ओपन कर सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट आपके बोलने पर आपके लिए कोई भी म्यूजिक या मूवी प्ले कर सकता है।
  • गूगल असिस्टेंट आपके लिए अलार्म सेट कर सकता है।

आपके एंड्राइड फोन या आईफोन में जो जो फीचर्स है उन सभी का उपयोग आप गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बोलकर कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट सिर्फ हिंदी या इंग्लिश भाषा में नहीं है यह कई अन्य भाषाओं पर भी voice command में काम करता है।

दोस्तों अगर आपके फोन में गूगल असिस्टेंट ऐप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कर ले और गूगल असिस्टेंट की सेटिंग में जाकर कुछ आसान सी सेटिंग करें जिससे कि आपका गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाएगा। आइए जानते हैं गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड कैसे करें।

Google Assistant App Download Kaise Kare

आपको सबसे पहले अपने फोन पर यह चेक करना है कि गूगल असिस्टेंट ऐप आपके फोन पर है या नहीं, अगर नहीं है तो उसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर ले और इंस्टॉल कर ले यह कैसे करना है आइए जानते हैं इसकी सारी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप जिसे फॉलो कर के आसानी से आप Google Assistant App Download कर सकते है- 

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ओपन करें। 
  • सर्च बॉक्स में गूगल असिस्टेंट लिखकर सर्च करें। 
  • आपके सामने गूगल असिस्टेंट ऐप दिखाई देगा उसे डाउनलोड कर ले।
  • डाउनलोड होने पर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
  • गूगल असिस्टेंट के ऐप में सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं।
  • वहां पर अपनी लैंग्वेज सेट करें।
  • Hey Google & voice match के ऑप्शन में जाकर दिए गए बटन को on कर दे।
  • बस इतना करने से आपका गूगल असिस्टेंट आपके लिए काम करना शुरू कर देगा।

इसके बाद आप अपने आवश्यकतानुसार दिए गए और भी सेटिंग में जाकर उसने बदलाव कर सकते हैं।

Google assistant एक artificial intelligent tool है इसका आप जितना ज्यादा उपयोग करेंगे उतना ही यह tool आपको समझेगा और उस हिसाब से सीखता जाएगा और आपके लिए काम करेगा।

Google assistant के फायदे

  • गूगल असिस्टेंट हमारे लिए एक पर्सनल असिस्टेंट की तरह काम करता है।
  • गूगल असिस्टेंट के माध्यम से वह व्यक्ति भी एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर सकता है जो टाइपिंग करने में सक्षम नहीं होते।
  • गूगल असिस्टेंट के उपयोग से हमारे समय की बचत होती है।
  • गूगल सिस्टम के जरिए हम अपने स्मार्टफोन पर सभी काम सिर्फ बोलकर कर सकते हैं।
  • जब हमसे बातें करने के लिए कोई नहीं होता तब हम गूगल असिस्टेंट से बातें भी कर सकते हैं इत्यादि। 

अंत मे –

दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना Google Assistant Kya Hai, यह कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं आशा करते हैं की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें ताकि वह भी गूगल असिस्टेंट का लाभ ले सके और अपने डिजिटल काम को आसान कर सके धन्यवाद।

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में 4 सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Blogging, Apps Review, Banking, Full Form Meaning, Mobile Recharge और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment