Explurger App से पैसे कैसे कमाए (10 तरीके 70k-1.5L महीना)

हेलो दोस्तो, हाल ही में लांच एक नया सोशल मिडिया Explurger App Se Paise Kaise Kamaye इंटरनेट पर काफी फेमस हो रहा है इसीलिए इस पोस्ट में हम Explurger App क्या है, इसे डॉउनलोड करने से लेकर, एकाउंट बनाने, इसे Use करने और पैसे कमाने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में देंगे

डिजिटल दुनिया में नए मुकाम और अवसर, ऐसे में Explurger App एक नया दरवाजा खोल रहा है जहां आप न केवल अपने Videos, Photos, Feeling को शेयर कर सकते हैं बल्कि इसके माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं। 

इस आर्टिकल में, हम जानेंगे कि Explurger App का Use करके आप कैसे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस आर्टिकल को बिना कोई और देरी करते हैं। 

IMG 20240114 WA0001

Explurger एप क्या है? 

Explurger, एक नई सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का शानदार उपयोग करके बनाया गया है। यह भारतीय एप्लीकेशन है, जिसे 7 जून 2022 को अभिनेता सोनू सूद और उनके दोस्त जितिन भाटिया ने लॉन्च किया था। Explurger का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों को रिवॉर्ड और कूपन प्रदान करना है।

यह एप्लीकेशन सिर्फ एंटरटेनमेंट का ही साधन नहीं है, बल्कि इसने यूजर्स को ट्रैवल के नए तरीके से जोड़ने का भी काम किया है। यह यूजर्स को उनकी यात्रा की तस्वीरें और वीडियो साझा करने की सुविधा प्रदान करता है और इसे एक डिजिटल ट्रैवल ब्लॉग में बदलने में मदद करता है।

इस एप्लीकेशन में रियल यूजर्स द्वारा ट्रैवल की गई सटीक जानकारी, शहरों, देशों, और महाद्वीपों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है। यूजर्स इसमें फोटो, वीडियो, फीलिंग्स, कहानी, आदि शेयर कर सकते हैं, जिससे वे अपने यात्रा का अनुभव दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।

इस ऐप में आप अपने विचार, तसवीरें और वीडियो को एकदम आसान तरीके से शेयर कर सकते हैं। आप अपने पोस्ट में हैशटैग और कैप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके आपके पोस्ट लोग देख सकें और आपकी रुचियों के लोग आपको ढूंढ सकें।

Explurger App Se Paise Kaise Kamaye

Explurger App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें Affiliate Marketing करके, रेफर एंड अर्न करके, प्रोडक्ट बेंचकर, कोर्स, सर्विस बेंचकर, अन्य जगह ट्रॉफिक भेजकर और Explurger App पर मिले रिवार्ड के जरिए महीने 2 से 5 लॉख रूपये कमा सकते है

तो चलिए इन तरीके के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है कि इसके लिए आपको क्या करना होगा और किस तरीके से आप कितना पैसा कमा सकते है जिसकी लिस्ट इस प्रकार है

Explurger App से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Affiliate marketing द्वारा1 से 2 लॉख रूपये
Brand Promotion करके60 से 70 हजार रूपये
Blog पर Traffic भेजकर2 से 3 लॉख रूपये
Explurger App पर मिले Rewards को बेचकर5 से 10 हजार रूपये
Refer And Earn के द्वारा20 से 25 हजार रूपये
Product बेंचकर70 से 90 हजार रूपये
सोर्सेस या सर्विस बेंचकर30 से 50 हजार रूपये
Explurger App एकाउंट बेंचकर5 से 1 लॉख रूपये
YouTube पर Traffic भेजकर2 से 5 लॉख रूपये
अन्य सोशल मिडिया पर ट्रॉफिक भेजकर1 से 3 लॉ रूपये

#1. Affiliate marketing द्वारा

आज के समय में बहुत सी कंपनियां Affiliate Program चलाती है, ताकि वे ज्यादा मात्रा में ग्राहकों तक पहुँच सके। आप इन कंपनियों के Affiliate Program में भाग ले सकते हैं, और अपने Affiliate Link को Explurger App पर शेयर करें। 

जब कोई व्यक्ति इस लिंक द्वारा आपके द्वारा शेयर किए गए Product को खरीदता है तो कंपनी के द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है। आपके लिंक द्वारा जितने ज्यादा लोग खरीदेंगें, आपकी कमाई उतनी ज्यादा अधिक होगी। 

#2. Brand Promotion करके

जैसे आप T.V. पर बहुत से Ads देखते होंगे जहाँ पर Actors, Celebrity बहुत से प्रोडक्ट को Promote करते हैं, या कहें Brand को Promote करते हैं। उसी प्रकार आप Explurger App से Brand Promote करके पैसे कमा सकते हैं। 

छोटे-छोटे बहुत से ब्रांड है जो बडे़ Celebrity से Brand Promote नहीं करवा सकते हैं, वो ज्यादातर इन्हीं माध्यम द्वारा अपने Brand को Promote करते हैं। आप इन कंपनियों से Brand, Products को Promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। 

#3. Blog पर Traffic भेजकर

अगर आपकी कोई वेबसाइट, ब्लॉग है तो उस पर Explurger App के द्वारा Traffic भेजकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी कोई वेबसाइट, ब्लॉग नहीं है तो आप बना सकते हैं, उस पर रोजाना कंटेंट डालना है। 

कुछ समय बाद आपको अपने वेबसाइट, ब्लॉग को मोनेटाइज करना है। मोनेटाइज करने के बाद आप अलग अलग माध्यम से Traffic लाकर Blog या Website से पैसे कमा सकते हैं। 

#4. Explurger App पर मिले Rewards को बेचकर

इस एप पर आप जितना ज्यादा टाइम बिताते है, आपको उसके Reward और Points मिलते हैं। क्या आपको पता है आप इन्हें अपने दोस्तों आदि को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आप जब Online Shopping करते हैं तो आप इन Rewards से डिस्काउंट ले सकते हैं, जिससे आपके बहुत से पैसे बच सकते हैं। 

#5. Refer And Earn के द्वारा

अगर आपके Explurger एकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर्स है तो आप किसी पैसे कमाने वाले ऐप या वेबसाइट को रेफर करके बहुत अच्छी कमाई कर सकते है जहाँ आपको प्रतेक रेफरल का 10 से 1500 रूपये तक मिलता है और कुछ रेफरल प्रोग्राम आपको लाइफ टाइम भी पैसे देते है

इसके लिए आपको किसी अच्छे रेफर एंड अर्न ऐप या वेबसाइट को ज्वाइन करना होगा जहाँ आपको एक रेफरल लिंक या रेफरल कोड मिलेगा जिसे आप अपने Explurger App के फॉलोअर्स को शेयर करके रेफरल कमाई कर सकते है

रेफर एंड अर्न करने सभी कंपनियों के अलग – अलग कंडीशन है जिसे आपको पूरा करना होगा जिसमें कुछ रेफरल प्रोग्राम सिर्फ लिंक से ज्वाइन करवाना होता है, कुछ पमेंट भी करवाना होता है जिसमें पेमेट पर 10 से 15% रेफरल कमीशन मिलता है इसलिए कंडीशन पढकर ही लोगो को रेफर करे

#6. Product बेंचकर

प्रोडक्ट सेलिंग भी Explurger App से कमाई का एक बेहतर जरिया है चाहे आप कोई प्रोडक्ट बनाते हो या दूसरे के प्रोडक्ट खरीदकर उसे बेंचते हो दोनो तरह से कमाई कर सकते है क्योकि आपके Explurger एकाउंट पर फॉलोअर्स है तो यह प्रोडक्ट आसानी से से हो जाते है

प्रोडक्ट सेलिंग से आप महीने के लॉखो रूपये कमा सकते है डिपेंड करता है कि कैसा प्रोडक्ट है और कितना सेल होता है और उस पर कितना कमीशन आप कमाते है अगर आपका बनाया प्रोडक्ट है तो ज्यादा पैसा कमा सकते है लेकिन दूसरे के प्रोडक्ट पर 20 से 30% कमाई हो सकती है

ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट सेल करना और उससे ज्यादा पैसा बनाने के लिए एक टारगेटेड फॉलोअर्स चाहिए जिनको आपके प्रोडक्ट 100% विस्वास हो प्रोडक्ट सेलिंग से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आप यह पोस्ट Product Bechkar Paise Kaise Kamaye भी पढ सकते है

#7. सोर्सेस या सर्विस बेंचकर

आज कल बहुत से लोग अलग-अलग सोशल मिडिया पर अपने कोर्सेस या सर्विस बेंचकर महीने के लॉखो रूपये कमाते है क्योकि कोर्सेस बनाने में एक बार का खर्च है लेकिन कमाई आजीवन होती है जब तक कोर्स बिकते है

आपको किसी कार्य की अच्छी जानकारी है तो उस जानकारी को कोर्स के रूप में लांच कर सकते है या उसी कार्य को पैसे लेकर फ्रीलांसिंग के रूप में कर सकते है और इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते है क्योकि सभी कार्य हर किसी नही आता है तो वह दूसरे से वही कार्य पैसे देकर करवाता है

आज कल इंटरनेट पर बहुत से ऐसे कार्य है जिनका आप कोर्स बना सकते है जैसे ब्लॉगिंग, यूट्यूब, सोशल मिडिया के कार्य, ऐप बनाना, गेम बनाना, फोटो बनाना, वीडियो बनाना तमाम तरह के कार्य जिनका कोर्स बन सकता है और इस कोर्स को बेंचकर करोड़ो रूपये कमा सकते है

#8. Explurger App एकाउंट बेंचकर

अगर आपके Explurger App पर लॉखो में फॉलोअर्स है तो आप इस एकाउंट को बेंचकर एक मोटी रकम कमा सकते है एकाउंट बेचने पर कितना पैसा मिलेगा यह टोटल फॉलोअर्स पर डिपेंड करता है जो लॉखो से करोड़ो रूपये हो सकता है

क्योकि आजकल बहुत से लोग सोशल मिडिया से अलग-अलग तरीको से पैसे कमाते है बस उन्हें एक ऐसा सोशल मिडिया चाहिए जहाँ अच्छे खासे फॉलोअर्स हो तो वह ऐसे एकाउंट को खरीदते है और उसे पैसे कमाने या अपने बिजनेस के लिए Use करते है

बस आपको Explurger App पर कुछ अच्छे फॉलोअर्स बनाना है और उसे सेल करके पैसे कमाना है इस तरह तमाम Explurger App पर एकाउंट बना सकते है जब फॉलोअर्स ज्यादा हो जाये तब उसे सेल कर देना है

#9. YouTube पर Traffic भेजकर

आप अपने YouTube Channel, YouTube Video का लिंक Explurger एप पर शेयर करके अपने YouTube Channel को मोनेटाइज कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। 

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

#10. अन्य सोशल मिडिया पर ट्रॉफिक भेजकर

अगर आप दूसरे और भी सोशल मिडिया का Use करते है तो आपके लिए Explurger App काफी बेहतर विकल्प हो सकता है जिसके जरिए आप अपने दूसरे सोशल मिडिया पर User बढा सकते है और वहाँ से ज्यादा कमाई कर सकते है क्योकि सोशल मिडिया 20+ तरीको से पैसे कमाए जाते है

बस आपको Explurger एकाउंट के फॉलोअर्स को अपने दूसरे सोशल पर ले जाना है जिसके लिए आप अपने Explurger एकाउंट पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते है, ब्लॉग पोस्ट शेयर कर सकते है जिससे आपके फॉलोअर्स आपके अन्य सोशल मिडिया पर जा सके और आप ज्यादा कमाई करें

Explurger App Download Kaise Kare? 

Explurger App को डाउनलोड करना बहुत आसान है, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें:

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करना है
  2. अब आप सर्च में जाकर Explurger एप सर्च करें
  3. इसके बाद आपके सामने Explurger का एप आ जाएगा
  4. अब आपको Install वाले बटन पर क्लिक करना है, जिससे एप आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा
  5. कुछ मिनट में एप डाउनलोड हो जाएगा और आप इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Explurger App Par Account Kaise Banaye? 

Explurger App पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है। Explurger App पर Account बनाने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करें:

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Explurger App को Open करें। 
  2. अब आपको Sign Up का एक Option मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है। 
  3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर या इमेल आईडी डालना है और Next पर क्लिक करना है। 
  4. अब आपको अपना Name डालना है और Next पर क्लिक करना है। 
  5. अब आपको 6-15 अक्षर का Password डालना है और Next पर क्लिक करना है। 
  6. अब आपको Date of Birth डालना है, City और Country डालना है और Gender सिलेक्ट करना है और Terms & Conditions को Accept करना है और Next पर क्लिक करना है। 
  7. अब आपने अगर मोबाइल नंबर डाला है तो मोबाइल पर OTP आएगी और उसे डालकर Verify करना है, और अगर आपने इमेल आईडी डाली है तो इमेल आईडी पर OTP आएगी और उसे डालकर Verify करना है
  8. अब आपके सामने Sync my contact का ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है। 
  9. बधाई हो, आपका Explurger App पर Account बनकर तैयार हो चुका है, और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Explurger App Use Kaise Kare? 

Explurger App Use करने के लिए आप इसे प्लेस्टोर द्वारा डाउनलोड करें और इस पर अकाउंट बना ले। इस एप का Use आप बाकि Social Media प्लेटफार्म जैसे कर सकते हैं। 

आप इस एप पर Video, Photo, Feeling, Emotions, Link आदि चीजें शेयर कर सकते हैं। बाकी प्लेटफार्म पर आपको कुछ नहीं दिया जाता है लेकिन Explurger App  Use करने पर आपको बहुत से Rewards मिलते हैं और आप इन Rewards को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। 

यही नहीं, आप इस एप द्वारा affiliate marketing, Brand Promotion, Blog और YouTube पर Traffic भेजकर पैसे कमा सकते हैं। 

Explurger App Safe Or Not? 

बहुत से लोगों का यह सवाल है कि Explurger App Safe Or Not? तो मैं आपको बता दूँ कि Explurger App बहुत Safe है। इस एप का निर्माण सोनू सूद(Bollywood Actor) और उनके दोस्त जितिन भाटिया द्वारा किया गया है। 

इस एप के 50 लाख से अधिक डाउनलोड है और 22 हजार से अधिक लोगों द्वारा इस एप को 4.2 Star Rating प्लेस्टोर पर दी गई है। यह एप बाकि Social Media Apps के जैसा ही है, लेकिन इसे इस्तेमाल करने पर आप पैसे कमा सकते हैं। 

FAQs:

Explurger App से कितना कमा सकते हैं? 

Explurger App पर अगर आप दिन का अच्छा खासा समय दिन का हमारे बताए तरीकों affiliate marketing, brand promotion, Blog, YouTube पर Traffic भेजकर, करते हैं तो आप दिन का आसानी से ₹500 से ₹1000 तक कमा सकते हैं। 

Explurger App के मालिक कौन है? 

Explurger App के मालिक Sonu Sood और जितिन भाटिया जी है।

क्या Explurger App में Investment करनी पड़ती है?

नहीं आपको Explurger App में Investment की कोई जरूरत नही होती है, आप इससे फ्री में पैसे कमा सकते हैं। 

Explurger App बाकि Social Media Platforms से किस प्रकार अलग है? 

Explurger App इस्तेमाल करने पर आपको बहुत से रिवार्ड मिलते हैं, जो अन्य Social Media Platforms पर आपको नही मिलते हैं, लेकिन आप दोनों जगह Photo, Video, Feeling आदि शेयर कर सकते हैं। 

निष्कर्ष – Explurger App से पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों, इस लेख में हमने जाना Explurger App क्या है, यह कैसे काम करता है के बारे में कि कौन-कौन से तरीकों का इस्तेमाल कर Explurger App से कितना पैसे कमा सकते हैं। 

उम्मीद है, कि आपको हमारे द्वारा इस आर्टिकल Explurger App Se Paise Kaise Kamaye? में दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे भी Explurger App का इस्तेमाल करके पैसे कमा सके। 

धन्यवाद, 

जय हिंद, जय भारत।

Hello दोस्तों, मेरा नाम मनोज कुमार है और आपका हमारे ब्लॉग manojkideas.com पर स्वागत है मुझे Blogging में दो सालो का अनुभव, इंटरनेट की अच्छी जानकारी है इस ब्लॉग पर हमने Make Money, Blogging और Technology की सबसे ज्यादा जानकारी शेयर करते है जोकि यह मेरे प्रयोग किये गये तरीके होते है जो मैं सीखता हूँ वही 100% रियल सिखाता हूँ।

Leave a Comment