अगर आप Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye के तरीके जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें हम आपको Mobikwik App क्या है इसे डॉउनलोड करने से लेकर इसमें एकाउंट बनाने और इससे पैसा कमाने की पूरी जानकारी विस्तार से दूंगा
Mobikwik App एक ऑनलाइन पेमेंट App है जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज से लेकर कोई बिल पेमेंट, किसी को पैसे भेजने आदि की सुविधाएं मिलती है जिसमें सभी पमेंट पर कैशबैक मिलता है जिससे आप कुछ पैसे अर्न कर सकते है साथ स्पिन करके पैसे कमाने और भी कई तरह से घर बैठे पैसे कमाने की सुविधा है
यह Mobikwik App पूरी तरह Upi ट्रांजक्शन App है जिसमें आप अपना बैंक एकाउंट Add करके कोई पेमेंट कर सकते है साथ इसमें Wallet की सुविधा है और Atm Card आदि के द्वारा भी आप पेमेंट कर सकते है
तो अगर आप इस Mobikwik App के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूरत पढ़े इसमें आपको Mobikwik App क्या है और Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए की पूरी विस्तार से जानकारी मिल जायेगी तो आइए सबसे पहले Mobikwik App के बारे में जानते है
Mobikwik App Review in Hindi
मुख्य बिंदु | विवरण |
App Name | Mobikwik – UPI, Bills, PayLater |
App Category | पेमेंट ऐप |
App Size | 26 MB |
App Review | 19 लॉख से ज्यादा |
Play Store Ratings | 4.3 (5 Star) |
App Download | 5 करोड़ से ज्यादा |
Download Link | प्लेस्टोर से डॉउनलोड करे |
पैसे कमाने के तरीके | 3 तरीके |
रोज की कमाई | 500 से 1000 रूपये |
Withdrawal | कोई पेमेंट करके Use कर सकते है |
Mobikwik App क्या है?
Mobikwik App एक ऑनलाइन पमेंट App है जिसमें आपको UPI, Net Banking, Atm और Wallet के द्वारा कोई भी पमेंट करने की सुविधा मिलती है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज करने के साथ कोई बिल पेमेंट और मनीट्रांसफर कर सकते है और कैशबैक के जरिये पैसा कमा सकते है

यह Mobikwik App पूरी तरह Paytm, Phone Pe, Google Pay App जैसा है लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी है जिसमें Zip को Activate करके 30 हजार रूपये का तुरंत कैश पा सकते है वो भी 0 ब्याज दर पर जो एक तरह अच्छी सुविधा है उन लोगो के लिए जिनको कुछ पैसो की तुरंत जरूरत हो

साथ ही इस App से आप सभी तरह के ट्रांजक्शन पर कैशबैक पाने के साथ स्पिन करके ऑनलाइन पैसे कमाने, सुपर कैश कमाने जैसी सुविधा भी है जिससे आप अपना पॉकेट खर्च निकाल सकते है या फिर ट्रांजक्शन करके कुछ पैसा बचा सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको नीचे दी जायेगी
रियल फ्री में पैसे कमाने वाला ऐप डॉउनलोड करे
Mobikwik App Download कैसे करे?
Mobikwik App को Download करना बहुत ही आसान है इस App को आप Play Store से डायरेक्ट डॉउनलोड कर सकते है और इसमें एकाउंट बनाकर इससे पैसा कमा सकते है

चलिए जानते है Mobikwik App डॉउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले अपना Play Store Open करे
- अब सर्चबार में Mobikwik App लिखकर सर्चे करे
- अब आपके सामने यह Mobikwik App दिखाई देगी
- अब Install के ऑप्शन पर कि्लक करे
- जिससे यह Mobikwik App डॉउनलोड होना शुरू हो जायेगा और कुछ ही समय में यह डॉउनलोड होकर आपके मोबाइल में Install भी हो जायेगा
तो इस तरह आप Mobikwik App को डॉउनलोड कर सकते है लेकिन अगर आप Mobikwik App को डॉउनलोड करने का कुछ कैशबैक पाना चाहते है तो इस App को मेरे रेफरल लिंक से डॉउनलोड करे इससे आपको 25 रूपये मिलेगा
Mobikwik App में Account कैसे बनाये?
Mobikwik App में एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको मोबाइल नंबर, Email Id, Bank Account, Atm Card की जरूरत होगी तो आइए जानते है कि आप Mobikwik App में एकाउंट कैसे बना सकते है
Step 1. सबसे पहले आपको प्लेस्टोर या मेरे रेफरल लिंक से Mobikwik App को डॉउनलोड करके ओपन करना है जहाँ आपको कुछ इस तरह का ऑप्शन देखने के मिलेगा

Step 2 . अब आपको ऊपर Login/Sign Up के ऑप्शन पर कि्लक करना है जैसे ऊपर चित्र में देख पा रहे है
Step 3. जब आप इस Login/Sign Up के ऑप्शन पर कि्लक करते है आपके सामने मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन दिखाई देता है तो यहाँ पर मोबाइल नंबर डाले और “Send Otp” के ऑप्शन पर कि्लक करे

Step 4. अब अगले स्टेप पर आपको Otp वेरिफाई करना है जो ऑटोमेटिक रूप से हो जायेगा और आपका Mobikwik App पर एकाउंट बन जायेगा और आप इस App में लॉगइन भी हो जायेगे
Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye
Mobikwik App पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें कोई पेमेंट (Mobile Recharge, Bill Pay, Money Transfer, Add Money) करके पैसे कमाने, रेफरल करके पैसे कमाने, Spin करके पैसे कमाने आदि तरीको से आप Mobikwik App में पैसा कमा सकते है और इस पैसे को अपने बैंक में Withdraw भी कर सकते है
तो चलिए जानते है कि आप Mobikwik App में इन तरीको को कैसे Use कर सकते है और इन तरीको से कितना पैसा कमा सकते है
1. कोई पेमेंट करके Mobikwik App से पैसे कमाए
जैसा कि मैने आपको पहले ही बताया है कि Mobikwik App पूरी तरह एक पेमेंट App है जिससे आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है जिसके लिए आपको अपना बैंक एकाउंट Mobikwik App में Add करके Upi के जरिए पेमेंट करना है जिसके लिए आपको कैशबैक पैसे मिलते है
यहाँ सभी मेपेंट के लिए आपको अलग – अलग कैशबैक मिलेगा जिसमें 10 रूपये से लेकर 50 रूपये एक पेमेंट पर मिल सकता है जिसके आपको कोई पमेंट करने से पहले Mobikwik App के ऑफर्स को चेंक करना होगा और उसकी सर्त अनुसार पेमेंट करना है तभी आपको कैश बैक प्राप्त होगा
तो चलिए जानते है कि आप कौन – कौन से पेमेंट करके Mobikwik App से पैसा कमा सकते है
- Mobile Recharge करके
- Money Transfer के द्वारा
- गैंस, पानी, बिजली आदि का बिल पेय करके
- रेलवे, हवाई जहाज का टिकट बुक करके
- Mobikwik App में Add Money करके
- अन्य पेमेंट करके भी पैसा अर्न कर सकते है
2. स्पिन करके Mobikwik App से पैसे कमाए
Mobikwik App में आपको स्पिन करके भी पैसे कमाने का विकल्प मिलता है जिसके लिए आपको ऊपर ऑफर्स के ऑप्शन पर कि्लक करना है जिसके बाद आपके सामने एक चक्र दिखाई देगा जिसको घुमाने पर आपको पैसे मिलते है

इसमें आपको कितना पैसा मिलेगा वो इस चक्र में दिया गया है यह चक्र घुमाने पर जहाँ रूकेगा वह इनाम आपको मिलता है जिसमें Earphones, Voucher, Cashback, Oops और 10 का सुपर कैश है जो आप स्पिन करके जीत सकते है
3. रेफर करके Mobikwik App से पैसे कमाए
Mobikwik App का रेफरल प्रोग्राम काफी बेहतर है जिसमें आपको एक रेफरल का 75 रूपये मिलता है इस तरह आप Mobikwik App को अनलिमिटेड रेफरल करके अनलिमिटेड पैसा भी कमा सकते है

इसके लिए आपको Mobikwik App पर एकाउंट बनाकर इसमें KYC पूरा करना है फिर Refer And Earn के ऑप्शन पर जाकर अपना रेफरल लिंक लेकर इसे ज्यादा से ज्यादा लोग को शेयर करना है और लोगो को अपने रेफरल लिंक Mobikwik App ज्वाइन करवाना है
यहाँ जो कोई आपके रेफरल लिंक से Mobikwik App को डॉउनलोड करके एकाउंट बनायेगा तो उसको भी 25 रूपये मिलेगा और आपको 75 रूपये मिलेगा जिसका आप Use करके Mobikwik App से अच्छा पैसा घर बैठे कमा सकते है
निष्कर्ष – Mobikwik App से पैसे कैसे कमाए
इस तरह आप Mobikwik App के बारे में बेहतर समझ चुके होगे कि Mobikwik App क्या है इसे डॉउनलोड कैसे करें और इसमें एकाउंट कैसे बनाए और Mobikwik App Se Paise Kaise Kamaye की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी
उमीद करता हूँ ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी जिसमें आपको Mobikwik App से पैसा कमाने की पूरी जानकारी मिली होगी यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट में लिखिए और इस पोस्ट को ज्यादा लोगो तक शेयर करे ताकि और भी लोग इस पोस्ट को पढ़ सके धन्यवाद
FAQs –
Q. क्या हम मोबिक्विक ऐप पर पैसा कमा सकते हैं?
Ans – जी हाँ आप Mobikwik App पर पैसे कमा सकते है जिसका पूरा तरीका इस पोस्ट में दिया गया है
Q. Mobikwik App कैसे यूज़ करे और पैसे कैसे कमाए?
Ans – Mobikwik को Use करने और पैसे कमाने के लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढना चाहिए जिसमें पूरा प्रोसेस बताया गया है