एक दिन में ₹2000 कैसे कमाए – 2024 के 10 आसान तरीके

नमस्कार दोस्तो, हर कोई आज के समय में पैसा कमाना चाहता है। ऐसे में जिन लोगों के पास अच्छी स्किल्स है वह तो 2000 रुपए कमा लेते है परंतु जिनके पास स्किल नहीं है वे एक दिन में दो हजार कमाने के लिए पैसे कमाने वाले एप्प पर पैसे कमाने की कोशिश करते रहते है।

वैसे बिना स्किल्स और बड़ी इनवेस्टमेंट के बिना हर रोज 2000 रुपए कमाना काफी मुश्किल है। परंतु आपके पास थोड़ी बहुत इनवेस्टमेंट है और आपको इंटरनेट से जुड़ी जानकारी का नॉलेज है तो आप भी आसानी से 2000 तो क्या 5000 भी दिन का कमा सकते है

अगर आप भी दिन में किसी अच्छी स्किल्स को सीखकर दो हजार रुपए कमाना चाहते है? तो मैं आपको यहाँ 7 से 8 ऐसे तरीके बताने वाला हूँ। जिनमें आप कुछ पैसा इन्वेस्ट करके 2000 रुपए तक कमा सकते है। कुछ ऐसे भी तरीके है जिनमे पैसा कमाने के लिए आपको इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है।

Daily 2000 rs Kaise Kamaye Pic

एक दिन में 2000 रुपए कैसे कमाएं – 10 तरीके

  1. इंट्राडे ट्रेडिंग करके रोजाना 2000 कमाएं
  2. कंटैंट राइटिंग का काम करके
  3. विडियो एडिटिंग से
  4. फ्रीलांसिंग से कमाएं
  5. वेब डिज़ाइनिंग से
  6. शेयर मार्केट से कमाए
  7. पैसा कमाने वाले एप्प से कमाए
  8. ऑनलाइन कोर्स बेचकर
  9. ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं
  10. फैंटासी एप्प से रोजाना कमाएं

1. इंट्राडे ट्रेडिंग से डेलि 2000 कमाएं

आप रोजाना दो हजार रुपए कमाना चाहते है तो आपके लिए लीगल और सबसे बेस्ट तरीका इंट्राडे ट्रेडिंग ही हो सकता है। आपने कई वेब सिरीज़ और मूवीस में देखा होगा की लोग शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए कमाते है। इंट्राडे ट्रेडिंग भी इसका ही एक पार्ट है।

इसके अंदर हम एक ही दिन के अंदर शेयर खरीदकर बेचते है और पैसा कमाते है। Intraday Trading करके आपको रोजाना दो हजार तक कमाने के लिए Risk Management, Technical Analysis करना आना जरूरी है।

यहाँ आप कम प्राइस पर शेयर को खरीदते है और एक दिन में ही प्राइस बढ़ने पर उसे बेचकर पैसा कमाते है। यहाँ आप स्टॉक को खरीदकर बेचते है उनके बीच जो मार्जिन होता है वही आपका प्रॉफ़िट होता है।

शुरुआत में आपको रोजाना कम पैसा लगाकर चलना चाहिए ताकि आपको नुकसान न हो। जैसे जैसे आपको Intraday Trading का नॉलेज हो आप अधिक पैसा लगाकर 2000 दिन में भी कमा सकते है।

ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए

2. कंटैंट राइटिंग का काम करके

अगर आप शुरुआत में ही रोजाना 2000 रुपए कमाना चाहते है तो आप कंटैंट राइटिंग दूसरों के लिए करें। अगर आप लॉन्ग टर्म तक 2000 रुपए कमाना चाहते है तो आप अपना ब्लॉग बनाकर कंटैंट उस पर डाल सकते है।

कंटैंट राइटिंग के अंदर आपको किसी भी फील्ड, टॉपिक पर कंटैंट का नॉलेज होना चाहिए। आप उस टॉपिक पर रिसर्च करके अच्छा कंटैंट लिख सकें। जैसे किसी को मूवीस से जुड़े टॉपिक, किसी को टेक्नॉलजी, एडुकेशन, हैल्थ जैसे अलग अलग टॉपिक पर नॉलेज होता है।

Hindi Content Writing Work Pic

आपको इंग्लिश लैड्ग्वेज आती है तो आप कंटैंट राइटिंग की मदद से रोजाना 2000 रुपए आसानी से कमा सकते है। परंतु आपको हिन्दी भाषा का ही नॉलेज है तो आपको ज्यादा से ज्यादा आर्टिक्ल लिखने होंगे ताकि आप 2000 रुपए प्रत्येक दिन कमा सकें।

इंग्लिश में कंटैंट रायटर को प्रत्येक वर्ड पर 1 रुपए तक का चार्ज मिल जाता है, यानि 2000 से 2500 शब्द लिखकर एक दिन में ₹2000 कमाए जा सकते है।

वहीं हिन्दी भाषा के कंटैंट रायटर को एक अच्छी कंपनी यां ब्लॉग ही 20 से 25 पैसे प्रति शब्द देते है। बाकी ज़्यादातर लोगों को 12 से 15 पैसे तक ही मिलते है। इसलिए आपको डेलि 8 से 9 हजार शब्द लिखने होंगे जो की काफी कठिन है। 

ऐसे में आपको अच्छी हिन्दी आती है, आपको टेक्निकल, हार्ड टॉपिक का नॉलेज नहीं है तो आप हिन्दी कंटैंट राइटिंग से सिर्फ 1000 रुपए तक ही कमा सकते है।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैस कमाए

कंटैंट राइटिंग का काम कैसे उठाएँ –

  • हिन्दी कंटैंट रायटर के लिए नौकरी डॉट कॉम साइट सबसे बेस्ट है। जहां पर जाकर आप हिन्दी कंटैंट राइटिंग सर्च करके काम को ढूंढ सकते है। इसमें आपको अलग अलग ब्लॉग, कंपनी के कंटैंट रायटर की requirement की जानकारी मिल जाती है।
  • Facebook पर भी अनेक ऐसे कंटैंट रायटर के ग्रुप है, जिसमें आप जॉइन होकर काम उठा सकते है। Facebook, Hindi Content Writer के लिए काम उठाने का सबसे बढ़िया प्लैटफ़ार्म है, यहाँ अनेक ब्लॉगर अपने लिए कंटैंट रायटर ढूंढते है।
  • इसके अलावा आप हिन्दी ब्लॉग को निकालकर उन्हे ईमेल करके उन्हे अपना एक यां दो वर्क सेंपल आर्टिक्ल भेजकर भी काम ले सकते है।

3. विडियो एडिटिंग से कमाएं

विडियो एडिटिंग पैसा कमाने के मामले में सबसे बढ़िया और अच्छी कमाई देने वाला ऑप्शन है। आपको Video Editing में Premier Pro, After Effect जैसे टूल का इस्तेमाल आप सीख लेते है। तो आप दिन में दो हजार ही नहीं बल्कि 5000 रुपए भी दिन का कमा सकते है।

4 से 5 मिनट की एक अच्छी क्वालिटी की Video Editing करने का आज के समय में Indian Market में Price 5000 रुपए तक है। अगर आप विडियो एडिटिंग के किसी एक टूल जैसे प्रीमियर प्रो, आफ्टर इफैक्ट, फ़ाइनल कट प्रो को सीख लेते है तो रोजाना 5000 हजार तक की कमाई आराम से कर सकते है।

Filmora से Video Editing करनी आती है तो भी आपको विडियो एडिटिंग करने के बदले में एक दिन में 2000 हजार की कमाई तो हो ही जाएगी। फ्रीलांसर वैबसाइट पर विडियो एडिटिंग का एक घंटे का चार्ज काफी सारे विडियो एडिटर 30$ तक चार्ज करते है।

यह आपकी स्किल्स पर डिपेंड करता है की आप विडियो को किस प्रकार से फ़ाइनल रिज़ल्ट में देते है। Video Editing आज के समय रोजाना 2000 कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है। 

यूट्यूब पर वीडियो कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए

4. फ्रीलांसिंग से कमाएं

आपको Excel, Word, Data entry, Typing किसी का भी थोड़ा बहुत नॉलेज है। तो आप फ्रीलांसर वैबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट क्रिएट करके डेलि प्रोजेक्ट उठाकर उन्हे कंप्लीट करके कमाई कर सकते है।

स्टूडेंट यां जॉब करने वाले के लिए साथ साथ फ्रीलंसिंग करना काफी आसान होता है। इसमें आप अपना कुछ Specific time देकर अच्छी कमाई कर सकते है।

आपको डाटा एंट्री करनी आती है तब भी आप Freelancer, Fiverr, Upwork, Trulancer जैसी वैबसाइट पर मौजूद प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है।

Freelancer वैबसाइट पर आपकी किसी कंपनी में जॉब की बजाय ज्यादा कमाई होती है। क्योंकि यहाँ पर पोस्ट हुए ज़्यादातर प्रोजेक्ट USA, Canada, UK जैसी कंट्री से होते है। ऐसे में आपको डॉलर में पैसा मिलता है जो इंडियन रुपए में कन्वर्ट होकर काफी अच्छा बन जाता है।

फ्रीलांसर पर आप 30$ का मिनिमम सा काम भी करते हैं तो यह इंडियन करेंसी में 2400 से 2500 रुपए बन जाता है।

फ्रीलांसर कैसे बने और Freelancer से पैसे कैसे कमाए

5. वेब डिज़ाइनिंग से

वेब डिज़ाइनिंग यानि वैबसाइट क्रिएट करना और उन्हे मैनेज करके भी आप रोजाना 2000 रुपए तक की कमाई कर सकते है। इसके अंदर आपको WordPress का नॉलेज भी अच्छे से है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।

आप अपने आस पास के स्कूल, कॉलेज, रेस्टौरेंट, कोचिंग आदि के लिए वैबसाइट डिज़ाइनिंग का काम कर सकते है। आप गूगल से अपने आस पास के एरिया के स्कूल, कॉलेज, रेस्टौरेंट, कोचिंग के मोबाइल नंबर और डिटेल्स निकालकर उन्हे कॉल करके इसके बारे में उनसे पूछ सकते है।

आज के समय में 1 साल की डोमैन होस्टिंग के साथ आप एक वैबसाइट का 6 से 8 हजार रुपए तक चार्ज कर सकते है। इसके अलावा आप साइट को मैंटेन करने के लिए भी अपने क्लाईंट से पैसे ले सकते है।

वैबसाइट बनाने का काम मिलने के बाद आप उन्हे Social Media Manage करने का काम लेकर भी कमाई कर सकते है। यह काम मैंने अपने कॉलेज टाइम में BCA करते हुए काफी किया है।

अगर आप किसी एक कोचिंग का भी वैबसाइट डिज़ाइनिंग और Social Media Handle करने का काम ले लेते है तो आपको एक साल का 2 से 3 लाख तक का काम मिल सकता है।

आप Daily 2000 कमाने की सोच रहे है तो आज से ही WordPress पर Website Create करना सीखिये और रोजाना 2000 कमाने का सफर शुरू करें। 

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें

6. शेयर मार्केट से 2000 रोजाना कमाएं 

वैसे तो शेयर मार्केट लॉन्ग टर्म का इनवेस्टमेंट होता है, इसमें Daily कमाई करने के लिए तो Intraday Trading ही होती है। परंतु फिर भी आप अच्छे शेयर की पहचान करना जानते है। आपको शेयर और उस कंपनी से जुड़ी डिटेल्स के बारे में अचकी रिसर्च करनी आती है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है।

आपके द्वारा खरीदे हुए शेयर आपको हर महीने में इतना पैसा दे सकते है की इसकी औसत निकाली जाए तो वह 2000 रुपए दिन की हो सकती है।

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपना डिमेट अकाउंट खोलें। इसके बाद आप धीरे धीरे एनालिसिस करके और सीखकर स्टॉक मार्केट से पैसा बना सकते है।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए

7. पैसा कमाने वाले एप्प से कमाए

इंटरनेट पर ऐसे अनेक एप्प है जो आपको रेफर करने, रेफरल लिंक से अकाउंट क्रिएट करने पर आपको पैसा देते है। ज़्यादातर स्टॉक मार्केट, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े एप्प आपको एक रेफर के बदले में 100 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक देते है।

आप ऐसे एप्स को रेफर करके अपने जानकारी में लोगों को डाउनलोड करवाकर, उनका अकाउंट क्रिएट करके भी रोजाना का पैसा कमा सकते है। Grow, Upstocks जैसे एप्प एक अकाउंट क्रिएट करने के बदले 500 रुपए तक देते है।

इसके अलावा काफी सारे एप प्ले स्टोर पर मौजूद है। जिनहे आप अपने लिंक से किसी दूसरे व्यक्ति को इन्स्टाल करवाते है तो आपको इसके बदले में 20 से 30 रुपए मिल जाएंगे। आप इस प्रकार के एप्प से भी प्रत्येक दिन 2000 रुपए की कमाई कर पायेंगे। परंतु इस तरीके से आप ज्यादा दिन पैसे नहीं कमा सकते है, ऐसे में आप दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करें तो बेहतर है। 

रियल पैसा कमाने वाला ऐप

8. ऑनलाइन कोर्स बेचकर

आपका कोई यूट्यूब चैनल है? ब्लॉग यां फिर अच्छे फॉलोवर्स वाला कोई Instagram Page है? तो आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी 2000 की कमाई कर सकते है। इसके अंदर आपके पास जिस फील्ड का नॉलेज है उसे दूसरों के साथ कोर्स बनाकर सेल करके कमाई कर सकते है।

परंतु इसके अंदर आपकी ऑडियन्स का पहले आप पर विश्वास होना जरूरी है। अगर आपके पास ओडियन्स नहीं है तो आप सोश्ल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम यां गूगल पर अपने कोर्स की एड लगाकर भी सेल कर सकते है।

इसके अंदर आपको शुरुआत में कोर्स बनाकर सेल करने के लिए मार्केटिंग करने के लिए पैसा एड लगाने में इन्वेस्ट करना होगा। कोर्स एक बार क्रिएट करके भी काफी टाइम तक आप Passive Income कर सकते है।

जैसे आपने शेयर मार्केट सीखने के बारे में कोर्स क्रिएट किया, उसे आप 500 रुपए में सेल करते है। तो आप उस कोर्स की रोजाना 4-5 सेल करके भी 2000 रुपए की कमाई कर सकते है। इसके अंदर आपको कोर्स क्रिएट करने में सिर्फ एक बार मेहनत करनी पड़ी।

उसके बाद आप उस कोर्स की जीतने अच्छे से मार्केटिंग करते है, जितना ज्यादा लोगों को कोर्स पसंद आता है उतना ज्यादा सेल होगा। आपकी कमाई भी आपके कोर्स की क्वालिटी के साथ साथ उसकी सेल पर निर्भर करेगी। ऑनलाइन कोर्स बेचकर आप रोजाना 2000 रुपए बड़े आराम से कमा सकते है।

9. ब्लॉगिंग से एक दिन में ₹2000 कैसे कमाए

आपने सोचा होगा की मैंने ब्लॉगिंग को 2000 रुपए कमाने की इस लिस्ट में इतना नीचे कैसे लिस्ट किया। इसका कारण यही है की इसमें आप पहले दिन से ही 2000 रुपए नहीं कमा सकते है। इसमें आपको 5 से लेकर 10 महीने तक अपना टाइम और मेहनत देनी होगी।

हो सकता है आप ब्लॉगिंग से रोजाना 5000 रुपए भी कमाने लग जाएँ। परंतु आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने में समय लगेगा। आपके अंदर धैर्य है, आप 6 से 7 महीने मेहनत कर सकते है तो आप रोजाना 2000 कमाने के लिए ब्लॉगिंग जरूर शुरू करें।

ब्लॉगिंग के अंदर आप लोगों के द्वारा गूगल पर सर्च की जाने वाले टॉपिक पर कंटैंट लिखते है। आपके कंटैंट को जब लोग पढ़ते है तो उस पर गूगल अलग अलग कंपनी के प्रॉडक्ट की एड लगाता है। आपकी कमाई इन एड पर आने वाले क्लिक पर होती है।

आप अपना ब्लॉगर पर यां वर्डप्रैस पर ब्लॉग शुरू करके कंटैंट लिखना शुरू कर सकते है। आप गूगल की प्राइवैसी पॉलिसी को फॉलो करते हुए गूगल के मोनेटाईज़ ऑप्शन गूगल एडसेंस पर अपनी साइट को अप्रूव करवा सकते है।

एडसेंस अप्रूव होने के बाद आपके ब्लॉग पर आने वाले यूजर को एड्स दिखाई जाती है। जिसके बदले में आपको कमाई होती है, यह कमाई आपके ट्रेफिक पर और ब्लॉग की कैटेगरी पर डिपेंड करती है।

ब्लॉगिंग आज के समय में अच्छी कमाई करने का सबसे बढ़िया सोर्स में से एक है। आप ब्लॉगिंग करके डेलि 2000 रुपए तक आराम से कमा सकते है।

10. फैंटासी एप्प से रोजाना कमाएं

वैसे फैंटासी एप्प से आप रोजाना करोड़ों रुपए भी कमा सकते है। परंतु मैं ज़्यादातर लोगों को इसमें इनवेस्टमेंट करने की सलाह नहीं दूंगा। परंतु बाजार में ऐसे बहुत से फैंटासी एप्प मौजूद है जिनमें लोगों ने लाखों रुपए हर दिन जीते है।

आपको किसी खेल और उसके खिलाड़ियों से जुड़ा अच्छा नॉलेज है? तो आप इसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करके देख सकते है। इसके अंदर आपके द्वारा खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस देखकर अपनी टीम बनाई जाती है। अगर आपकी टीम में लिए गए खिलाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देते है।

तो उसके हिसाब से आपको अंक मिलते है, इनहि अंकों के आधार पर फैंटासी एप्प विनर निकालते है और उन्हे उनकी रैंकिंग के हिसाब से पैसा देते है। इस तरीके से आप दिन का दो हजार तो क्या एक दिन में एक करोड़ भी कमा सकते है परंतु फिर हो सकता है अगले 6 महीने आप जेब से लगाते रहें।

आईपीएल से पैसे कैसे कमाए

निष्कर्ष : 

तो दोस्तो आज मैंने आपके साथ में काफी रिसर्च करके उन 10 तरीकों को रखा है, जिनमें आप दिन में काम करके 2000 रुपए कमा सकते है। आप अपनी स्किल्स, अपनी फील्ड के हिसाब से इनमें से कोई भी काम सीखकर करते है तो आप आराम से 2000 रुपए कमा सकते है।

इसके अलावा आप भी कोई ऐसा काम करते है जिसमें आपको डेलि की 2000 रुपए की कमाई होती है? तो आप कमेंट में हमें उसके बारे में जरूर बताएं ताकि उस काम के बारे में भी हम लोगों को जानकारी दे सकें। अगर आपको आज का एक दिन में ₹2000 कैसे कमाए आर्टिक्ल पसंद आया तो अपने सोश्ल मीडिया और दोस्तों के साथ में शेयर करना न भूलें। 

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment