अगर आप Micro Niche में Blogging शुरू करना चाहते है तो यह पोस्ट Micro Niche Blog क्या है इसकी पूरी जानकारी लेनी चाहिए क्योकि इस पोस्ट में हम Micro Niche Blog Kaise Banaye और इसमें ब्लॉगिंग करके कम समय में लॉखो रूपये कैसे कमाए की कंपलिट जानकारी देने वाला हूँ
दोस्तो आज के समय ब्लॉगिंग में काफी कंपटीशन बढ़ गया है ऐसे ब्राड नीचे या मल्टी नीचे में ब्लॉग बनाना उचित नही हो सकता है लेकिन Micro Niche Blog में आप बहुत आसानी से जल्दी सक्सेज हो सकते है क्योकि Micro Niche Blog को गूगल काफी तेजी से रैंक करता है
क्योकि Micro Niche Blog में आप एक ही नीचे या एक तरह के रिलेटेड कीवर्ड पर आप पोस्ट लिखते है जिससे गूगल को यह लगता है इस नीचे या इस कीवर्ड के लिए यही ब्लॉग गूगल में रैंक करने लायक साथ आप Micro Niche Blog से अफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत अच्छी अर्निंग भी कर पाते है
तो अगर आप Micro Niche Blog के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े इसमें हम आपको Micro Niche Blog क्या है, माइक्रो नीचे ब्लॉग कैसे बनाये और Micro Niche Blogging करके पैसे कमाने तक पूरी जानकारी विस्तार से देंगे
Table of Contents
Micro Niche Blog क्या है?
जिस ब्लॉग पर एक छोटा विषय (Niche) टॉपिक पकड़कर पोस्ट लिखा जाता है वो एक Micro Niche Blog होता है क्योकि Micro का मतलब सूक्ष्म (छोटा) होता है और Niche हम ब्लॉग के विषय (Topic) को कहते है जो एक ही कीवर्ड से रिलेटेड अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर ब्लॉगिंग करते है वही Micro Niche Blog या ब्लॉगिंग होती है
इसको हम उदाहरण के साथ इस तरह भी समझ सकते है कि आपने कोई ब्लॉग कंप्यूटर टॉपिक पर बनाया है तो यह एक Niche ब्लॉग कहलाता है लेकिन अगर आप किसी एक ही कंपनी के कंप्यूटर के ऊपर ब्लॉग बनाया है तो वह एक Micro Niche ब्लॉग कहलाता है
जिसमें आप किसी कंप्यूटर कंपनी Lenovo, Dell, Acer, Asus आदि में किसी एक के ऊपर ब्लॉग बनाकर पोस्ट लिख सकते है यह सिर्फ़ उदारहण के लिए मैने कंप्यूटर को चुना है बाकि आप इसी तरह किसी टॉपिक से Micro Niche चुनकर ब्लॉग बना सकते है क्योकि यही Micro Niche ब्लॉग या ब्लॉगिंग होती है
Micro Niche Blog शुरू करने के लिए क्या चाहिए?
दोस्तो एक ब्लॉग शुूरू करने के लिए अच्छा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म, अच्छा (Niche) टॉपिक और Domain, Hosting की जरूरत होती है लेकिन जब आप एक Micro Niche ब्लॉग शुरू करते है तो आपको ब्लॉगिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए तभी आप Micro Niche ब्लॉग में सक्सेज हो सकते है
क्योकि जब आप एक ब्राड Niche या मल्टी नीचे पर ब्लॉग बनाते है आपके सामने बहुत सारे टॉपिक होते है जहाँ आप एक टॉपिक में फेल भी हो जाये तो दूसरे टॉपिक में सक्सेज हो सकते है लेकिन Micro Niche में फेल होने का मतलब आपको यह ब्लॉग बंद करके दूसरा ब्लॉग बनाना होगा
इसलिए यहाँ पर आपको ब्लॉगिंग बहुत अच्छी जानकारी होना अनिवार्य है जिसमें Micro Niche सेलेक्ट करने से लेकर, कीवर्ड रिसर्च करने, ब्लॉग SEO करने, उसे गूगल में रैंक कराने तक सब कुछ आपको आना चाहिए तभी आपको Micro Niche का ब्लॉग बनाना चाहिए
Micro Niche Blog किस टॉपिक पर बनाये?
दोस्तो Micro Niche Blog आप किसी टॉपिक पर बना सकते है जिस टॉपिक की आपको अच्छी जानकारी हो या फिर आपको जानकारी नही भी है तो आप उस टॉपिक के बारे में गूगल पर ही सर्च करके उसकी जानकारी ले सकते है
बस आपको किसी टॉपिक Make Money Online, Blogging, Tech या किसी ब्राड टॉपिक के Micro Niche में जाना होगा जो Easy To Rank हो जिसपर गूगल में कम कंटेट लिखा गया हो ऐसे टॉपिक पर आप Micro Niche Blog बना सकते है
अगर आपको Micro Niche समझ नही आता है कि कौन टॉपिक चुने तो इसके लिए आप यह टेबल देख सकते है जिसमें हमने कुछ बेस्ट Micro Niche Blog टॉपिक के बारे में बताया है
Best Micro Niche Blog Topic Idea In Hindi
SEO | Baby Care | Exercise Blog |
Smart Phone | Web Series Review | Temple Tour |
Paise Kamane Wala App | Smart Phone Camera | Green Tea |
Best Trading App | Hosting | Cricket Game |
बेस्ट यूट्यूबर | Online Course | बेस्ट ब्लॉगर |
Micro Niche Blog किस प्लेटफार्म पर बनाये?
दोस्तो एक ब्लॉग शुरू करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे Blogging Platform उपल्ब्ध है जहाँ से आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते है या फिर कुछ पैसे लगाकर भी ब्लॉग बना सकते है लेकिन एक Micro Niche Blog बनाने के लिए Blogger और WordPress से बेहतर दूसरा कोई प्लेटफार्म नही हो सकता है
लेकिन Micro Niche Blog ब्लॉगिंग में जल्दी सक्सेज होने के लिए बनाया जाता है इसलिए आपको अच्छे से अच्छा प्लेटफार्म भी चुनना होगा जहाँ आप कम एफर्ट में ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगिंग का कार्य कर सके और जल्दी से जल्दी सक्सेज हो सके
इसके लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफार्म WordPress है जहाँ पर आप Domain Name और Web Hosting खरीदकर WordPress पर आपना Micro Niche Blog बना सकते है जिसका खर्च पूरे साल का लगभग 3000 से 5000 रूपये तक होगा
लेकिन अगर आपके पास इतना बजत नही है तो आप फ्री होस्टिंग के साथ ब्लॉग बना सकते है या फिर Blogger.com पर फ्री में भी Micro Niche ब्लॉग भी बना सकते है फिर जब आपका ब्लॉग थोड़ा ग्रो हो जाये ब्लॉग से कुछ पैसे आने लगे तब आप होस्टिंग खरीदकर WordPress पर सिप्ट हो सकते है
- फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- WordPress Blog कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए
- मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये पैसे कमाए
Micro Niche Blog कैसे बनाये?
आप Micro Niche Blog बनाना चाहते हो या फिर किसी ब्राड नीचे, मल्टी नीचे का ब्लॉग बनाना चाहते हो एक ब्लॉग बनाने सेटअप करने का तरीका लगभग सेम होता है बस आपको Micro Niche के हिसाब से Domain Buy करके अपना ब्लॉग WordPress या Blogger पर सेटअप करना है
फिर एक अच्छी रिपोंसिव थीम सेलेक्ट करके अपने ब्लॉग को अच्छे से डिजाइन करना है फिर आप Micro Niche Blogging शुरू कर सकते है जिसके लिए अपने Micro Niche टॉपिक से रिलेटेड कुछ Keyword Research करके पोस्ट लिखना है
जिसके लिए आप यह 10 Step फॉलो कर सकते है जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से जानकारी देने वाले है
- Micro Niche टॉपिक Select कीजिए
- अपने Niche से जुड़ा Domain खरीदें
- अच्छी Web Hosting खरीदें
- रिस्पोंसिव Theme Select करें
- जरुरी Plugin Select करें
- अच्छे से Keyword Research करें
- ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू करें
- Micro Niche Blog का SEO करें
- ब्लॉग को AdSense और अफिलिएट मार्केटिंग से Monetize करें
- High Quality Backlink बनायें
- पुराने Post को Update करें इत्यादि
Micro Niche ब्लॉग्गिंग कैसे करें
1. Micro ब्लॉग्गिंग का Niche Select करें
Micro Niche ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए ब्लॉग टॉपिक का सेलेक्शन ही काफी महत्वपूर्ण होता है अगर आपको इस Niche में कोई अच्छा टॉपिक मिल जाता है तो निश्चित रूप से आप ब्लॉगिंग में बहुत कम समय कम मेहनत में सक्सेजफुल हो सकते है
इसलिए थोड़ी अच्छे से Micro Niche खोजे Niche Research में थोड़ा समय दें जिस Niche में आपको थोड़ी जानकारी भी हो और वह टॉपिक Easy To Rank हो तभी उस Micro Niche को सेलेक्ट करे वर्ना Micro Niche के ब्लॉग बनाने का कोई फायदा भी नही होगा
2. Niche से रिलेटेड बढ़िया Domain खरीदें
Micro Niche के ब्लॉग में आपका Domain Name भी काफी मैटर करता है क्योकि इस नीचे में आपको मैच डोमेन ही चाहिए जो आपके Micro Niche टॉपिक का मेन कीवर्ड होना चाहिए तभी वो आसानी से गूगल में रैंक होगा
लेकिन अपने Micro Niche से रिलेटेड Domain खरीदते समय आपको यह भी देखना होगा कि आप किसी ब्रांड की कंपनी के नाम का डोमेन ना खरीदें क्योकि बहुत Micro Niche Blog किसी प्रोडक्ट से रिलेटेड बनाये जाते है ऐसे में आप उस कंपनियां के नाम डोमेन ना लें
डोमेन खरीदने के लिए आप GoDaddy से डोमेन खरीद सकते है जहाँ आपको कम पैसे में एक साल के लिए बेस्ट डोमेन मिल जायेगा
3. Micro ब्लॉग्गिंग के लिए Keyword Research करें
जब आप Micro Niche टॉपिक सेलेक्ट कर लेते है तब आपको उसी टॉपिक से रिलेटेड कुछ कीवर्ड निकाले होगे जिस पर आप पोस्ट लिखकर पब्लिश करेंगे यहाँ पर Micro Niche टॉपिक सेलेक्ट करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन उससे रिलेटेड कीवर्ड निकालना काफी आसान है
जिसके लिए आप SEMrush Tool का उपयोग कर सकते है यहाँ पर बस आपको अपने Micro Niche टॉपिक को सर्च करना है जिसका बाद यह टूल उस टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारे कीवर्ड निकाल कर देगा जिसपर आप पोस्ट लिखकर आसानी से गूगल में रैंक कर सकते हहै
4. ब्लॉग्गिंग के लिए अच्छी Hosting खरीदें
अगर आप अपना Micro Niche Blog WordPress पर बनाते है तो आपके लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग का लेना भी जरूरी हो जाता है क्योकि होस्टिंग पर ही आपके Micro Niche का पूरा रैंकिंग डिपेंड करेगा क्योकि जितनी अच्छी आपकी होस्टिंग होगी उतना ही अच्छी आपके ब्लॉग की लोडिंग स्पीड होगी जो गूगल रैंकिंग सिग्नल का एक पार्ट है
तो अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनाते है तो आपको Hostinger से प्रीमियम होस्टिंग लेना चाहिए जो कम पैसे 3000 में अच्छी होस्टिंग मिल जायेगी जिसमें Domain, SSL आदि फ्री मिल जायेगा जो आपके शुरुआती Micro Niche ब्लॉग के लिए ज्यादा बेस्ट रहेगा
5. सही Theme का चुनाव करें
होस्टिंग के बाद ब्लॉग में सबसे जरूरी Theme होती है क्योकि इस Theme पर ही हमारे ब्लॉग का डिजाइन, लेआउट, ब्लॉग की लोडिंग स्पीड डिपेंड करती है इसलिए आपको एक लाइट वेट अच्छी थीम की जरूरत होगी
जिसके लिए आप Generatepress थीम का उपयोग कर सकते है क्योकि आज के समय में सभी ब्लॉगर की सबसे फेवरेट थीम Generatepress ही है जिसे Use करने से ब्लॉग में कभी कोई समस्या नही आती है
6. माइक्रो निचे के वर्डप्रेस Plugin Select करें
ये WordPress Plugin भी WordPress ब्लॉग के लिए काफी जरूरी है क्योकि Plugin के जरिए आप घण्टो का कार्य कुछ सेंकेड में कर सकते है लेकिन कौन सी Plugin किस लिए Use करना है ये जानकारी भी आपको होनी चाहिए
क्योकि Plugin हमारे लिए जितना फायदे मंद है उतना ही ब्लॉग की लोडिंग स्पीड के लिए नुकासान देय भी है इसलिए आप इस पोस्ट को जरूर पढे जिसमें हमने बेस्ट Plugin और उसे Use करने का सही तरीका बताया है
7. Niche से रिलेटेड पहला ब्लॉग लिखना शुरू करें
जब आप Micro Niche Blog बनाकर रेडी कर लेते है तब आपको ज्यादा से ज्यादा अपने नीचे से रिलेटेड पोस्ट लिखकर पब्लिश करना होता है लेकिन एक ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखा जाता है उसका On Page SEO कैसे किया जाता है यह सब कुछ आपको सीखना होगा
तभी आप अच्छे से अच्छा SEO Friendly Blog Post लिख सकते है और उसे अपने ब्लॉग पर पब्लिश करके उसे गूगल में रैंक करा सकते है और वहाँ से ट्रॉफिक ला सकते है क्योकि यहाँ आप जितना अच्छा पोस्ट लिखेगे वह उतना ही अच्छा गूगल में रैंक भी करेगा
8. Micro Niche Blog का SEO करें
अगर आप गूगल सर्च इंजन से ट्रॉफिक अपने Micro Blog पप लाना चाहते है तो आपको SEO क्या है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए साथ SEO कैसे किया जाता है वो भी आपको सीखना होगा
जिसमें ब्लॉग पोस्ट का On Page SEO करने के साथ ब्लॉग के बाहर का Off Page SEO भी अच्छी से करना होगा साथ Google Search Console के SEO कुछ Erorr को ठीक करना होगा अपने ब्लॉग का Page Experience सही करना होगा तभी आपके ब्लॉग पर ट्रॉफिक आयेगा
9. Micro Blog को Monetize करें
जब आपके Micro Niche Blog पर रोज का 100 ट्रॉफिक भी आने लगता है तब आप अपने ब्लॉग को Google Adsense से Approval लेकर इसे मोनेटाइज कर सकते है और इसी Ads को ब्लॉग पर लगाकर Google Adsense से कमाई कर सकते है
लेकिन Micro Niche Blog में सबसे ज्यादा कमाई अफिलिएट मार्केटिंग से होती है क्योकि Micro Niche Blog बनाने का मतलब ही अफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना होता है जिसमें आप अपने Micro Niche से रिलेटेड कुछ अफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उन प्रोग्राम से रिलेटेड पोस्ट लिखकर अपना अफिलिएट लिंक दे सकते है
जब कोई कोई ऱिडर इन अफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपका अच्छा खासा कमीशन मिलेगा जो 10% -20% से लेकर 200% तक होता है बाकि आप Sponsorship, URL Shortener, प्रोडक्ट सेलिंग दूसरे तरीके से भी Micro Niche Blog से पैसे कमा सकते है
10. पुराने Post को Update कीजिए और Backlink बनायें
कोई नया ब्लॉग गूगल में तुरंत रैंक नही होता है इसके लिए आपको Blog Post को अपडेट करना होता है साथ ही कुछ क्वालिटी बैकलिंक भी बनाना होता है जिससे आपके ब्लॉग अथोर्टी बने और वह गूगल में रैंक करना शुरू हो जाये
इसलिए आपको अपने Micro Blog पर नये पोस्ट पब्लिश करने के साथ पुराने पोस्ट को भी अपडेट करना है और अपने पोस्ट से रिलेटेड कुछ बैंकलिक बनाते रहना है तभी आपका Micro Niche Blog गूगल में रैंक होगा और आप एक सक्सेजफुल ब्लॉगर बन सकते है
Micro Niche Blog के फायदे और नुकासान क्या है?
दोस्तो हर एक काम के कुछ फायदे नुकासान होते है उसी प्रकार Micro Niche Blog के भी कई फायदे और नुकासान है तो चलिए जानते है कि Micro Niche ब्लॉग के फायदे और नुकासान क्या है जो इस प्रकार निम्नलिखित है
क्रम संख्या | Micro Niche Blog के फायदे | Micro Niche Blog के नुकासान |
1. | Micro Niche Blogging में कम मेहनत करनी होती है क्योकि यहाँ आप ऐसे टॉपिक चुनते है जिस टॉपिक पर गूगल में सबसे कम कंटेट होता है | Micro Niche Blog का सबसे बड़ा नुकासान यही है कि अगर आप एक अच्छा Micro Niche टॉपिक नही चुन पाते है तो आप Micro Niche Blog में सक्सेज भी नही हो सकते है |
2. | Micro Blog जल्दी Google में Rank करता है क्योकि यहाँ आप एक ही टॉपिक से रिलेटेड बहुत सारी पोस्ट लिखते है जिससे उस टॉपिक के लिए गूगल आपके ब्लॉग को बेस्ट मानता है | अगर आपने एक Micro Niche Blog बनाया है अगर वह ब्लॉग फेल होता है तो उस ब्लॉग को बंद करने के अलावा आपके पास दूसरा कोई आप्शन नही रहता है |
3. | Micro Niche कम Traffic में भी अच्छी कमाई होती है जी हाँ क्योकि Micro Niche Blog में आप किसी प्रोडक्ट को लेकर ब्लॉग बना सकते है और उस प्रोडक्ट की अफिलिएट मार्केटिंग करके ज्यादा अर्निंग कर सकते है | Micro Niche के Blog में एक सक्सेजफुल ब्लॉगर ही सक्सेज हो सकता है एक नया ब्लॉगर के सक्सेज का चांस 20 से 30% तक ही होता है |
4. | Micro Niche ब्लॉग्गिंग में एक Topic में Expert बनते हैं क्योकि अगर आपको उस टॉपिक की जानकारी नही भी होती है तो पोस्ट लिखते – लिखते उसी टॉपिक की पूरी जानकारी भी आपको हो जाती है | अगर आप Micro Niche टॉपिक सही से रिसर्च नही करते है तो हो सकता है कुछ 20 से 40 पोस्ट लिखने के बाद आपको पोस्ट लिखने का दूसरा कोई टॉपिक ही ना मिले क्योकि Micro Niche Blog में कुछ लिमिटेड कीवर्ड ही होते है |
5. | माइक्रो Niche ब्लॉग में अपने मतलब के लोग मिलते हैं क्योकि Micro Niche Blog को एक क्वालिटी ब्लॉग माना जाता है जिससे बहुत ब्लॉगर और Sponsor आपके काम के लोग मिलते है | अगर आपने कोई प्रोडक्ट को पकडकर Micro Niche Blog बनाया है अगर भविष्य में कभी भी वह प्रोडक्ट बंद होता है तो प्रोडक्ट बंद होने के साथ आपको ब्लॉग भी बंद करना होगा क्योकि जब प्रोडक्ट ही नही रहेगा तो उसका सर्विसेज भी नही रहेगा और आप प्रोडक्ट बेंच भी नही सकते है |
FAQs –
माइक्रो आला (Niche) ब्लॉग कैसे बनाये?
इसके लिए आपको एक Micro Niche चुनकर ब्लॉग बनाना होता है जिसका पूरा तरीका मैने उस पोस्ट में बताया है
Micro Niche से कैसे और कितनी कमाई होती है
Micro Niche Blog में भी Google Adsense, Affiliate Marketing, Sponsorship तमाम तरह से कमाई होती है जैसी आपकी Niche होगी
निष्कर्ष – Micro Niche Blog क्या है
यह थी कुछ विषेश जानकारी Micro Niche Blogging के बारे में जिसमें हमने Micro Niche Blog क्या है और Micro Niche Blog Kaise Banaye की पूरी जानकारी विस्तार से दिया है जिससे आप माइक्रो निचे ब्लॉगिंग करके कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते है
आशा करता हूँ यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें Micro Niche Blogger बनाने की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट लिखकर बता सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है ताकि और भी लोग इसके बारे में पढ़ सके